Phone me Virus कैसे पहचाने– आज कल Android Smartphone user World में सबसे ज्यादा है और अपने Easly चलाये जाने की Reason से और साथ ही इनके लिए More Application के होने की Reason से. अब इसी popularty के चलते और साथ ही Android Oprating System के Open Source होने की वजह से इसमें Virus का खतरा भी बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है.
हमारे phone Me Virus आ जाने से बहुत ज्यादा Problom आ जाती हैं और साथ ही हम इन्हे Simple Problom भी समझते हैं But ये साधारण समस्या नहीं होती हैं क्योंकि ये हमारे Mobile को Damage भी कर सकते हैं और साथ ही हमारी permission के Allow se ही Data भी चुरा सकते हैं. तो इसी के चलते आज हमने आपके लिए कुछ ऐसी Tips बनायीं हैं जिसके चलते आप पता लगा सकते हैं की आपके Smartphone me virus तो नहीं है अगर आपके Mobile Me Virus है तो Delete कैसे करें ।
Mobile Me Virus है कैसे पहचानें ?
Recently आये News के अनुसार Android के कुछ ऐसे Appliction है। जिसमे Virus है। और उस Virus App को अपने Mobile app में कभी install न करें, यदि आप जानना चाहते है। कि वो को से app है। जो आपके phone में VIRUS लाते है तो इसके बारे में भी हमने एक Post आपके लिए लिख दिया है जिसका link नीचे है।
For You-जाने Virus Application कौन कौन है
Internet का जल्दी खत्म होना ?
Android Phone में जो भी Virus आते हैं वो आमतौर पर Internet Se ही आते हैं जिससे आपके Internet Data का ज़्यादा Use होने लगता है. तो अगर आपका Data पहले एक Month चलता था मगर Virus आने की वजह से वो Only 15 से 20 Days में ख़त्म होने लगेगा.
Mobile Heat होना-
सभी Smartphone use के दौरान जैसे की Video देखना या फिर Game खेलते Time तो Heat होते ही हैं मगर फिर भी अगर आपके फ़ोन रखे रखे भी Heat या फिर Call व SMS Send Karte Time Heat हो जाये तो समझ जाएं की उसमें वायरस है .
REad: मोबाइल की बैटरी Life कैसे बढ़ाएं ?
Mobile Speed कम हो जाना-
Virus के होने का सबसे 1st लक्षण यही है की आपका Phone Speed Slow हो Jati hai. आपको बता दें की आपके Phone ki Memory Full होने की Reason से आपक Mobile Camera व Other Application Slow हो जाती है But Virus आने के चलते आपकी Simple call, Massaging and Typing जैसे चीज़ें भी Slow हो जाती है.
Mobile Battery ka जल्दी खत्म होना?
mobile me virus का ये भी Indication हो सकता है की आपके Phone Ki Battrey Quickly End Hone लगती है. अगर आपका Phone Old है तो Battery में गिरावट धीरे धीरे तो साधारण है मगर अगर यही Suddenly हो जाये तो ये Virus की वजह से होता है.
Phone में ज्यादा Ads Show होना?
Agar aapke Smart phone me Virus होगा तो कुछ भी करते Time आपको विज्ञापन (Ads) दिखा करेंगे. और इतना ही नहीं बल्कि ये Ads अपने आप ही Open ho जायेंगे बिना Aapke permission ke.
Read: घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाये ?
किसी File का Automaticaly Delete होना या Automaticaly File Create होना?
Virus के आने पर आपके Smartphone की File भी Automatically Delete हो जाती है या फिर file currept हो जाती है. यानी की कोई Photo या Video अगर पहले Open hoti थी But अब नहीं Open ho रही है तो समझ लीजिये की ये Virus का काम है की उसने आपकी Currept कर दिया है। और कभी कभी ऐसा भी होता है। कि कुछ Currept File आपके Storege में बन जाती है। जो delete होने का नाम नही लेती है।
अब ये तो बात हो गयो mobile me Virus जानने के लक्षण के बारे में अगर आपको जानना है कि Mobile me से Virus Delete करने के बारे में तो आपको निचे Link पर click करके हमारी अगली Post को पड़ सकते है। जिसमे हमने Phone Virus Delete Karne के कई तरीके आप लोगो को बताए है।
फोन से वायरस कैसे डिलीट करें?
यदि आपको संदेह है कि आपका फोन वायरस से संक्रमित है, तो इसे हटाने के लिए आप यहां कुछ सामान्य कदम उठा सकते हैं:
- अपने फोन को पुनरारंभ करें: कभी-कभी, एक साधारण पुनरारंभ मामूली सॉफ़्टवेयर समस्याओं को हल करने में मदद कर सकता है और पृष्ठभूमि में चल रही किसी भी दुर्भावनापूर्ण प्रक्रिया को रोक सकता है।
- अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को अपडेट करें: अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को अपडेट रखना सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। अपडेट में अक्सर बग फिक्स और सुरक्षा पैच शामिल होते हैं जो वायरस से बचाने में मदद कर सकते हैं।
- एक प्रतिष्ठित एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करें: अपने फ़ोन के ऐप स्टोर पर एक प्रतिष्ठित डेवलपर से एक विश्वसनीय एंटीवायरस ऐप देखें। एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करें और किसी भी वायरस या मैलवेयर का पता लगाने और हटाने के लिए एक पूर्ण सिस्टम स्कैन चलाएं।
- संदिग्ध या दुर्भावनापूर्ण ऐप्स को अनइंस्टॉल करें: अपने इंस्टॉल किए गए ऐप्स को देखें और किसी भी संदिग्ध या अपरिचित ऐप्स को अनइंस्टॉल करें। वायरस अक्सर दुर्भावनापूर्ण ऐप्स में छिपे रहते हैं, इसलिए उन्हें हटाने से संक्रमण समाप्त करने में मदद मिल सकती है।
- कैश और ऐप डेटा साफ़ करें: ऐप के कैश और डेटा को साफ़ करने से वायरस से संक्रमित ऐप से जुड़ी किसी भी अस्थायी फ़ाइल या डेटा को हटाने में मदद मिल सकती है।
- ऐप सत्यापन सक्षम करें और विश्वसनीय स्रोतों से डाउनलोड करें: अज्ञात स्रोतों से ऐप्स की स्थापना को रोकने के लिए अपने फ़ोन पर ऐप सत्यापन सेटिंग सक्षम करें। संक्रमित ऐप्स को डाउनलोड करने के जोखिम को कम करने के लिए Google Play Store या Apple App Store जैसे आधिकारिक ऐप स्टोर से चिपके रहें।
- लिंक और डाउनलोड से सावधान रहें: संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने या अविश्वसनीय स्रोतों से फ़ाइलें डाउनलोड करने से बचें, क्योंकि उनमें वायरस या मैलवेयर हो सकते हैं।
- फ़ैक्टरी रीसेट अंतिम उपाय के रूप में: यदि अन्य सभी विफल हो जाते हैं, तो आप अपने फ़ोन पर फ़ैक्टरी रीसेट करने पर विचार कर सकते हैं। ध्यान दें कि यह आपके डिवाइस पर सभी डेटा मिटा देगा, इसलिए आगे बढ़ने से पहले महत्वपूर्ण फाइलों का बैकअप लेना सुनिश्चित करें।
यदि आप स्वयं वायरस हटाने से निपटने के बारे में अनिश्चित या असहज हैं, तो किसी पेशेवर से सहायता लेना या अपने डिवाइस के लिए विशिष्ट मार्गदर्शन के लिए अपने फ़ोन निर्माता के समर्थन से संपर्क करना सबसे अच्छा है।
Kaspersky App-
Ji हां आपने Kaspersky का नाम तो सुना ही होगा, जो Windows pc में भी उपलब्ध है। यह Android में भी उपलब्द है। जो आपके mobile me Virus का सफाया कर सकता है। ये आपको googleplay Store में मिल जाएगी। इसको पहले आप Google Playstore से Download कर लेना होगा। इसके बाद अपने phone को पूरी तरह से Scan कर लेना है। Scan कर लेने के बाद ये आपके phone में जो भी virus है। उसको बात देगा और आप उसका सफाया कर सकते है।