Computer या Laptop का Serial number कैसे निकालें

आज मैं आपको बताने वाला हूं आप अपने लैपटॉप पर कंप्यूटर डेस्कटॉप का Serial number कैसे पता किया जाता है। यदि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर डेस्कटॉप का सीरियल नंबर जानना चाहते हैं, तो उसे कैसे निकाला जाता है। इसके बारे में हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

जैसा कि आपको पता होगा लैपटॉप या कंप्यूटर डिस्टर्ब का सीरियल नंबर ऊपर ही लिखा होता है। लेकिन इस्तेमाल करते करते यह मिट जाता है और यदि हमें कहीं Serial number की जरूरत पड़ती है तो हमें उसके लिए कंप्यूटर किस सेटिंग से ही निकालना पड़ता है।

computer-laptop-serial-number-kaise-nikale

Serial number का स्टीकर लैपटॉप के पीछे रहता है और डेस्कटॉप के सीपीयू पे रहता है अगर वह मिट गया है और दिखाई नहीं दे रहा है तो आप इस आसान तरीके के द्वारा आप पता कर सकते हैं अपने लैपटॉप यार डेस्कटॉप का सीरियल नंबर क्या है।

Computer या laptop Serial number क्या है कैसे निकाले

कंप्यूटर या लैपटॉप में सीरियल नंबर होता है यह एक कोड होता है जो सभी लैपटॉप कंप्यूटर के लिए अलग-अलग होता है। इस Serial number के द्वारा आप उस लैपटॉप की वारंटी चेक कर सकते हैं अमूमन वारंटी चेक करने के लिए लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे और भी कई कार्य है। सभी लैपटॉप या कंप्यूटर में सीरियल नंबर स्टीकर चिपकाया जाता है जो कंपनी द्वारा लगाया जाता है।

कमांड के माध्यम से Serial number कैसे पता करें

इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर सीएमडी में कमांड देकर सीरियल नंबर को निकाल सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे निकालते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने Start Menu में जाना है, जहां पर आपको CMD सर्च करना है।
  • जैसे ही आप सीएमडी सर्च करेंगे ऊपर आपको CMD Software दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने CMD ओपन हो जाता है जहां पर आपको नीचे दिए गए Command Type करना हैं।
PC Serial number command-
wmic bios get serialnumber
  • ऊपर दी गई कमांड को टाइप करने के बाद Enter कर देना है। इंटर करने के बाद आप अपने लैपटॉप या Computer Desktop का Serial number देख सकते हैं।

दोस्तों यह बहुत ही आसान तरीका था आप किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के सीरियल नंबर को wmic bios get serialnumber इस कमांड के माध्यम से आसानी से निकाल सकते हैं।

कंप्यूटर लैपटॉप की पूरी जानकारी कैसे निकाले

यदि आप जाना चाहते हैं, अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन जैसे इस कर रहा हूं कितना है। मेमोरी कितना है, सीरियल नंबर क्या है और भी बहुत सारी जानकारियां अपने कंप्यूटर की या लैपटॉप की जानना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको क्या करना होगा चलिए हम जान लेते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपनी Windows Start Menu पर जाना है और सर्च बॉक्स में रन सर्च करना है।
  • अब आपके सामने Run command आ जाएगा Run command ओपन कर लेना है।
  • RUN Command सर्च बॉक्स में msinfo32 टाइप करके सर्च करना है। उसके बाद इंटर कर देना है।
  • अब आप देख सकते हैं आपके कंप्यूटर, लैपटॉप का पूरा डाटा आ जाता है, मॉडल नंबर सीरियल नंबर रैम सब कुछ देख सकते हैं।

इस दो तरीके से आप उन्हें कंप्यूटर या लैपटॉप के Serial number को निकाल सकते हैं। आशा करता हूं कि आपको हमारी यह जानकारी सामने आ गई हो यदि आपको हमारी इस जानकारी से संबंधित कुछ सवाल पूछने है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

हमारी इस जानकारी को सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप टि्वटर, फेसबुक, कू ऐप पर अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment