Home » टेक्नोलॉजीसिक्यूरिटी टिप्स » BSNL Flash Message (Push,Buzz and Alert SMS) बंद कैसे करें

BSNL Flash Message (Push,Buzz and Alert SMS) बंद कैसे करें

नमस्कार दोस्तों आज की इस जानकारी में हम बात करने वाले हैं BSNL Flash Message, Alert SMS,Push Message and Buss Message को कैसे बंद करते हैं। यदि आप बार-बार इन मैसेज से परेशान हो गए हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है आप पूरी जानकारी को पढ़ने के बाद बीएसएनल की फ्लैश मैसेज अलर्ट मैसेज भेज मैसेज ऑटोमेटिक आपकी स्क्रीन पर आने वाले सभी मैसेज को आसानी से बंद कर सकते हैं।

bsnl-flash-message-stop-kaise-karen

आपके बीएसएनल के सिम में BsNL Flash Message, Push Message, Buzz Sms and Alert मैसेज इस तरह की कोई भी मैसेज आपके स्क्रीन में जो ऑटोमेटिक आ होते हैं। आपके Smartphone या Keypad Phone में इस तरह के अगर आपके मोबाइल में मैसेज आ रहे हैं तो आप उनको किस तरह से बंद कर सकते हैं इस जानकारी में हम आपको बताएंगे।

BSNL Popup Flash Message बंद करने का तरीका

Smartphone में BSNL Flash Message (Push,Buzz and Alert SMS) को बंद कैसे करते है ?

यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में 20 दिन के प्राइस मैसेज भेज मैसेज और अलर्ट मैसेज को बंद कर सकते हैं इसके लिए क्या करना होगा चलिए शुरू करते हैं।

स्टेप.1-सबसे पहले तो आपको अपने स्मार्टफोन में Sim Tool App को ढूंढना है। जैसे आप के पास कई तरह के एप्लीकेशन होते हैं उसी तरह से सिम का भी सिम टूलकिट एक ऐप आपके फोन में जरूर होगा। जैसा की आप नीचे फोटो में देख सकते है।

bsnl-flash-message-band-kaise-kare

स्टेप.2-सिम टूल्कित एप्लीकेशन मिल जाने के बाद आपको उस पर ओपन करना है। यदि नही मिल रहा है तो फिर आपको अपने मोबाइल की Settings में जाना है सेटिंग में Additional Settings में आपको Sim Card App मिल जाता है आप सेटिंग में सर्च करते हैं कर सकते हैं सिम कार्ड एप्लीकेशन तो आपको आसानी से मिल जाएगा।

स्टेप.3 यदि आप दो सिम कार्ड यूज करते हैं तो वहां पर आपको दोनों सिम कार्ड का नाम दिखाई देगा लेकिन आपको बीएसएनल वाली सिम का टूर पर जाना है।

स्टेप.4 बीएसएनल सिम टूल में आपको बीएसएनल बस न्यूज़ फाइनेंस ट्रैवल जैसे बहुत आपसे मिलेंगे आपको बीएसएनल पर पर क्लिक करना है।

bsnl-buzz-message-stop-karen

स्टेप.5 Buzz पर जाने के बाद अब आपको एक्टिवेशन का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है।

bsnl-autometic-aane-wale-sms-band-kaise-kare

स्टेप.6 एक्टिवेशन के ऑप्शन पर जाने के बाद आगे आपको Activate और Deactivate का ऑप्शन मिल जाता है जहां पर आप को डीएक्टिवेट वाले ऑप्शन पर जाना है।

bsnl-flash-sms-deactivate-karen

स्टेप.7 BSNl Flash Message यानी की Buzz Message Deactivate पर क्लिक करने के बाद Ok कर देना है और यह Pop-up Flash SMS Service हो जाती है।

इसी तरह से आप किसी भी फोन में आने वाले सभी फ्लैश मैसेज बंद कर सकते है।

BsNL Flash Message Popup SMS Stop कैसे करें

  • अपने एंड्रॉयड फोन में Sim Toolkit Search करके ओपन करना है।
  • यदि आपके पास दो सिम कार्ड है तो दोनों में से आपको BSNL Sim Card पर जाना है।
  • आगे Buzz का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Activation ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको यहां पर भी Deactivate का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना है।
  • Deactivate पर क्लिक करने के बाद आपको Ok कर देना है।
  • ओके हो जाने के बाद आपका BSNL Flash Message बंद हो जाता है।

इसी तरह से आप कीपैड वाले बेसिक फोन में भी BSNL Flash Message, Buzz message, Alert message, Popup message and Push Message आसानी से बंद कर सकते हैं।

Keypad Phone में BSNL Flash Message बंद कैसे करें

यदि आप कीपैड बेसिक का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके फोन की स्क्रीन पर बार-बार Flash SMS आ रहे हैं। तो आप कुछ कूट का इस्तेमाल करके इन फैले इस मैसेज को आसानी से बंद कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने कीपैड फोन को ओपन करना है और उसमें टूल में जाना है जहा पर आपको सिम कार्ड का एक एप्लीकेशन मिलेगा उस पर जाना है।
  • अब यहा पर आपको 2 सिम कार्ड लगाए हैं तो दोनों सिम का नाम दिखाई देगा आपको Bsnl Flash Message को बंद करना है तो BSNL Sim पर जाना है।
  • यहां पर देख सकते हैं आपको बीएसएनल की सभी सर्विस का नाम लिखकर आ जाता है जो भी Flash Service यहां से स्टार्ट है यानी कि एक्टिवेट है उसे यहां से डीएक्टिवेट कर देना है।
  • Whatsapp Number किसने Save किया है किसने नहीं कैसे जाने ?

BSNL Flash Message Deactivate कर देने के बाद आपका काम हो जाता है अब आपके फोन में Pop-up Flash, Buzz, Alert Message नहीं आएंगे। यदि तब भी आपके फोन में Flash SMS आते हैं तो आप एक बार BSNL customer care number पर संपर्क जरूर करें या फिर आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

Share on:

Leave a Comment