आज की जानकारी में हम बात करने वाले हैं YouTube History Delete करने के बारे में तो आज की जानकारी में हम आपको बताने वाले हैं यूट्यूब सर्च हिस्ट्री को डिलीट कैसे किया जाता है।
जैसे कि आप सब लोग को पता ही होगा यूट्यूब पर जो भी आप वीडियो देखते हैं या जो भी सर्च करते हैं उसकी सब की एक हिस्ट्री बनती रहती है। और यूट्यूब पर आपने कौन-कौन सी वीडियो को देखा है। वह सब हिस्ट्री आप हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर जाकर देख सकते हैं।
यदि आप एक या दो वीडियो हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं, तो यूट्यूब के लाइब्रेरी ऑप्शन में जाकर हिस्ट्री पर जाएंगे वहां से YouTube video देखने की हिस्ट्री को डिलीट कर पाएंगे।
लेकिन यदि आप चाहते हैं आपने अभी तक यूट्यूब पर जितने भी वीडियो देखे हैं, और जितने भी वीडियो सर्च किए है। वह सभी यूट्यूब वीडियो हिस्ट्री को डिलीट करना तो उसके लिए आपको कुछ अलग ही स्टेप फॉलो करना होगा जो हम नीचे जानेंगे।
YouTube Search और YouTube Video Watch History Delete करें
यूट्यूब की सभी Search History और Video Watch History को डिलीट करना बहुत आसान है यह प्रक्रिया आप दो तरह से कर सकते हैं। यूट्यूब के माध्यम से और जीमेल में जाकर YouTube history delete करके यहां पर मैं आपको दोनों तरीके बताऊंगा।
यूट्यूब हिस्ट्री क्या है (What is YouTube history)
यूट्यूब हिस्ट्री आपके द्वारा देखे जाने वाले वीडियो और यूट्यूब पर आपके द्वारा खोजी जाने वाली चीजों को सहेजना ही यूट्यूब हिस्ट्री कहलाता है। जब आप अपना यूट्यूब हिस्ट्री रखते हैं। आपको इससे एक अच्छा अनुभव प्राप्त होता है और आपने जिस भी वीडियो को जहां तक देखा है उसके बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी और आपने कौन-कौन सी वीडियो को देखा है या क्या-क्या यूट्यूब पर चीजें सर्च की है सब आप देख सकते हैं।
यूट्यूब पर आपके देखने के तरीके को और बेहतर बनाने के लिए हिस्ट्री को सहेजना अच्छा माना जाता है। यूट्यूब पर देखे जाने वाले वीडियो हिस्ट्री आपके द्वारा हाल ही में देखे गए वीडियो को ढूढने में आसान बनाता है और आपके वीडियो और संस्थाओं को बेहतर बनाता है।
- पेटीएम से बैंक में पैसा ट्रांसफर कैसे करें
- पैसा इन्वेस्ट कहा करें सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान कौन सा है ?
YouTube Videos Watch History Delete कैसे करें
चलिए स्टेप बाय स्टेप जान देते हैं YouTube Video Watch History Delete कैसे किया जाता है।
- सबसे पहले अपना YouTube App open करना है।
- उसके बाद ऊपर दिए गए अकाउंट यानी की Profile icon पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको यूट्यूब के सभी ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको Setting ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
- जैसे आप सेटिंग पर क्लिक करते हैं आप सेटिंग के सभी ऑप्शन देख सकते हैं । यहां पर आपको History and privacy का एक ऑप्शन मिलता है। उस पर क्लिक करना है।
- हिस्ट्री एंड प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाते हैं जहां पर आपको ऊपर Clear watch history का एक ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक कर देना है।
- जैसे आप क्लिक करेंगे एक pop-up window open होगी, जिसमे Clear watch history का ऑप्शन सामने आ जाएगा उस पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद आपने यूट्यूब पर जितने भी वीडियो देखे हैं उनकी All Videos Watch History हो जाएगी।
यदि आप नहीं चाहते कि यह प्रक्रिया आपको बार-बार करना पड़े यानी कि अपने YouTube Video Watch History को बार-बार सेटिंग में जाकर डिलीट करना पड़े तो हम नीचे आपको ऐसी सेटिंग बताएंगे इस माध्यम से आप आपको बार-बार YouTube Video Watch History Delete नहीं करना पड़ेगा Autometic आपके YouTube Video Watch History Delete हो जाया करेंगे।
YouTube Search History Delete कैसे करें
यदि आप चाहते हैं यूट्यूब पर सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना तो उसके लिए history and privacy क्या ऑप्शन में आपको नीचे दिए गए Clear Search History के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जिसके बाद पॉपअप ओपन होगा, आपको Clear Search History का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर देना है इसके बाद यूट्यूब पर आपने जो कुछ भी सर्च किया होगा वह सब Search History Delete हो जाएंगे।
- YouTube App open करें
- उसके बाद ऊपर दिए गए Profile icon पर जाएं।
- उसके बाद Setting के ऑप्शन में जाएं।
- सेटिंग के ऑप्शन में आपको History and privacy का ऑप्शन मिलेगा।
- उस पर क्लिक करें उसके बाद Clear Search History का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपके यूट्यूब की सभी Search History Delete हो जाएगी।
तो इस तरह से आप आसान तरीके से यूट्यूब पर सर्च हिस्ट्री और यूट्यूब वीडियो वॉच हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। यदि आप नहीं चाहते कि यह प्रक्रिया आपको बार-बार करना पड़े यानी कि अपने YouTube History को बार-बार सेटिंग में जाकर डिलीट करना पड़े तो हम नीचे आपको ऐसी सेटिंग बताएंगे इस माध्यम से आप आपको बार-बार YouTube History Delete नहीं करना पड़ेगा Autometic आपके YouTube Delete हो जाया करेंगे।
YouTube History बंद कैसे करें
और यदि आप चाहते हैं यूट्यूब पर जितने भी वीडियो देखें उसकी कोई भी सर्च हिस्ट्री और वीडियो वॉच हिस्ट्री ना बने तो इसके लिए आप पहुंच Paused Watch History और Paused Search History के ऑप्शन को इनेबल कर देना है जिसके बाद आप जितनी भी वीडियो देखेंगे उसकी कोई भी हिस्ट्री नहीं बनेगी।
- यूट्यूब ऐप खोलें
- उसके बाद ऊपर दिए गए Profile icon पर क्लिक करें।
- उसके बाद Setting में जाएं।
- सेटिंग के ऑप्शन में आपको History and privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद Paused Watch History and Paused Search History दोनों ऑप्शन इनेबल कर देना।
इस तरह से आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देखें और सर्च करें उसकी कोई भी हिस्ट्री नहीं बनेगी।
- Google Play और Twitter से BGMI Account Delete कैसे करें
- How to pay up electric bill online
YouTube History Auto-Delete Setup कैसे करें
यदि आप चाहते हैं आपकी यूट्यूब हिस्ट्री चाहे वह वीडियो हिस्ट्री हो या यूट्यूब सर्च हिस्ट्री हो ऑटोमेटिक डिलीट हो जाया करें, तो उसके लिए आपको अपने अकाउंट में कुछ सेटअप करना होगा जिसके बाद आपके यूट्यूब की सभी History Automatically delete होती रहेगी तो चलिए जान लेते हैं क्या करना होगा।
Step.1 Open YouTube app and Go Profile icon
तू सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब एप्लीकेशन ओपन कर लेना है और ऊपर दिए गए प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है।
Step.2 Menage Your Gmail Account
जहां पर आपको Menage Your Gmail Account का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है ।
Step.3 Data and Privacy
जैसे ही आप Menage Your Gmail Account पर क्लिक करते हैं। आप अपने गूगल अकाउंट के होम सेक्शन में आ जाते हैं अब आपको यहां पर Data and Privacy का सेक्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
Step.4 YouTube History
जैसे ही आप Data and Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं नीचे आपको हिस्ट्री सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको यूट्यूब हिस्ट्री का ऑप्शन मिल जाता है। उस पर क्लिक कर देना है।
यूट्यूब हिस्ट्री पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर YouTube Video history और YouTube Search History दो Subsettings मिलेंगे।
Step.5 Auto-Delete Setup
यदि आप YouTube Watch History और YouTube Search History दोनों हिस्ट्री को Auto-Delete Setup करना चाहते हैं तो इन्हें इनेबल कर देना है।
Step.6 Turn On Auto delete Activity
जिसके बाद Tern on के ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां पर आपको Auto-Delete Activity का ऑप्शन मिलता है। उसमें आप 3month, 18Month and 36month ऑप्शन मिलते हैं जिसमें आप अपना समय चुन लें। जितने month के बाद YouTube History Delete करना चाहते हैं।
जैसे यदि मैं चाहता हूं मेरी यूट्यूब की सभी हिस्ट्री 3 महीने के बाद अपने आप डिलीट होती रहे तो मैं 3 मंथ सिलेक्ट कर लेता हूं।
उसके बाद नष्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देता हूं।
Step.7 Setup Confirm
जिसके बाद एक Confirm का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना होता है और आपकी YouTube History Auto-Delete Setup Complete हो जाते हैं।
अब आप यूट्यूब पर जितने भी Activity YouTube Search History, YouTube Video Watch History रहेगी सब 3 महीने पर डिलीट होती रहेगी।