Home » Uncategorized » WordPress Admin Login URL Change या Hide कैसे करें?

WordPress Admin Login URL Change या Hide कैसे करें?

Login URl Change- अगर आप अपने Blog के Security के बारे में ज्यादा चिंतित है तो आपको में यही कहूंगा अपने Admin Login URL change करने के बारे में क्योंकि अपने Website को Secure रखने के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है। तो आज मैं आपलोग को बताने वाला हु की WordPress Admin Login URL Change कैसे करते है।

..

जैसा कि आपको पता है WordPress में login करने के लिए एक Defult Url मिलता है जो Site Name-wp-login होता है. But Problom ये है कि ये सभी WordPress User के Blog का Login URL होता है और इससे कोई भी आपके Blog या Website के Login Panel तक पहुच सकता है। बस इसके बाद उसे User Name और Password की आवश्यकता होती है।

अगर ऐसा हो कि आपके Blog के URL Panel पर कोई पहुच न सके तो ऐसा हो सकता है आप अपने Blog Login URL अपने हिसाब से Change या Customize कर सकते है। इसके लिए आपको एक Plugin का सहारा लेना होगा। बस Simple है हम आपको उस plugin के बारे में बता देते है।

  • Physiotherapy B.P.T क्या है, BPT Course कैसे करें ?

WP hide Plugin

Login URL Change करने के लिए सबसे Best Plugin है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है WP Hide Admin Login URL बहुत आसानी से Hide या Custom Change करने के लिए। ऐसा करना बहुत Simple है। आपको बस नीचे दिए गए हमारे हमारे Steps को Follow करना है।

Security- अगर हम WordPress की Security की बात करें तो सभी की यही कोशिस रहती है कि उनका Blog या Website कोई hack न कर सके, आजकल Hacker नई नई Techniq का Use करके Website को बहुत आसानी से Hack कर लेते है। में आपको अपने Blog की बात बताओ तो Daily मेरे Email पर Massage आता था कि कोई मेरे WordPress Blog को hack करने की कोसिस कर रहा है। और में Daily ऐसे Email Nottification से परेशान हो गया था फिर मैंने InTernet पर Search करके इसका हल निकाला और आओ के Login URL Change (WP hide Login Plugin का USe कर्म Custom URL ) में बदल दिया जिसके बाद मेरे Email पर Too many Field Login Attempt Ka Notification आना बंद हो गया जिससे मेरा Blog Secure हो गया।

WordPress Login URL Change या Customize कैसे करें ?

Step.1  First आपको अपने Blog का Login Url Change करना है तो सबसे पहले आपको Wp Hide Login Plugin अपने WordPress में Install करना है। Manually Download करने के लिए नीचे दिए गए link से Download कर लेना है।

WP Hide Login

Step.2 Install करने के बाद Active कर लेना है। Active करने के बाद अब आपको WordPress dashboard Setting में जाना है इसके बाद General के Section पर जाना है। General Section में Wp Hide Login का Option show होने लगता है।

Step.3 अब आपको क्या करना है URL Field में अपना Custom URL Type करना है जैसे अपना कोई custom URL Number, Word, या Special charector मिलाकर बना सकते है।

Step.4 WordPress Login Custom URL बनाने के बाद अब आपको Save Button पर Click करके Save कर देना है। Save करने के बाद आपका URL Change हो जाता है अब आप defult URL से Login नही कर पाएंगे उसपर 404 Error Show होगा। अब जो आपने New Custom URL बनाया है उसके द्वरा login करना होगा तभी login होगा।

Too Many failed Login Attempts Notification क्या है Fix कैसे करें ?

अगर आपके Blog में बार बार Too many Failed Login Attempts का Massage आपके Email पर आ रहा है तो आप Alert हो जाइए कोई आपके Dashboard पर Login करने की कोशिस कर रहा है। और ऐसा massage तब आता है जब कोई आपके WordPress Blog या Website को Login करने की कोशिस करता है और बार बार Failed हो जा रहा है। इसका मतलब आपके Blog पर खतरा मंडरा रहा है। इसके लिए आपको तुरंत अपने WordPress Login URL Change कर लेना चाहिए।

अब जब भी कोई आपके Defult URL से Login या Hack करने की कोसिस करेगा उसपर error आएगा। तो दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारी ये जानकारी समझ मे आ गयी हो अगर आपको इसके Related कोई Problom हो तो हमे Comment करके जरूर बताएं।

Share on:

2 thoughts on “WordPress Admin Login URL Change या Hide कैसे करें?”

Leave a Comment