Deleted Telegram Channels Recover कैसे करें?

क्या आपने टेलीग्राम पर चैनल को डिलीट कर दिया है, फिर से उसे वापस Deleted Telegram Channels Recover करना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं। जानकारी में आप डिलीट किए गए चैनल को रिकवर कैसे करें यानी कि दोबारा कैसे प्राप्त करें इसके बारे में डिटेल में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

Telegram WhatsApp से बहुत अलग है टेलीग्राम में कुछ ऐसे Unique Features है जो आपको WhatsApp में नहीं मिल पाएंगे। लेकिन यदि आपको सिर्फ चैट और वीडियो कॉल करना है तो व्हाट्सएप अच्छा है।

दोस्तों मैंने आज से लगभग 2 महीने पहले अपने बनाए गए 4 Channels को Delete कर दिया था जिसमें मेंबर भी थे। फिर मुझे उस चैनल की जरूरत हुई 2 महीने बाद मैंने Recovery कर लिया है। यह मैंने किस प्रकार किया इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाला हूं।

ध्यान दे यदि डिलीट किया गया इस चैनल सच में नहीं है तो जो चैनल आपने बनाया था उस चैनल का लिंक (Joining URl link) पता होना चाहिए।

Deleted Telegram Channels Recover कैसे करें?

यदि Accidentally Telegram Channel And Group Delete हो गया है तो उसे टेलीग्राम में सर्च करना है यदि सर्च में आपका चैनल नेम आ जाता है तो उस पर क्लिक करके दोबारा उसे Join करने पर वापस रिकवर हो जाता है लेकिन यदि सर्च में आपका टेलीग्राम चैनल या ग्रुप नहीं दिख रहा है तो आपको नीचे दिए गए इस Steps को Follow करना है।

  • तो सबसे पहले अपना टेलीग्राम ऐप को ओपन कर लेना है।
  • अब डिलीट किए गए URL Link यदि पता नहीं है तो सर्च आईकॉन पर क्लिक करके सर्च करना है जैसे मैंने इस चैनल को 2 महीने पहले डिलीट किया था सर्च कारण है यदि कहीं भी Search में Channel Link मिल जाता है तो उस लिंक को Copy कर लेना है।
  • अब आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है और उस टेलीग्राम चैनल को Chrome Search में Enter करना है।
Deleted Telegram Channels Recover
  • इंटर करने के बाद Telegram URL को Change करना है Channel url Change कैसे करते हैं इमेज में देख सकते हैं। (https://t.me/hindhielp4u Change to https://telegram.me/hindhielp4u)
Deleted Telegram Channels Recover
  • Channel url change करने के बाद सर्च करना है सर्च करने के बाद आपके सामने चैनल लोगों आ जाएगा और यह Redirect होकर Telegram में Open होगा।
  • अब आप देख पाएंगे नीचे Join का ऑप्शन मिल गया होगा इस पर क्लिक करके Channel को Join कर लेना है।

तो अपने ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Delete Telegram Channels को Recover कर लिया है। मैंने इस तरह से अपने डिलीट हुए 4 चैनल को रिकवर किया है।

टेलीग्राम चैनल इसलिए रिकवर हो जाता है क्योंकि डिलीट किया गया चैनल टेलीग्राम के डेटाबेस में सेव रहता है। यदि किसी चैनल को Telegram Database से परमानेंटली डिलीट कर दिया गया है तो वह Permanent Deleted Telegram Channels Recover नहीं किया जा सकता है।

क्या डिलीट किए गए टेलीग्राम चैनल को रिकवर किया जा सकता है?

हां आप डिलीट की गई Telegram Channels Recover (वापस) पा सकते हैं इसके लिए आपको उस टेलीग्राम चैनल को ऊपर दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करके सर्च करना है चैनल मिलने के बाद उसे ज्वाइन कर लेना है। दूसरे तरीका है चैनल के बैकअप को रिस्टोर करके डिलीट किए गए टेलीग्राम चैनल को वापस आ सकते हैं।

क्या टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने पर बनाए गए चैनल भी डिलीट हो जाता है?

हां यदि आप टेलीग्राम अकाउंट को अस्थाई रूप से डिलीट करते हैं तो आपका चैनल भी पूरी तरह से डिलीट हो जाता है।

टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करने से पहले क्या जरूरी है?

अपने टेलीग्राम चैनल या टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करने से पहले अपने टेलीग्राम अकाउंट और चैनल का पूर्ण रूप से बैकअप ले लेना बहुत जरूरी है।

Leave a Comment