e-Pan Card Download- दोस्तों अगर आप का पैन कार्ड खो गया है या आपने नए पैन कार्ड को बनवाया है। पैन कार्ड बनने के बाद अभी तक आपको रिसीव नहीं हुआ है आपको कहीं भी पैन कार्ड को लगाने की जरूरत है तो आज इस जानकारी में हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से आप खुद से अपने मोबाइल के माध्यम से e-Pan Card को डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां पर हम जो आपको तरीका बताने वाले हैं उस तरीके में आप अपने पैन कार्ड को खुद से ही 2 मिनट के अंदर में डाउनलोड कर पाएंगे और यह पैन कार्ड e-sign होकर आता है। जो कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किया जाता है और यह पैन कार्ड पर Original Pan Card की तरह वैलिड होता है तो किस तरह से पैन कार्ड को डाउनलोड करना है चलिए जान लेते हैं।
NSDL UTI से E-Pan Card को Download कैसे करें
दोस्तों पैन कार्ड इंडिया में जारी करने की 2 संस्थान है NSDL और UTI आपने जिस भी कंपनी के माध्यम से पैन कार्ड को अप्लाई किया है। आपको उसी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपने पैन कार्ड को डाउनलोड करना है। स्टेप बाई स्टेप जान लेते है ई पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
Step.1 Download E-Pan Website– इंटरनेट के माध्यम से अपने पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन करना है। जहां पर आपको डाउनलोड e-pan लिखकर सर्च करना है। जिसके बाद आपको NSDL और UTI की ऑफिशियल वेबसाइट सामने जाती है। जिस किसी वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई किया है उस वेबसाइट पर जाना है।
दोनों वेबसाइट की लिंक मैं आपको नीचे दे रहा हूं इस पर क्लिक करके आपको डायरेक्ट Download E-Pan Card के पेज पर जा सकते हैं।
यदि आपको नहीं पता अपने पैन कार्ड किस कंपनी के माध्यम से अप्लाई किया गया है तो आप रिसाइविंग स्लिप में देख सकते हैं।
Step.2 Fill Your Details– वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Download E-Pan Card Page सामने आ जाता है। जहां पर आपको अपनी कुछ जानकारी भरना होता है जैसे जिसमें पहले आपसे पूछा जाएगा कि आपको Enrollment है या फिर आपके पास पैन कार्ड नंबर है।
तो यदि आपको पैन कार्ड नंबर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हुआ है या फिर आपके पास में पुराना पैन कार्ड था और खो गया है। आपके पास पैन कार्ड नंबर है तो पैन नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यदि आप नए पैन कार्ड को अप्लाई किया है और अभी तक पैन नंबर नहीं मिला है तो आपको Enrollment Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जैसा कि मेरे पास पैन कार्ड है तो मैं पैन नंबर इंटर करके डाउनलोड करना चाहूंगा तो मैं नीचे अपना पैन नंबर इंटर कर देता हूं। जिसके बाद नीचे आधार नंबर डालने का ऑप्शन होता है। उस पर आधार नंबर डाल देना है, आधार नंबर डालने के बाद नीचे जन्म तिथि भरना है। जिसके बाद आपको GSTN number Enter करने का ऑप्शन रहता है यह जरूरी नहीं है।
यदि आपके पास GSTN नंबर है। पैन कार्ड अप्लाई करते समय तो यहां पर डाल सकते हैं यदि नहीं है तो कोई बात नहीं है इसके बाद आपको दिए गए declaration को acsept कर लेना है, और नीचे की तरफ आपको CAPTCHA code भरने के लिए बोला जाएगा। ऊपर आप कोड देख सकते हैं। उसे ऐसे ही टाइप करके भर देना है और नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
Step.3 Verify Your Details by OTP– सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेरिफिकेशन करना होगा। वेरिफिकेशन करने के लिए जीमेल आईडी या मोबाइल नंबर दो ऑप्शन मिलता है। यदि आप मोबाइल नंबर ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन करना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन को चुन सकते हैं। और जो मोबाइल नंबर आपने डाला है उस नंबर पर ओटीपी जाएगा ओटीपी डालकर वेरिफाई कर लेना है।
Step.4 Make Payment– ओटीपी वेरीफकेशन कंप्लीट होने के बाद आपको Download E-Pan Card का ऑप्शन मिल जाता है। जिसके लिए आपको ₹8.26 पेमेंट करना होगा। पेमेंट करने के लिए आपको पेटीएम डेबिट कार्ड के कई ऑप्शन मिल जाते हैं। इनमें से कोई भी ऑप्शन चुनकर पेमेंट कर देना है।
E-Pan Card download के लिए पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपके सामने पेमेंट डिटेल आ जाता है। और नीचे आपको कंटिन्यू का बटन मिल जाता है उस पर क्लिक कर देना है।
Step.5 Download E-Pan Card– जिसके बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है। जहां पर आप देख सकते है, download E-Pan Card का ऑप्शन मिल जाता है। उस पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने पैन कार्ड को डाउनलोड करने के दो ऑप्शन मिल जाते हैं। पहला ऑप्शन जिसमें E-Pan Card PDF और दूसरा ऑप्शन XML Format E-Pan Card जो भी आपको जरूरत है यहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपको Pan Card Print करना है कहीं पर डॉक्यूमेंट के तौर पर लगाना है तो Download E-Pan Card pdf के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड करना है।
Step.6 E-Pan Card password– दोस्तों यहां पर आपको ध्यान देना है कि जो e-pan Card Download कर रहे हैं। इसमें पासवर्ड लगा हुआ होता है। और e-pan card का पासवर्ड आपका जन्म तिथि होता है तो ही पैन कार्ड को डाउनलोड करने के बाद उसे खोलने के लिए आपको अपना जन्मतिथि डालना पड़ेगा।
इस तरह से आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आसानी से E-Pan Card को Download कर सकते हैं। आशा करता हूं कि आपको हमारी यह जानकारी समझ में आ गई हो। यदि आपको इस जानकारी संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
E-pan Card Download करने के लिए कितना शुल्क लगता है?
E-Pan Card को Download करने के लिए ₹8.25 charge लगता है।
क्या E-Pan Card को कहीं भी लगा सकते हैं?
जी हां E-Pan Card एक ओरिजिनल पैन कार्ड की तरह ही काम करेगा इसे आप कहीं भी डॉक्यूमेंट के तौर पर लगा सकते हैं।