Home » बैंकिंग » Axis Bank NEFT/RTGS/IMPS कैसे करें Mobile App से (Charge, Timing)?

Axis Bank NEFT/RTGS/IMPS कैसे करें Mobile App से (Charge, Timing)?

स्वागत है आपका हमारे इस जानकारी में आज की जानकारी में हम जानेंगे Axis Bank NEFT द्वारा पैसा ट्रांसफर कैसे करते हैं। और एक्सिस बैंक में Beneficiary Account यानी कि Payee Name कैसे जोड़ा जाता है। तो जानकारी को आपको पूरा पढ़ना है। जैसा कि आपको पता ही होगा यदि आप यूपीआई द्वारा पेमेंट करते हैं तो वहां पर आपको लिमिट रहता है।

आप ₹100000 से ज्यादा यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं तो यदि आपको ₹100000 से ज्यादा ट्रांजैक्शन करना है उसके लिए आपको आरटीजीएस एनईएफटी या आइएमपीएस के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करना होता है तो आज की इस जानकारी में है इसके बारे में पूरी डिटेल में जानेंगे।

Axis Bank NEFT पैसा भेजने का एक बहुत ही आसान असुरक्षित तरीका है जिसके द्वारा एक बैंक से दूसरे बैक में आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका इस्तमाल लोग बड़े फंड ट्रांसफर के लिए करते हैं।

Axis Bank NEFT के द्वारा कितना पैसा भेज सकते हैं ?

एनईएफटी के द्वारा कोई लिमिट नहीं होती है इसमें आप एक रुपए से लेकर आप जितना चाहे उतना पैसा भेज सकते हैं। जिसकी कोई लिमिट नहीं है लेकिन यदि आपके अकाउंट में बैंक द्वारा कोई लिमिट है तो उसे आपको ध्यान देना है।

और यदि आप किसी अकाउंट में पहली बार एक्सिस मोबाइल एप द्वारा नेफ्ट कर रहे हैं तो आप पहली बार ₹50000 से ज्यादा नहीं भेज सकते लेकिन उसके 48 घंटे बाद आप जितना चाहे उतना पैसा भेज सकते हैं। यानी कि पहले नेफ्ट ट्रांसफर में आप 50,000 से ज्यादा नहीं भेज सकते। यह एक बैंक द्वारा लिमिट बनाया गया है यदि आप किसी अकाउंट में पहली ऑनलाइन नेफ्ट से पैसा भेज रहे हैं तो 50000 से ज्यादा 48 घंटे में नहीं भेज सकते।

Axis Bank NEFT ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है ?

एक्सिस बैंक द्वारा यदि आप किसी बैंक में नेफ्ट फंड ट्रांसफर करते हैं तो यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलता है।

Later NEFT-यदि आप लेटर के माध्यम से पैसे भेजते हैं तो इसमें आपको एक या 2 दिन का समय लग सकता है।

Standard NEFT– यदि आप तुरंत पैसे को एनईएफटी के द्वारा किसी अकाउंट में भेजना चाहते हैं तो आपको वहां पर इमीडिएट का ऑप्शन मिलता है जिसे स्टैंडर्ड एनईएफटी कहते हैं। इसके द्वारा करने पर 30 मिनट के अंदर पैसा ट्रांसफर हो जाता है।

एक्सिस बैंक नेफ्ट करने में कितना चार्ज लगता है।

Axis Bank NEFT करने में कोई चार्ज नहीं लगता है इसके द्वारा आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होता है।

एक्सिस बैंक द्वारा नेफ्ट कैसे करते हैं।

दोस्तों यदि आप एक्सेस बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो Axis Bank NEFT करने के 3 तरीके है।

  1. नेट बैंकिंग
  2. एक्सिस मोबाइल ऐप
  3. एक्सिस शाखा द्वारा

एक्सिस मोबाइल एप द्वारा नेफ्ट कैसे करते हैं (Neft by Axis mobile app)

यदि आप एक्सिस बैंक का एक्सिस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो बहुत आसानी से आप इसमें घर बैठे नेफ्ट कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको एक्सिस मोबाइल एप ओपन करना है यदि आपने एप्लीकेशन को रजिस्टर नहीं किया है तो हमारे बताए गए जानकारी को पढ़कर एक्सिस बैंक मोबाइल एप रजिस्टर कर सकते हैं।
  • एक्सिस मोबाइल एप्स रजिस्टर होने के बाद ओपन करना है अपना एमपिन डालकर लॉगइन करना है। अब आपके सामने फंड ट्रांसफर का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
axis-bank-NEFT-kaise-karte-hai
  • फंड ट्रांसफर के अंदर आपको जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं। ऐड पेई नेम दिख रहा होगा उस पर जिस अकाउंट में भेजना है उसकी डिटेल्स डालकर ऐडकर लेना है।
  • यदि आप किसी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं तो आपको पहले पेई नेम जोड़ना करना होगा।
Axis-bank-Payee-name-add-kaise-kare
  • पेई नेम जोड़ने करने के लिए ऐड पेई पर क्लिक करें अब आपके सामने इमेज में दिखाए अनुसार 3 ऑप्शन दिख रहा होगा।
  • Axis bank Payee– यदि आप जिस अकाउंट में नेफ्ट कर रहे है वो एक्सिस बैंक ही है तो इस ऑप्शन पर जाकर पेई नाम को जोड़े।
  • Other bank Payee– यदि आप जिस बैंक में नेफ्ट कर रहे है वो कोई अन्य बैंक है तो इस ऑप्शन पर जाए।
  • Mobile Payee– यह ऑप्शन मोबाइल ऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए है।
axis-bank-Other-bank-payee-name-add-kaise-karen
  •  अब आपको जिस बैंक अकाउंट में नेफ्ट करना उस बैंक अकाउंट का डिटेल डालना है जैसे बैंक के अकाउंट नंबर, बैंक आईएफएससी कोड, बैंक होल्डर नेम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर सब डिटेल अच्छी तरह से भर लेना है और बैंक अकाउंट को जोड़ लेना है।
axis-bank-payee-add-kaise-kare
  • पेई नाम जोड़ लेने के बाद उस पर क्लिक करना है जिसके बाद आप देख सकते हैं आरटीजीएस, एनईएफटी और आइएमपीएस का ऑप्शन दिख रहा होगा। आपको एनईएफटी करना है तो नेफ्ट पर क्लिक करें। जैसा कि अब नीचे इमेज में देख सकते हैं।
  • आपको अमाउंट डालना है अमाउंट डालने के बाद रिमार्क में अमाउंट किस लिए भेज रहे हैं उसके बारे में लिख सकते हैं उसके बाद नीचे आपको 3 ऑप्शन मिलता है पेमेंट करने के लिए।
  • Later NEFT-यदि आप इस ऑप्शन के द्वारा पेमेंट करते है तो पैसे ट्रांसफर होने में 1 या 2 दिन का समय लग सकता है।
  • Instent IMPS– आईएमपीएस द्वारा पैसा तुरत खाते में ट्रांसफर हो जाता है लेकिन इसमें मिनिमम पैसा भेजने का लिमिट होता है।
  • Standard NEFT– इस ऑप्शन से पैसा भेजने पर 1 घंटे के अंदर पैसा ट्रांसफर हो जाता है।
axis-bank-neft-kaise-karen
  • अब आपको एक्सिस मोबाइल एप्प एमपिन डालना है एमपीन डालने के बाद पैसा नेफ्ट द्वारा ट्रांसफर हो जाता है। आपकी स्क्रीन पर सक्सेसफुली का पेज ओपन हो जाता है जहां पर आप देख सकते हैं पैसा ट्रांसफर हो गया है आपको मैसेज द्वारा भी प्राप्त हो जाता है।

एक्सिस बैंक नेफ्ट कब कर सकते हैं कब नहीं

इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से नेफ्ट का उपयोग करते हुए फंड ट्रांसफर आप केवल सुबह 8:00 बजे से शाम 6:30 तक कर सकते हैं। और यदि आप 6:30 के बाद इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से नेफ्ट द्वारा पैसा भेजते हैं तो यह पैसा अगले कार्य दिवस पर आरबीआई को प्रस्तुत किया जाएगा।

शनिवार को 6:30 बजे तक किए गए फंड ट्रांसफर अनुरोध को उसी दिन आरबीआई को प्रस्तुत किया जाता है और 6:30 के बाद किए गए फंड ट्रांसफर अनुरोध को अगले कार्य दिवस पर आरबीआई को भेजा जाता है बैंक की छुट्टियां होने पर और रविवार को कोई नेफ्ट लेनदेन संभव नहीं है।

तो दोस्तों आज की इस जानकारी में हम Axis Bank NEFT के बारे में जाना यदि आपको किस बैंक के द्वारा एनएफटी करने में कोई भी प्रॉब्लम आ रही है तो हमें नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द उसका रिप्लाई करेंगे।

Share on:

Leave a Comment