Facebook Password भूल जाने पर दोबारा कैसे बनाए ?

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में आज की जानकारी में हम जाने कि यदि आप अपने Facebook password को भूल गए हैं तो उसे दोबारा कैसे बनाएं फेसबुक पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें कैसे हम दोबारा फेसबुक का पासवर्ड बनाएं बहुत से लोगों को फेसबुक पासवर्ड रिसेट करने के बारे में नहीं पता फेसबुक पासवर्ड रिसेट कैसे की जाता है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

facebook-password-reset-and-recover kare

बहुत से लोग फेसबुक अकाउंट बना लेते हैं और फेसबुक का पासवर्ड भी बना लेते हैं लेकिन कुछ दिनों बाद अपनी फेसबुक का पासवर्ड भूल जाते हैं तो फेसबुक को लॉगिन करने के लिए हमें पासवर्ड की जरूरत तो होगी तो उनके पास केवल एक ही ऑप्शन बसता है फेसबुक पासवर्ड को रिसेट करने का लेकिन उनको फेसबुक पासवर्ड रिसेट करने का तरीका पता होना चाहिए।

Facebook password reset करने के लिए क्या-क्या आवश्यक है

फेसबुक पासवर्ड रिसेट करने से पहले हम जान लेते हैं फेसबुक पासवर्ड रिसेट करने के लिए हमें क्या चाहिए हमारे पास क्या क्या होना चाहिए।

  • एक स्मार्टफोन, कंप्यूटर लैपटॉप
  • इंटरनेट
  • फेसबुक में रजिस्टर मोबाइल नंबर

Facebook Password Reset कैसे किया जाता है ?

Step-1: सबसे पहले आपको Facebook.com/login पेज पर जाए। यदि आपके पास फेसबुक मोबाइल ऐप है तो उसे खोले।

Step-2: लॉगिन पेज में आपको अपने फेसबुक मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करने की कोशिश करें। यदि लोगों फेल्ड हो जा रहा है और पासवर्ड Wrong बता रहा है तो Forget Password पर क्लिक करना है।

Step-3: Forget Password पर Click करके उसके बाद बाद एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको मोबाइल नंबर डालना जिस फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड आप भूल गए है।

Find-Your-Facebook-Account-For-Reset-Passwor

यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलता है या तो आप अपना मोबाइल नंबर डालकर अपने आईडी को सर्च करें या ईमेल आईडी डाल कर अपने फेसबुक आईडी को सर्च करें।

Step-4: Find your Account जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं आपकी आईडी आ जाएगी आपका नाम और फोटो भी दिख रहा होगा यदि आपका Facebook User ID सही है तो नीचे लिखे कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।

Facebook-password-send-reset-code

Step-5: Confirm Your Account- कंटिन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी फेसबुक द्वारा भेजा जाएगा जिससे या कंफर्म हो सके कि यह अकाउंट आपका ही है।

enter-Facebook-password-reset-code

Step-6: Reset Your Password ओटीपी कंफर्म हो जाने के बाद आगे न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको Create a new password डालना है जो भी पासवर्ड आप बनाना चाहते हैं इसमें इंटर करके नीचे कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।

enter-Facebook-new-password

Step-7: Log Out From Other Devices- आगे नेक्स्ट आपको Log Out From Other Devices का पेज ओपन होगा यहां पर आपको दो ऑप्शन दिख रहा होगा।

Facebook-password-bhul-jaane-par-kya-kare

  • Logout Of other Devices– अगर आप इस ऑप्शन को मार्क करते हैं तो आपका फेसबुक अकाउंट किसी भी डिवाइस में अगर लॉगिन है चल रहा है तो वहां से रिमूव हो जाएगा मेरी माने तो आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • Stay Login– यदि आप रिसेप्शन को मारकर करते हैं। तो यदि आपका अकाउंट कहीं अन्य फेसबुक एप्लीकेशन या मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप में लॉगिन है तो वहां पर लॉगिन रहेगा और चलता रहेगा जब तक कि वहां से लॉगआउट नहीं किया जाता है।

बस यही Facebook password reset करने का आखरी स्टेप था आपने अपना फेसबुक पासवर्ड नया बना लिया है। आज की जानकारी में हमने फेसबुक पासवर्ड भूल जाने पर रिसेट कैसे करते हैं इसके बारे में जाना। यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना मैं तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now