BSNL Customer Care Number क्या है (BSNL Complaint and Helpline Number) ?

BSNL Customer Care Number यदि आपको बीएसएनल के किसी हेल्पलाइन यानी कि कस्टमर केयर से बात करना है तो और उसके लिए टोल फ्री नंबर को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं तो आज की इस जानकारी में मैं आपको बीएसएनल के सभी कस्टमर केयर नंबर और टोल फ्री नंबर के बारे में बताऊंगा और इस जानकारी में आप सभी बीएसएनल के टोल फ्री नंबर जान पाएंगे और BSNL Customer Care से बात कर पाएंगे।

BSNL-Customer-Care-helpline-number

यदि आपके पास bsnl की कोई सर्विस है यानी कि जैसे बीएसएनएल का सिम कार्ड है लैंडलाइन सर्विस या फिर ब्रॉडबैंड सर्विस आप ने ले रखी है तो इस संबंधित किसी भी प्रकार का सहायता और कंप्लेंट करने के लिए आपको BSNL Helpline Toolfree Number पर बात करना पड़ सकता है।

उसके लिए आपको BSNL Customer Care Tollfree Helpline Number सर्च करते हैं। आपको कहीं सर्च करने की जरूरत नहीं है आप ह हमारी जानकारी बीएसएनएल के सभी कस्टमर केयर नंबर आसानी से मिल जाएगा जिसे डायल करके आप्रेशन के कस्टमर केयर नंबर से बात कर सकते हैं।

BSNL Customer Care से बात कैसे करें

BSNL Customer Care से बात करने से पहले आपका सुनिश्चित करना है कि आप BSNL के किस सर्विस के विषय में बात करने वाले हैं प्रीपेड सिम के विषय में बात करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग नंबर होता है यदि आप बीएसएनल की लैंडलाइन सेवा या ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं उसके विषय में कोई सहायता कंप्लेंट करनी है तो उसके लिए अलग अलग नंबर दिए गए हैं।

तो चलिए जान लेते है बीएसएनएल के सभी हेल्पलाइन नंबर और टूलफ्री नंबर के बारे में

GSM Prepaid and Postpaid BSNL Customer Care

बीएसएनल मोबाइल और लैंडलाइन के लिए BSNL Customer Care Nuber 1503 पर डायल करके बात कर सकते है। और अन्य ऑपरेटर मोबाइल और लैंडलाइन सेवा के लिए आप बीएसएनल हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1503 पर बात कर सकते है।

Landline BSNL Customer Care Number

BSNL Mobile और Landline के लिए बीएसएनल कस्टमर केयर नंबर 1500 पर डायल करके बात कर सकते है। और अन्य ऑपरेटर मोबाइल और Landline Service के लिए आप बीएसएनल हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1500 पर बात कर सकते है

BSNL Broadband Customer Care

बीएसएनल मोबाइल और लैंडलाइन के लिए BSNL Customer Care Number 1504 पर डायल करके बात कर सकते है। और अन्य ऑपरेटर मोबाइल और लैंडलाइन सेवा के लिए आप BSNL Toolfree Helpline नंबर 1800-180-1504 पर बात कर सकते है

BSNL WLL CDMA BSNL Customer Care Helpline Number

BSNL mobile और Landline के लिए BSNL Customer Care Number 1502 पर डायल करके बात कर सकते है। और अन्य ऑपरेटर मोबाइल और लैंडलाइन सेवा के लिए आप BSNL Helpline Number 1800-180-1502 पर बात कर सकते है

BSNL Enterprise Service हेल्पलाइन नंबर

BSNL एंटरप्राइज सेवा हेल्पलाइन के लिए इस 18004257007 नंबर पर बात कर सकते हैं। या आप शॉर्ट कोड के साथ इस नंबर पर 57007 मैसेज भेज सकते हैं। और अन्य ऑपरेटर के लिए इस 9482157007 नंबर पर बात कर सकते है। बीएसएनएल की इंटरप्राइज सर्विस पर आप ईमेल करने के लिए इस ebenquiry@bsnl.co.in ईमेल पर email कर सकते हैं

BSNL Customer Care से बात करने के लिए ऊपर बताए गए सभी नंबर भारत के किसी भी राज्य के लिए मान्य है का भारत के किसी भी राज्य में है। ऊपर बताए गए नंबर को डायल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं यदि फिर भी आपके समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो आप अपने नजदीकी बीएसएनल स्टोर पर संपर्क कर सकते हैं। इस जानकारी से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमें नीचे कमेंट करके भी बता सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment