WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » Uncategorized » Google Chrome Cache Clear-क्रोम ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट कैसे करते है

Google Chrome Cache Clear-क्रोम ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट कैसे करते है

हम आपके लिए पहले भी कई आसान Tips और Tricks या How to Share कर चुके हैं जिनकी मदद से बहुत ही आसानी से आप Tech से जुड़ी अपनी Problem सुलझा सकते हैं। आज हम एक इसी तरह की जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं जो है तो बहुत आसान लेकिन तरीका न पता होने के कारण बहुत बड़ी लगती है।

दरअसल, हम Desktop और Mobile Browser Chrome Cache Clear करने के बारे में बात कर रहे हैं (How to clear your browser cache) क्योंकि ये किसी Website को तेज़ी से खोलने में तो मदद करता है लेकिन साथ ही कई नुकसान भी हमें उठाने पड़ सकते हैं।

जैसे, Web Page के Up To date Version न मिल पाना, या Web page का सही तरह न खुलना और कई बार तो Page Load ही नहीं हो पाता है। आप सभी Popular Web Browser, Firefox, Edge, Internet Explorer और Safari आदि में Chrome Cache Clear कर सकते हैं।

Desktop में Google Chrome Cache Clear  कैसे करें ?

Step.1 सबसे पहले अपने Desktop पर Google Chrome icon पर Click कर के इसे खोलें।

Step.2 इसके बाद, Screen के Top right Corner पर मौजूद तीन Dots पर क्लिक करें।

Step.3 यहाँ दिए गए Options में से More tools विकल्प चुनें और इसके बाद clear browsing data पर क्लिक करें।

Step.4 नया पेज खुलने पर Basic Options पर रहें और  Time Range में अपने अनुसार रेंज चुनें जैसे last hour, last 7 days या All time.

Step.5 यहाँ Cached image and files विकल्प को चुनें और अन्य Boxes को आप Uncheck भी कर सकते हैं।

Step.6 अब Bottom में दिए गए Clear Data Button पर क्लियर करें। इस तरह आप Google Chrome के Cache क्लियर कर सकते हैं।

इस तरह से आप अपने Laptop, PC, Computer के Chrome Browser के History, Cookie’s और Cache को Clear कर सकते है।

Mobile में Google Chrome Browser Cache ऐसे Clear करें

Step.1 अपने Mobile phone में Google Chrome App पर जाएं।

Step.2 Desktop की तरह Mobile में भी  के Screen Top Right Corner पर दिए गए 3 Dots विकल्प पर जाएं।

Step.3 यहाँ आपको Setting विकल्प पर जाना है अब Screen के Bottom में बाईं ओर clear browsing data विकल्प मिलेगा उस पर Tap करें।

Step.4 यहाँ आपको कई विकल्प मिलेंगे, आप इन विकल्पों में से Privacy Option चुनें।

Step.5 अब Privacy Option के अंदर आपको Clear Browsing Data का Option आपको मिल जाता है। अन्य विकल्प को आप अनचेक कर सकते हैं। उसपर Click करना है।

Step.6 अब Next जैसे ही आप Clear Browsing पर जाते है। आपको Basic Clear Data और Advanced Clear Data 2 Tab मिलेगा आपको Advanced पर जाकर Drop Down करके Time Range Select करना है

Step.7 अब browsing history, cookies and Site, Cache image and file को Select कर लेंना है। उसके बाद clear browsing data विकल्प पर टैप करें, क्लियर डाटा पर जाकर आप cache clear कर देंना हैं।

इस तरह से आपने अपने मोबाइल के Chrome Browser में आप Data Clear कर लिया है।

Mac Chrome Browser Caches, Cookies History Clear कैसे करें ?

Step.1 सबसे पहले Mac में Chrome Browser Open करें Open होने के बाद Chrome Menu icon पर Click करें

Step.2 अब More Tool पर Click करना है। और Clear Browser data link पर जाना है।

Step.3 Clear Browser data के Drop down में Time range Select करना है। यानी कि कब से कब तक का Data आप Clear करना चाहते है।

Step.4 अब next आप Check Mark करना है। कौन कौन से data को आप browser से Clear यानी कि Delete करना चाहते है। जिसमे आप History, Cookies etc Select कर सकते है।

Step.5 अब next Clear Browser data पर Click कर दे, आपके Mac Chrome से Caches Clear हो जाता है।

Shortcut key Chrome Cache Clear करने के लिए

आप चाहे तो कुछ Shortcut key का इस्तेमाल करके Windows, Linax और Mac Chrome browser Cache को Clear कर सकते है। उसके लिए नीचे दिए गए कीबोर्ड शॉर्टकट key को देख सकते है।

Shortcut Key Chrome Browser Cache Clear-

  • Windows में क्रोम ओपन कर लेना है और एक New पेज Active करना है।
  • Next Press Keyboard button Ctrl+shift+Delete ये तीनो Keboard button को एक साथ दबाने है। जिसके बाद आप Direct Clear cache Option पर आ जाते है।
  • Next अब Drop down करके clear data Begain Time और All Time data Clear Select कर ले
  • और लास्ट में Clear Browser Data पर Click कर दे।

Linax Chrome Browser Clear cache Shortcut key

  • Ctrl+Shift+Delete

Mac chrome cache Clear Shortcut key-

  • Command+shift+delete

Read:Free Windows PC Software Download Kaise Kare

Blood Plasma क्या है कार्य और कैसे बनता है ?

Conclusion

इसी प्रकार आप इस जानकारी में बताए अनुसार Chrome cache Clear कर सकते है। ऐसे ही Tech News जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे Blog पर Visit करते रहे टेक्नोलॉजी से Related किसी तरह की जानकारी के लिए आप Comment करके हमसे पूछ सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment