Airtel Number किसके नाम पर है कैसे पता करें

आपका Airtel Number किसके नाम पर है कैसे पता करें जी हां यदि आपको नहीं पता आपका एयरटेल नंबर किसके नाम पर है तो आज की जानकारी में हम बताने वाले हैं आपको आसान तरीका जिसके माध्यम से आप जान सकते हैं जो आप Airtel Number चला रहे हैं वह किसके आधार से रजिस्टर है। दोस्तों यदि आप कोई नंबर चला रहे हैं तो उसके मालिक का नाम जरूर पता होना चाहिए।

एयरटेल-नंबर-किसके-नाम-पर-है-कैसे-पता-करें

आपका Airtel Number किसके नाम पर है यह जानना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि आपका एयरटेल नंबर किसी कारणवश बंद हो जाता है या चोरी हो जाता है तो यदि उस Airtel Number पर आपका आधार कार्ड लिंक रहेगा तो आप आसानी से उसे एयरटेल स्टोर पर जाकर दूसरा सिम प्राप्त कर पाएंगे लेकिन यदि आपका Airtel Number आपके आधार से रिश्ते नहीं रहेगा तो उसे दोबारा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि आजकल बिना ग्रुप के कोई सिम चालू नहीं हो पाएगा।

यदि आप एयरटेल कस्टमर केयर पर कॉल करके पूछना चाहेंगे तो वहां से भी आपको पता नहीं चलेगा कि यह एयरटेल नंबर किसके नाम पर है। तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है यदि आपके पास आपका Airtel Number है तो आप उसे उसके बारे में पूरी जानकारी निकाल सकते हैं चलिए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

मेरा Airtel Number किसके नाम पर है किस आधार से रजिस्टर है कैसे जाने

यदि आपके पास सिम है तो भाग किसी के भी सिम के बारे में पूरी जानकारी आसानी से निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास उस सिम कार्ड होना चाहिए क्योंकि ओटीपी वेरीफिकेशन होता है बिना ओटीपी वेरिफिकेशन के आप उस सिम के बारे में कोई भी जानकारी नहीं प्राप्त कर पाएंगे

1.एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड कर ले

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Airtel Thanks App सर्च करके उसे डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड हो जाने के बाद उसे ओपन करें और लेट्स गो ऊपर क्लिक करें एयरटेल थैंक्स एप कुछ परमिशन मांगेगा, परमिशन को अलग कर देना है।

2.एयरटेल नंबर डालकर ओटीपी भेजें

जब आपका एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड हो जाए उसमें अपना एयरटेल नंबर डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें।

3.एयरटेल नंबर ओटीपी वेरीफाई करें

अब आपके एयरटेल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर वेरीफाई कर लेना है।

4.More ऑप्शन पर जाएं

जब भी उठ भी वेरीफाई हो जाता है आपके सामने एयरटेल का होम पेज आ जाता है नीचे दाहिने साइड में आपको More बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।

5.सबसे ऊपर Airtel Number किसके नाम पर है देख सकते हैं

जैसे ही आप मोर वाले ऑप्शन पर जाते हैं सबसे ऊपर आपको Airtel Number किसके नाम पर है देख पाएंगे और उसके नीचे बहुत सारे ऑप्शन देख रहेंगे।

आशा करता हूं कि आपको हमारी यह जानकारी समझ में आ गई हो दोस्तों या प्रक्रिया बहुत ही आसान है आपको अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स एप जो कि एयरटेल की ऑफिशियल एप्लीकेशन है। जिसके दो ना रिचार्ज बिल पे एयरटेल मनी एयरटेल पेमेंट बैंक का भी ऑप्शन दिया रहता है सभी एयरटेल यूजर को एक बार My Airtel, Airtel Thanks App जरूर डाउनलोड करके देखना चाहिए जिसमें आपके Airtel Number की पूरी डिटेल जानकारी मिल जाएगी एयरटेल में कौन सा प्लान एक्टिव है ए भी देख सकते हैं। एयरटेल में आप का प्लान कब खत्म होगा यह भी देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment