Jio Gigafiber क्या है Giga Fiber Price, Plans, Speed कितना है?

Reliance jio gigafiber Service Jio GigaFiber को व्यवसायिक तौर माना जा रहा है कि कंपनी अपनी जियो गीगाफाइबर सेवा को reliance industry की सालाना आम बैठक में व्यवसायिक तौर पर उपलब्ध करा देगी। याद रहे कि मुंबई की इस कंपनी ने बीते साल जुलाई में आयोजित सालाना आम बैठक में जियो गीगाफाइबर को लॉन्च किया था। हालांकि, उस वक्त सेवा सिर्फ सीमित मार्केट के लिए थी। कंपनी ने Registration प्रक्रिया के ज़रिए 1,000 शहरों में जियो गीगाफाइबर सेवा का आगाज़ किया था।

jio Gigafiber price plan speed

बीते हफ्ते तिमाही नतीजे घोषित करने के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खुलासा किया था कि जियो गीगाफाइबर सर्विस के बीटा ट्रायल अब last stage में हैं। याद रहे कि बीटा ट्रायल का आगाज़ सेवा को लॉन्च किए जाने से पहले ही हो गया था। तिमाही नतीजों के दौरान Reliance industry के प्रमुख Mukeah ambani ने बताया था कि जियोगीगाफाइबर सेवा के beta trial बेहद ही सफल रहे हैं। Smart Home solution को जल्द ही देश भर के 5 करोड़ घरों में मुहैया कराने का दावा किया गया था।

Jio Gigafiber क्या है What is jio fiber ?

Jio gigafiber to the home ये Service Jio की तरफ से नई सुरु की गई है। जिसके तहत जिओ अपने internet User को घर घर तक एक केबल Connection करके High Speed internet service Provide करेगी।

जैसा कि आप लोग जानते है हमे Mobile में उतनी अच्छी internet speed नही मिल पाती है। तो जिओ gigafiber के तहत एक अच्छी speed और plans दिए जाएंगे।

Jio Gigafiber Price क्या है Buy कैसे करें  ?

Company Home Broadband, Entertainment और Smart home internet Of things solutions से पर्दा उठाएगी। Jio GigaFiber को सबसे पहले 4,500 रुपये के Security Deposit के साथ launch किया गया था। हालांकि, Reliance jio ने हाल ही में अपनी jio Gigafiber Broadband Service का New Version market में उतारा। इस Service को 2,500 रुपये की Security Deposit में उपलब्ध कराया गया।

खबर है कि Reliance jio 600 रुपये में Jio Gigafiber का Combo plan लाने वाली है। Company Triple play plan की Testing अपने कमर्चारियों के साथ कर रही है। यह Plan Gigafiber Broadband, Jio Home tv और jio apps का Access एक साथ लाता है।

Jio Gigafiber Preview Offee के तहत Company 4500 रुपए की मांग कर रही है. रुपैया एक Security money के तहत लिया जा रहा है. य रकम यदि आपको connection से संतुष्टि नहीं मिलती है और कनेक्शन कटवाना चाहते हैं तो यह रकम का Refund आप ले सकते हैं।

Jio Giga fiber Plans in hindi ?

Jio giga fiber के preview offer में पहले 3 महीना के लिए सेवा पूरी तरह मुक्त में मिलेगी इसके तहत सभी लोगों को एक शो Mbps तक की speed पर हर महीने एक 100GB data दिया जाएगा. और साथ में my jio app पर मुफ्त में 40gb data तब अब उपलब्ध भी होगी.लेकिन उसके बाद आपको महीने के हिसाब से अपनी जरूरत के हिसाब से एक प्लान को चुन सकते हैं जिससे आप jio giga fiber का continue pay कर पाए।

तो आइए जानते हैं की जिओ गीगा फाइबर का किस तरह का प्लान है और कौन-कौन सी प्लान उपलब्ध है यह image के throw मैं आपको बताने जा रहा हूं. तो जिओ गीगा फाइबर ने अपनी प्लान तीन तरह के tariff plan प्लान के साथ उपलब्ध करवाएगी . पहले तो आपको जिओ गीगा फाइबर का special plan यानी कि ₹500 से लेकर ₹15 तक का monthly rental में आपको प्लान दिया जाएगा जिसमें आप अपनी आवश्यकतानुसार स्थान को चुन सकते हैं जैसे नीचे दी हुए पिक्चर के हिसाब से आप समझ सकते हैं कि जिओ गीगा फाइबर का special plan क्या होगा.

Jio Gigafiber Speed in hindi

इसी तरह जिओ गीगा फाइबर speed package भी launch कर रही है जिसमें आपको 50mbps से लेकर 600 mbps तक का plan use कर सकते हैं जिसमें आपको 15 साल से लेकर 55 साल तक के महीने का recharge करके use कर सकते हैं.

इसी तरह jio giga fiber volume package plan भी है जिसमें आपको प्रतिदिन के हिसाब से 5gb प्रतिदिन से लेकर 60 भी प्रतिदिन तक का unlimited speed के साथ जिओ गीगा फाइबर package plan आपको मिलेगा

3 thoughts on “Jio Gigafiber क्या है Giga Fiber Price, Plans, Speed कितना है?”

Leave a Comment