Website PHP Update- यदि आप एक ब्लॉगर हैं और आपने WordPress पर एक वेबसाइट बना रखी है तो आपको PHP के बारे में पता होना चाहिए पीएचपी एक कोडिंग भाषा है जोकि होस्टिंग कंपनी द्वारा सर्वर पर सेट किया जाता है आपकी वर्डप्रेस साइट की गति तेज और सुरक्षित करने के लिए इसके लिए आपको अपने पीएचपी वर्जन को अपडेट करना होगा।
आज की इस जानकारी में मैं आपको बताऊंगा पीएचपी वर्जन अपडेट कैसे करते हैं। यह बहुत आसान प्रक्रिया होती है आप किसी भी होस्टिंग पर हैं हमारे इस बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने वेबसाइट की पीएचपी वर्जन को लेटेस्ट पीएचपी वर्जन में अपडेट कर सकते हैं।
वेबसाइट में PHP क्या है और यह क्यों जरूरी है?
पीएचपी कोडिंग भाषा है जो वर्डप्रेस पर बनाया गया है और इसका संस्करण आपकी होस्टिंग कंपनी द्वारा सर्वर स्तर पर सेट किया जाता है। वेबसाइट गति को बढ़ाने के लिए पीएचपी वर्जन को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना बहुत ही जरूरी है।
PHP update करना क्यों जरूरी है?
- pHP का New Version Update करने से आपकी वेबसाइट की गति और Performance में वृद्धि होती है पुराने पीएचसी वजन के मुकाबले उसके लेटेस्ट वर्जन पीएचपी में तीन से चार गुना परफारमेंस में बढ़ोतरी होती है।
- Website PHP update रहने से आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी और भी मजबूत हो जाती है। नए पीएचपी वर्जन में जो लेटेस्ट सिक्योरिटी मिलता है वह पुराने पीएचपी वर्जन से हमेशा बेहतर होता है।
- पीएचपी अपडेट रहने से आपके वेबसाइट की स्पीड बढ़ेगी जिससे सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट का रैंक भी बढ़ेगा।
- एक तेज वेबसाइट आने वाले विजिटर को आपके वेबसाइट पर आकर्षित करने में सक्षम होता है।
- आपकी वेबसाइट की भी Latest version Update रहने से हैकर्स के खिलाफ बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है।
Website php version update करने से पहले जरूरी बातें
यहां हम आपको थोड़ा सा सतर्क होने के लिए कुछ बातें बताने वाले हैं जो आप अपनी वेबसाइट की पीएचपी वर्जन अपडेट करने से पहले जरूर कर लेना चाहिए पीएचपी वर्जन को अपडेट करना में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए लेकिन हम इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकते हैं वर्डप्रेस स्वयं इस प्रक्रिया को अपडेट करने की सिफारिश करता है।
Website PHP update करने से पहले जरूर ध्यान दे?
- Website PHP update करने से पहले आपको अपनी वेबसाइट का बैकअप जरूर बना लेना चाहिए सबसे पहले तो आपको अपनी वेबसाइट का डेटाबेस और फाइल्स का बैकअप ले लेना बहुत जरूरी है।
- और आपको डैशबोर्ड में जाकर अपडेट में वर्डप्रेस थीम और plug-ins को अप टू डेट कर लेना है यदि कोई अपडेट नहीं आया है तो चेकअप डेट पर क्लिक करके जो भी Plugin Update आया है उसे अपडेट कर लेना है।
ऊपर बताए गए सभी इंस्ट्रक्शन को ध्यान में रखते हुए अब आगे हम आपको Website PHP update कैसे करते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं तो चलिए जान लेते हैं वेबसाइट पीएचपी वर्जन अपडेट कैसे करते हैं।
- Blogging क्या है ब्लॉगिंग कैसे करें ?
- Blogger Website Copy Text Selection Disable कैसे करें (Html Css code)
Website PHP update कैसे करते हैं ?
- सबसे पहले आपको अपना Hosting Cpanel लॉगइन करना है।
- Hosting Cpanel होने के बाद आपको PHP Configuration में जाना है (PHP लिखकर search करेंगे तो आ जायेगा) जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
- PHP Configuration मैं जाने के बाद आपको सभी PHP Version मिल जाएंगे जिसे आपको अपडेट करना है उस पर क्लिक करके सेव बटन पर नीचे क्लिक कर देना।
- जैसा कि आप ऊपर दिए गए इमेज में देख सकते हैं पीएचपी पर जा के लिस्ट दिखाई दे रही है अब Latest PHP Version पर मार्क करके सेव पर क्लिक कर देना इसके बाद आप देख सकते हैं आपके Website PHP update पर हो गई है।
Website PHP Update कर सकते हैं। यदि आपके अपने ब्लॉग को मैनेज करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही हो तो हमें कमेंट करके बताएं।
Cpanel के बिना php अपडेट कैसे करें?
वर्डप्रेस पीएचपी अपडेट कैसे करते है?
WordPress blog PHP Update करने के लिए Cpanel के PHP Configuration में जाना है और PHP को Latest वर्जन में अपडेट कर देना है।
पीएचपी 7.4 को 8.1 में कैसे अपग्रेड करें?
यदि आपके वर्डप्रेस का PHP 7.4 है और आप उसे अपडेट करना चाहते है तो Cpanel के PHP Configuration में जाकर Latest PHP वर्जन अपडेट कर देना है।
क्या वेबसाइट पीएचपी अपडेट करना मुश्किल है?
नहीं यह कोई मुश्किल नहीं है। बस आपको अपने Website के Capnel में लॉगिन होना है। और पीएचपी को अपडेट कर देना है। यदि आप ऐसा नही कर पा रहे है तो अपने Hosting प्रोवाइडर से बात करके उन्हें Latest PHP अपडेट करने के बारे में बताना है।
क्या पीएचपी अपडेट करने से वेबसाइट Error हो सकती है?
हा हो सकता है यदि आपकी वेबसाइट PHP Version Supportable नहीं है तो आपको वेबसाइट में पीएचपी अपडेट करने पर Error आ सकता है।
क्या मुझे पीएचपी अपडेट करने की जरूरत है?
जी बिलकुल क्युकी PHP अपडेट करने पर Website की Performance और सिक्योरिटी अपडेट होता है।