एयरटेल नंबर की जानकारी में आज हम बात करने वाले हैं Airtel call forwarding के बारे में Airtel Call Forward क्या है एयरटेल कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कैसे किया जाता है। यदि आप अपने हैंडसेट में एयरटेल नंबर का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए आपको call forwarding के बारे में पता होना चाहिए।
यदि आप एयरटेल सिम कार्ड का इस्तेमाल करते है। अगर आप अपनी एयरटेल की सिम की कॉल फॉरवर्डिंग करना करना चाहते है, यानी की कॉल किसी और नंबर पर फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
आइए जानते हैं दो तरीके हैं सेटिंग में जाकर आप कर सकते हैं सभी फोन में अलग-अलग होती है मैं आपको बताऊंगा किसी भी फोन में किसी भी कंपनी के फोन में Airtel call Forwarding कैसे कर सकते है।
- CBC Test क्या है कैसे किया जाता है
- एयरटेल नंबर किसके नाम पर है कैसे पता करें
- यूट्यूब से पैसा कमाने के 5 टिप्स, सफल यूट्यूबर कैसे बने
Airtel call दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कैसे करें
जैसा कि हमने ऊपर बताया Airtel Call Forward करने के दो तरीके हैं आप अपनी एयरटेल नंबर पर फॉरवर्डिंग लगाने के दो तरीके हैं पहला तरीका है Airtel Call Forward Settings में जाकर कॉल फॉरवर्ड करना है दूसरा तरीका है यूएसएसडी कोड के माध्यम से एयरटेल कॉल फॉरवर्ड करना तो हम दोनों माध्यम जानेंगे स्टेप बाय स्टेप कैसे कॉल को फॉरवर्ड करते हैं।
Airtel call forward क्या है
हमने अपनी पिछली जानकारी बताएं कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है यदि आपने उस जानकारी को पढ़ लिया है तो आपको पता हो गया होगा कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है। लेकिन इस सरकारी में हम Airtel Call Forward के बारे में जानकारी इसका यही मतलब होता है कि अपने कॉल को किसी अन्य नंबर पर डाइवर्ट करना बेसिकली जब हमारे पास कई सींग होते हैं लेकिन हम सभी सिम का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो हम एयरटेल कॉल फॉरवर्डिंग करते हैं।
यदि आपका एयरटेल सिम है और उस सिम में आप चाहते हैं जो भी कॉल आए वह किसी अन्य सिम क्या आपकी दूसरे सिम पर आए यदि आप चाहते हैं कोई आपके उस सिम पर कॉल करें लेकिन वह कॉल डायवर्ट होकर आपके दूसरे नंबर पर आ जाए इसे ही कॉल फॉरवर्डिंग कहते हैं। Airtel Call Forward कैसे करते हैं चलिए इसके बारे में जानते हैं।
Airtel call Forward कैसे करें
हम इस तारीख में जानेंगे मोबाइल की सेटिंग के माध्यम से Airtel Call Forward कैसे किया जाता है तो यदि आपके पास जिओ सिम है।
1.Mobile call dialler App में जाए
अपनी Call Dialler App में जाएं, अब सभी स्मार्टफोन में गूगल डायलर एप आता है तो सभी स्मार्टफोन की सेटिंग सामान्य होगी जो मैं आपको यहां पर बताने वाला हूं।
2.Call Setting पर क्लिक करें
कॉल डायलर एप में आपको ऊपर 3 डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करके ठीक है Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3.Calling Account के ऑप्शन पर जाए
जैसे ही आप सेटिंग के अवसर पर क्लिक करते हैं उसके बाद कई ऑप्शन आपको मिलते हैं एक Calling Account का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है।
4.Carrier call Setting में जाए
कॉलिंग अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया ऑप्शन आ जाएगा नीचे दिए गए Carrier call setting का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5.Call Forwarding में जाए
जैसे ही आप कैरियर कॉल सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको Call Forwarding का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक कर देना है।
6.Call forward Option (Video or Voice) चुने
उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन मिलता है वॉइस कॉल फॉरवर्ड और वीडियो कॉल करो यदि या वॉइस कॉल फॉरवर्ड करते हैं करना चाहते हैं तो Voice call Forwarding हो जाए और कर दिया वीडियो कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो Video call forwarding पर जाएं।
7.All Call Forwarding option
कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कॉल फॉरवर्ड करने के सभी ऑप्शन दिखाई देंगे जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।
चलिए अब चार कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन के बारे में जान लेते हैं।
- Allways Forward– अगर आप अपने Number पर आने वाले सभी Calls को अपने दूसरे Number पर transfer करना चाहते है तो आपको Always Forword के Option को Choose करना है।
- When Busy– अगर आप चाहते है जब आप Busy हो तो आपके Number पर वाले Calls दूसरे Number पर Divert हो जाए तो आपको When Busy यानी कि 2nd Option Choose करना है। जिसके बाद यदि कोई आपके नंबर पर कॉल करता है और आप कहीं बिजी होते हैं तो वह काल दूसरे नंबर पर ड्राइव हो जाएगा।
- When Unanswered– कभी कभी ऐसा होता है होता है कि हम किसी Number पर Call करते है जिससे हमें कोई Answer नही मिलता, Call Automatically Disconnect हो जाता है तो इस स्थिति में यदि आप चाहते है आपके Number पर कोई Call करें और कोई आंसर न मिले और तब आपकी कॉल आपके दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाए तो उसके लिए आप When Unanswered ऑप्शन से कॉल फॉरवर्ड लगाएं।
- When Unreachable– कभी कभी ऐसा होता है हमारे Mobile Number पर Network नही होता जिससे जो भी Call करता है Unrechable बताता है। तो ऐसी प्रस्तिथ में आपकी Call दूसरे Number पर Transfer करने के लिए When Unreachable Option Select करने पर यदि कोई आपके नंबर पर कॉल करता है और आपके नंबर में नेटवर्क नहीं रहेगा तो आपका कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगा।
इस तरह से आप अपने जिओ कॉल फॉरवर्ड के आसन को चुन सकते हैं जब भी आप कोई भी ऑप्शन चुनते हैं तो उसमें बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है।
8.Save Call Forwarding
नंबर डालने के बाद ऊपर दिए गए ✓ के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका कॉल दिए गए नंबर पर डाइवर्ट होने लगेगा।
तो इस तरह से आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग कर सकते हैं। क्या करता हूं कि आपको जानकारी समझ में आ गई हो चलिए अब हम आगे कोड के माध्यम से Airtel Call Forward करने के बारे में जानते हैं।
- Retailer Jio Pos lite से पैसा कैसे कमाए
- Jio Number Call Details कैसे निकाले किसी भी जिओ सिम कॉल हिस्ट्री निकालें
- Jio Payments Bank Open कैसे करें
- Online Jio Sim Recharge कैसे करते है ?
- एयरटेल से VI में पोर्ट कैसे करे (Port Airtel To VI)
- Amazon Free Prime Membership Kaise Le Airtel User ?
- एयरटेल नंबर किसके नाम पर है कैसे पता करें
Airtel call Forwording USSD Code (कोड के माध्यम से जिओ कॉल फॉरवर्ड कैसे करें)
चलिए अब जान लेते हैं Ussd Code द्वारा एयरटेल कॉल फॉरवर्ड कैसे करते हैं। यदि आप सेटिंग के माध्यम से Airtel Call Forward नहीं कर पा रहे हैं तो मैं आपको या नहीं चेक एयरटेल कॉल फॉरवर्ड करने के code के बारे में बताऊंगा कुछ ऐसे कोट हैं जिन्हें आप डायल करके एयरटेल कॉल फॉरवर्ड लगा सकते हैं।
Airtel Call Forward Code के माध्यम से लगाने के लिए सबसे पहले फोन डायलर एप ओपन करना है। अब आपको नीचे दिए गए कोड में से जिस ऑप्शन के लिए कॉल फॉरवर्ड लगाना चाहते हैं उस कोड को इंटर करके एयरटेल नंबर से डायल कर देना है।
Activate Airtel Call Forwarding
एयरटेल में कॉल फॉरवर्डिंग सेवा शुरू करने के लिए पहले उसे एक्टिवेट करना होता है एयरटेल कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए यूएसएसडी कोड को डायल करना है।
Airtel Call Forwarding Active code– **002*<Mobile number>#
- Allways Forward– अगर आप अपने Number पर आने वाले All Calls को अपने दूसरे Number पर transfer करना चाहते है तो आपको **21*<Mobile Number> Code Dial करना है।
- When Busy– अगर आप चाहते है जब आप Busy हो तो आपके Number पर वाले Calls दूसरे Number पर Divert हो जाए तो आपको **67*<Mobile Number> Code Dial करना है
- When Unanswered– कभी कभी ऐसा होता है होता है कि हम किसी Number पर Call करते है जिससे हमें कोई Answer नही मिलता, Call Automatically Disconnect हो जाता है तो इस स्थिति में यदि आप चाहते है आपके Number पर कोई Call करें और कोई आंसर न मिले और तब आपकी कॉल आपके दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाए तो उसके लिए आप **61*<Mobile Number> Code Dial करना है।
- When Unreachable– कभी कभी ऐसा होता है हमारे Mobile Number पर Network नही होता जिससे जो भी Call करता है Unrechable बताता है। तो ऐसी प्रस्तिथ में आपकी Call दूसरे Number पर Transfer करने के लिए **62*<Mobile Number> Code Dial करना है।
आज की जानकारी में हमने एयरटेल कॉल फॉरवर्ड करने के दो माध्यम के बारे में जाना सेटिंग के माध्यम से Airtel Call Forward कैसे करते हैं USSD Code के माध्यम से एयरटेल कॉल फॉरवर्ड कैसे करते हैं आशा करता हूं कि आपको हमारी यह जानकारी समझ में आ गई होगी यदि आपको हमारे इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
Second process me humne dekha hai ki call forwarding kr k display k top pe ya home screen pe samne hi call forwarding ka logo dikhne lgta hai a na dikhayi de iske liye kya kre ya yu khe ki jis kisi ki call forwarding krni hai usko pta na chale agar home screen pe aayega aise to pta hi chal jayega na