WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Airtel To VI Port- एयरटेल से वीआई में पोर्ट कैसे करें?

इस जानकारी में हम आपको बताएंगे Airtel To VI में पोर्ट कैसे करें, जैसा कि सभी टेलीकॉम कंपनियां अपना रिचार्ज प्लान कीमत को बढ़ा दिया है। और अब यदि आपको Airtel to VI में पोर्ट करना है। तो उसके लिए क्या क्या होना चाहिए कौन सा प्लान चाहिए पोर्ट कैसे किया जाता है पूरी जानकारी हम आपको बताएंगे।

पहले यदि आपके सिम में बैलेंस होता था तो आप एसएमएस करके UPC Code ले पाते थे लेकिन अब यदि आपके पास अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान है और मैसेज प्लान है तभी आप एसएमएस करके यूपीसी कोड को मंगा पाएंगे।

Airtel-to-vi-में-पोर्ट-कैसे-करें.

यदि आप Airtel to VI में जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड है तो इसमें आपको अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान कराना होगा जिससे एसएमएस सेंड हो जाए तभी आपका सिम पोर्ट हो पाएगा तो सबसे सस्ता एसएमएस अनलिमिटेड प्लान है ₹155 का जिसमें आपको 300 sms मिलेगा और यदि आपके एयरटेल नंबर में 155 या उससे ऊपर का रिचार्ज प्लान रहेगा तभी आप पोर्ट का मैसेज भेज पाएंगे।

यदि रिचार्ज प्लान है तो आपको एस एम एस में कैपिटल पोर्ट लिखकर भेजना होता है। जिससे यूपीसी कोड आता है उस यूपीसी कोर्ट के माध्यम से आप VI में आसानी से जा सकते हैं।

अपने नजदीकी सिम कार्ड स्टोर पर जाएंगे यूपीसी कोड को दिखाएंगे उसके बाद आपको एक VI का सिम कार्ड मिल जाता है इसके बाद आपका एयरटेल सिम पुराना वाला 10 दिन तक चालू रहेगा उसके बाद जैसे ही वह बंद होगा आपका VI वाला सिम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा उसके लिए आपको वेरीफाई करना होता है। Vi में 59059 पर कॉल करके आप नंबर को वेरीफाई कर लेना है।

Airtel To VI में Port करने से पहले जरूरी बातें

  • आपका एयरटेल नंबर 3 महीने यानी कि 90 दिन पुराना होना चाहिए तभी बीएसएनएल में पोर्ट कर पाएंगे।
  • आपके एयरटेल नंबर पर फ्री रिचार्ज प्लान होना चाहिए जिससे एसएमएस सेंड हो सके।
  • Airtel Number Port करने के लिए आपको जो आईडी प्रूफ एयरटेल में लगी हुई थी वही आपको बीएसएनल में भी लगेगी पोर्ट करने के लिए।
  • कुछ ऑफर के तहत पोर्ट करने की प्रक्रिया यानी कि, VI में यदि आ कोई ऑफर है तो पोर्ट करने की प्रक्रिया फ्री में हो सकती है नही तो इसके लिए चार्ज भी लगता है।

Airtel To VI में पोर्ट करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

यदि आप Airtel To VI में पोर्ट कर रहे हैं तो आपको जो एयरटेल में प्रूफ लगाया है। वही आपको VI में भी देना होगा और आप प्रूफ के आधार पर वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड, पहचान पत्र और पासपोर्ट के आधार पर सिम ले सकते हैं।

Airtel Number VI में Port कैसे करें

Airtel To VI में जाने के लिए सबसे पहले आपके पास एसएमएस रिचार्ज प्लान होना चाहिए जरूरी है। एयरटेल में सबसे कम में एसएमएस रिचार्ज प्लान है ₹155 का यदि आपके नंबर पर रिचार्ज है, तो कोई बात नहीं यदि नहीं है तो करा ले।

  • सबसे पहले आपको मैसेज ऐप में जाना है और कैपिटल लेटर में पोर्ट लिखकर स्पेस देकर मोबाइल नंबर लिखना। है। (PORT <your mobile number) अब इस मैसेज को 1900 पर सेंड कर देना है। मैसेज सक्सेसफुली सेंड हो जाने के बाद कुछ समय बाद आपके नंबर पर यूपीसी कोड एसएमएस द्वारा प्राप्त होता है।
  • यही यूपीसी कोड आपका पोर्ट नंबर है। इसी कोड नंबर को लेकर आप अपने एयरटेल सिम को किसी भी कंपनी bsnl,वीआई और जिओ में पोर्ट करा सकते हैं।
  • अब आपको यही पोर्ट नंबर ले जाकर अपने नजदीकी VI स्टोर पर जाना है जहां पर आप को VI की सिम मिल जाए
  • ध्यान देना है आपको अपना आधार कार्ड की ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर जाना है।
  • vi स्टोर में आपको यूपीसी कोड देना है और वहां पर आपको आधार वेरिफिकेशन किया जाएगा उसके बाद vi द्वारा सिम दे दिया जाएगा।
  • अब लास्ट स्टेप होता है सिम वेरीफाई करने का जब भी आपका बीएसएनल एक्टिव करने के लिए वेरीफाई करना होता है। Vi नंबर में नेटवर्क आ जाए तो आपको 59059 पर कॉल करके अपने नंबर को टेलीवेरीफाई करना है।
  • वेरीफाई करने के लिए आपको अपना डिटेल बताना होगा जो डिटेल आपकी आधार में है वही डिटेल आपसे पूछा जाएगा पूछने पर अपना सहित डिटेल बताने पर आपका सिम एक्टिवेट हो जाता है।

एयरटेल नंबर पोर्ट करने के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कौन सा है।

यदि आप अपने एयरटेल नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है ₹155 का इसमें आपको 300 एसएमएस मिल जाता है और यह प्लान कराने के बाद आप पोर्ट मैसेज भेज सकते हैं।

Airtel To Vi पोर्ट करने के बाद क्या करें।

एयरटेल से vi में पोर्ट हो जाने के बाद आपको अपना नंबर एक्टिव करना होता है एक्टिव करने के लिए आपको 59059 पर कॉल करके टेलीवेरीफाई करके एक्टिव कर लेना है।

Airtel To VI पोर्ट करने के लिए कितना पैसा लगता है।

यदि VI में Free Port offer है तो आपको कोई पैसा नहीं देना होता है यदि ऑफर नहीं है तो आपको सिम का चार्ज देना पड़ेगा। एयरटेल से vi में पोर्ट करने के लिए आपको ₹20 से ₹100 देना पड़ सकता है।

Airtel UPC code Expired हो जाने के बाद क्या करें

यदि आपने पोर्ट वाला एसएमएस भेजा और यू पी सी कोड मैसेज द्वारा प्राप्त हुआ और आपने समय से पहले अपना सिम पोर्ट नहीं करा पाए तो आपका यूपीसी कोड एस्पायर हो जाता है जिसके बाद आप फिर से पोर्ट मैसेज कर यूपीसी कोड को मंगाना पड़ता है

यूपीसी कोड कितने दिन में एक्सपायर होता है

Airtel sim UPC code 7 से 10 दिन के अंदर में एक्सपायर हो जाता है।

Vi और एयरटेल कस्टमर केयर नंबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment