Axis Debit Card Pin कैसे बनाये- आज की इस जानकारी में हम बात करने वाले हैं, एक्सिस यानी कि Axis Bank ATM Pin Generate करने के बारे में एटीएम पिन कैसे बनाते है। यदि आपने हाल ही में अपना नया एटीएम प्राप्त किया हैं तो उसमें आपको सबसे पहले पिन बनाना होता है।
किसी भी बैंक की एटीएम कार्ड को इस्तेमाल करने से पहले उसमें आपको पिन यानी कि पासवर्ड बनाना जरूरी है। Axis Debit card pin कैसे बनाया जाता है। इस जानकारी में हम इसके बारे में पूरी तरह से जानेंगे। वह कौन कौन से तरीके हैं, जिनके माध्यम से हम Axis bank का एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।
तो दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है। Axis debit card pin Generate करने के बारे में, इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे axis Debit Card Pin बनाने के चार आसान तरीकों के बारे में, जब आप एक्सिस बैंक में अपना नया अकाउंट खोल बातें हैं या फिर आपका डेबिट कार्ड एक्सपायर हो जाता है तो दोबारा अप्लाई करने पर पोस्ट द्वारा आपके पास नया एटीएम कार्ड यानी कि डेबिट कार्ड आता है।
तो आपको सबसे पहले डेबिट कार्ड का पिन बनाना होता है, क्योंकि बिना पिन बनाएं आप एक्सिस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। तो आप निश्चिंत रहें इस जानकारी में हम axis debit card pin बनाने के सभी महत्वपूर्ण तथ्य के बारे में जानेंगे।
For You-
- Paytm से Bank में paisa transfer कैसे किया जाता है
- Aadhaar card में Name,Address, Mobile no, Gender, DOB update कैसे करें ?
- Bhim app क्या है,Bhim app उपयोग कैसे करें ?
एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाए (How to Generate Axis debit card Pin) ?
पहले जब नया डेबिट कार्ड आता था तो उसके साथ Auto-generated Debit Card Pin भी आता था। लेकिन यह तरीका सही नही था। तो RBI यानी की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस सुविधा को बंद करवा दिया। अब कस्टमर को खुद से अपने डेबिट कार्ड का पिन बनाना होता है। यह प्रक्रिया आपको सभी नए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर करना होगा। डेबिट कार्ड के ना होने से आप मोबाइल बैंकिंग नहीं कर सकते है। क्योंकि किसी भी UPI App में Pin बनाने के लिये डेबिट कार्ड डिटेल्स की आवश्यकता होती है।
एक्सिस डेबिट कार्ड पिन क्या है What is Axis Debit Card PIN?
एक्सिस डेबिट कार्ड पिन बनाने से पहले हमें पता होना चाहिए डेबिट कार्ड पिन क्या होता है, इसका इस्तेमाल कब और क्यों किया जाता है। Axis debit Card Pin एक तरह का पासवर्ड कोड होता है जो आपके डेबिट कार्ड द्वारा पैसे निकालने पर पिन या पासवर्ड में डालना होता है। आप बिना डेबिट कार्ड पिन इंटर किए एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकते हैं। इसके लिए सभी बैंक द्वारा डेबिट कार्ड पर एक पिन यानी कि पासवर्ड बनाने की अनुमति देता है, जिसका इस्तेमाल करके किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं।
4 तरह से Axis Debit Card pin बना सकते है।
- Using Axis ATM
- Through Mobile Banking
- Through IVRS (Toll-free Number)
- Through Internet Banking
ATM Machine के माध्यम से Axis Debit Card Pin कैसे बनाते है।
यह सबसे और अच्छा और आसान तरीका है। Axis ATM PIN बनाने का, इस माध्यम से पिन बनाने के लिए आपको अपने पास बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर का होना जरूरी है। उसे आप अपने साथ एटीएम मशीन केंद्र तक लेकर अवश्य जाएं।
इसके लिए सबसे पहले आपको नजदीकी Axis ATM Center के पास जाना है और उसमें नया एटीएम कार्ड पिन जनरेट करने की प्रक्रिया के माध्यम से Axis Debit Card Pin Generate करना है।
Step.1 सबसे पहले आपको एटीएम मशीन में अपना एक्सिस डेबिट कार्ड स्वाइप करना है।
Step.2 Please Select Language– इसके बाद भाषा को सुनना है।
Step.3 Select Service– यहां पर आपको जो भी सेवाएं चाहिए उसे सिलेक्ट करना है जैसे हमें नया पिन सेट करना है, तो हम Set a New Pin के बटन पर क्लिक करेंगे।
Step.4 Enter Register Mobile Number– अब आपके सामने ही नया स्क्रीन आ जाएगा जहां पर आप को बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर को डालना होता है। मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे दिए गए Yes बटन पर क्लिक कर लेना है।
Step.5 Enter Your Date of birth- उसके बाद आपके आपका जो भी जन्मतिथी है उसे डाले और Yes बटन पर क्लिक कर दे।
Step.6 Enter Passcode– जन्मतिथि डालने के बाद बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी यानी कि वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होता है। जिसके बाद आपके सामने एटीएम मशीन स्क्रीन पर पासपोर्ट मांगा जाएगा आपको वही पासकोड इंटर करके Yes बटन पर क्लिक कर देना है।
Step.7 Enter New Pin– पासपोर्ट डालने के बाद अब आपको पिन बनाने का ऑप्शन मिल जाता है यहां पर अपना नया जो भी पिन बनाना चाहते हैं उसे एंटर करें।
Step.8 Please Re-Enter Your New Pin– जिसके बाद पिन को कंफर्म करने के लिए दोबारा नया पिन डालकर कंफर्म करना है।
Step.9 जिसके बाद आपने Axis Debit Card Pin बना लिया है, सक्सेसफुली मैसेज आ जाएगा।
तो इस तरह से आप एटीएम मशीन के माध्यम से Axis Debit Card Pin आसानी से बना सकते हैं। यदि आप अन्य माध्यम से एटीएम पिन बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए हमने आगे भी कई तरीके बताए हैं। उसे देख सकते हैं और एटीएम कार्ड पिन बना सकते हैं।
Axis Mobile App के द्वारा Axis Debit Card Pin Generate कैसे करें।
एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं यह बहुत ही अच्छा तरीका है। क्योंकि इस तरीके से आप घर बैठे आसानी से एक्सिस बैंक अकाउंट को पूरी तरह से मैनेज कर सकते हैं, और क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पिन जनरेट और रीसेट कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं, एक्सिस मोबाइल ऐप द्वारा डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाये
Step.1 Login Axis Mobile app- सबसे पहले एक्सिस मोबाइल ऐप में लॉगिन होना है।
Step.2 Service & Support– लॉगिन हो जाने के बाद आपको भाई साइड में तीन लाइन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है जिसके बाद आप Service & Support और का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करते हैं।
Step.3 Debit card Set/Reset pin– ऑप्शन के अंदर आपको Debit Card Pin Set/Reset का एक ऑप्शन होता है उस पर क्लिक करना है।
Step.4 Select Debit card– उसके बाद डेबिट कार्ड नंबर सामने दिखाई देगा यहां से आपको अपना डेबिट कार्ड सिलेक्ट करना है। यदि आपके पास एक से अधिक डेबिट कार्ड है तो यहां पर जिस डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना है, उसे सिलेक्ट करके Set Pin पर क्लिक कर देना है।
- Step.5 Enter your Pin– जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं अब आपके सामने पिन सेट करने का ऑप्शन आ जाता है। जहां पर आपको अपना नया पिन डालना है और दूसरे वाले ऑप्शन में भी वही पिन कंफर्म करके डालना है। जिसके पास नीचे दिए गए कांटी नहीं हो आप सर पर क्लिक कर देना है।
- Step.6 Enter OTP and mPIN– कंटिन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपने एक्सिस बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को डालकर सबमिट करना है और अपने मोबाइल एप का mPIN डालना है।
इस तरह से आप एक्सिस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके अपने Axis Debit Card Pin Generate कर लिया है। आगे हम इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के बारे में जानेंगे।
- SBI Debit Card PIN Generate- स्टेट बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये (4 तरीके) ?
- Axis Bank Credit Card Bill Pay कैसे करें ?
- Axis Mobile App Active (Register) और Manage कैसे करें ?
- Axis Bank Credit Card Pin Generate कैसे करें
Toll-free Number (IVRS) द्वारा Axis Debit Card Pin बनाऐ।
फोन बैंकिंग के माध्यम से एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन को बनाने के लिए आप 2 स्टेप को फॉलो करना होगा पहले तो आपको पासपोर्ट आईवीआरएस के माध्यम से Passcode बनाना है। उसके बाद उस पासकोड की मदद से अपना पिन जनरेट करना है तो चलिए यह प्रोसेस कैसे करते हैं स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
Step.1
- सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक्सिस द्वारा मुहैया कराए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है।
- एक्सिस डेबिट कार्ड पिन बनाने का टोल फ्री नंबर 1860-419-5555/1860-500-5555 है। आप इनमें से किसी एक नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
- कॉल करने के बाद अपने भाषा को चुनना है भाषा चुन लेने के बाद आपको बैंकिंग अकाउंट ऑप्शन के ऑप्शन नंबर 1 को चुन लेना है।
- आईवीआरएस में Debit Card Related information वाले option 4 पर जाना है।।
- अब आपको Debit Card Pin Generate Option 1 पर जाना है।
- अब आपको आईवीआरएस में बताए अनुसार अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पासकोड प्राप्त करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपसे Card Number, Expir date और Date of birth डालकर कंफर्म करना है। यदि आपका जन्मतिथि 16-May-1996 है तो 16051996 Enter करना है। और कन्फर्म ऑप्शन को चुनना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त करने के लिए ऑप्शन दिया जाएगा। Option 1 को सिलेक्ट कर लेना है
जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पासवर्ड प्राप्त हो जाता है। अब इसी पास कोर्ट के माध्यम से आप अपने एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन बना पाएंगे चलिए आगे के स्टेप को फॉलो करते हैं।
Step.2
- कॉल करने के बाद अपने भाषा को चुनना है भाषा चुन लेने के बाद आपको बैंकिंग अकाउंट ऑप्शन के ऑप्शन नंबर 1 को चुन लेना है।
- आईवीआरएस में Debit Card Related information वाले option 4 पर जाना है।।
- अब आपको Debit Card Pin Generate Option 1 पर जाना है।
- अब आपको आईवीआरएस में बताए अनुसार अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पासकोड प्राप्त करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपसे Card Number, Expir date और Date of birth डालकर कंफर्म करना है। यदि आपका जन्मतिथि 16-May-1996 है तो 16051996 Enter करना है। और कन्फर्म ऑप्शन को चुनना है।
- जैसा कि हमने इस रिपोर्ट में पासपोर्ट को प्राप्त कर लिया था तो अब यहां पर हमें उस पासपोर्ट को एक्टिवेट करने के लिए दूसरे ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। Option 2 नंबर क्लिक करने के लिए बोला जाएगा। उसपर क्लिक करें।
- जिसके बाद फिर से आपसे Card Number, Expir date, Date of birth और passcode जाएगा। डालकर कंफर्म करना है।
- बस आपका काम हो जाता है सभी जानकारी सही होने के बाद आपको Axis Bank Debit Card Pin Generate होकर प्राप्त हो जाता है
Internet banking द्वारा Debit Card Pin कैसे बनाये
क्या आपको पता है, आप घर बैठे ही एक्सिस बैंक यानी कि Axis Debit Card Pin को बना सकते हैं। जी हां लेकिन इसके लिए आपके पास एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड का होना जरूरी है यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आसानी से घर बैठे ही डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।
तो चलिए जान लेते हैं, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाया जाता है।
- सबसे पहले आपको एक्सिस की Internet Banking Login पेज पर जाना होगा जिसकी लिंक नीचे दी गई है उस पर क्लिक करके एक्सिस नेट बैंकिंग ऑफिशियल पेज पर जा सकते हैं।
- अब आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर इंटरनेट बैंकिंग को लॉगइन कर लेना है।
- एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन हो जाने के बाद आपको होम पेज पर आ जाना है। जहां पर आपको सब मेनू में अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जाना है और डेबिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- डेबिट कार्ड वाले ऑप्शन के अंदर आपको जनरेट न्यू पिन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे जहां पर आपको नया पिन डालने का भी ऑप्शन देगा नया पिन डालना है, और दोबारा नया पिन डालकर कंफर्म करना है।
- और उसके नीचे कार्ड का एक्सपायर दिन और आपके मोबाइल नंबर पर रिसीव पासकोड को डालना है।
सब डिटेल सही से डालने के बाद Axis Debit Card Pin हो जाता है। इस जानकारी में हमने एक्सीडेंट कार्ड पिन जनरेट करने के बारे में पूरी तरह से जान लिया है। यदि आपको ही जानकारी संबंधित किसी भी तरह का सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।