• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Hindihelp4u-logo

Hindihelp4u

टेक्नोलॉजी टिप्स और ट्रिक्स

  • My Best India
  • टेक्नोलॉजी टिप्स
  • डिजिटल इंडिया
You are here: Home / Uncategorized / Railway Ticket Cancel कैसे करें टिकट Cancel Charge ?

Railway Ticket Cancel कैसे करें टिकट Cancel Charge ?

July 31, 2018 by इंद्रजीत राज

Ticket Cancel Info– भारत जनसंख्या के क्षेत्रफल में सबसे बड़ा देश है। भारत मे लगभग 250 करोड़ जनसंख्या है जिसमे से लगभग 120 करोड़ जनसंख्या रोजाना train में सफर करती है जिनमे से 10 करोड़ लोग ऐसे है जो train टिकट लेने के बाद उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ती है और उन 10 करोड़ लोगों में से लगभग 2 करोड़ लोग ऐसे है जो यात्रा रद्द होने के बावजूद भी अपनी train की टिकट cancel नही करवाते है क्योकि उन्हें इस बात की जानकारी ही नही है कि हम train की टिकट cancel भी करवा सकते है. आज की इस पोस्ट में मैं आप सब को ये बताने वाला हूँ कि train की टिकट cancel कैसे करवाते है।

विषय सूची देखे
1 1. अनारक्षित टिकट cancel कैसे होती है :-
1.1 Cancel Charge :-
2 2. आरक्षित टिकट cancel कैसे होती है :-
2.1 Counter Ticket Cancel कैसे करें :-
2.1.1 Ticket charge :-
3 Online E-Ticket Cancel कैसे करें :-
3.1 Online cancelling Charge & time:-
4 Mobile Call SMS से Ticket Cancel कैसे करें ?
4.1 शेयर करें

Ticket cancel kaise kare

Railway Ticket Cancel करना कोई मुश्किल काम नही है यदि आपके पास Counter Ticket यानी कि आपने Station से Ticket लिया है तो उसे Station Counter पर ही जाकर Cancel करना होगा। But यदि आपके पास Ticket Online ( E-ticket)  है तो  ऐसे में आपको उसे Online ही Cancel करना होगा। आप इस जानकारी को पूरा पड़ कर इसके बारे में पूरी Details जान सकते है।

  • IRCTC App Se Online Railway Ticket Booking kaise kare ?

Normally Train की टिकट 2 प्रकार की होती है।
1. अनारक्षित ( unreserved )
2. आरक्षित ( Reserved )

1. अनारक्षित टिकट cancel कैसे होती है :-

यहां सबसे पहले मैं आपको अनारक्षित ( unreserved ) टिकट को cancel कराने के बारे में बताने जा रहा हूँ क्योंकि ज्यादातर लोग इसी टिकट से train में यात्रा करते है। सबसे पहले आपको मैं ये बता देता हूँ कि अनारक्षित टिकट रात के 12 बजे तक के लिए वैध होती है। कहने का अर्थ ये है कि गलती से अगर आपकी train छूट गयी है तो आप उस दिन उस रुट को जाने वाली किसी भी train में सफर कर सकते हो। लेकिन अगर आपको किसी कारण से अपनी यात्रा रद्द करनी है और आप टिकट cancel करवाना चाहते है तो आपको वापस Railway Station पर आकर इस ticket counter पर जाना होगा जिस ticket counter से आपने टिकट खरीदा था। वहां आपको ticket master को ticket cencil करने के लिए कहना होगा। Ticket Master आपकी टिकट वापस ले लेगा और आपको उस टिकट का मूल्य दे देगा।

Cancel Charge :-

अनारक्षित टिकट cancel करने के 10 रुपये charge लगता है। जिसे ticket master आपको हाथोहाथ टिकट मूल्य में कम करके दे देता है।

2. आरक्षित टिकट cancel कैसे होती है :-

अब अगर आरक्षित टिकट की बात करे तो आरक्षित टिकट 2 तरह से cancel करवाई जाती है
1. Manully (Counter Ticket)
2. Online ( E-Ticket )

Counter Ticket Cancel कैसे करें :-

सबसे पहले हम manully टिकट को cancel करने के बारे में जान लेते है। आरक्षित टिकट cancel करवाने के लिए आपको Railway Station पर आना होगा और आरक्षित Ticket counter पर जाना होगा । आरक्षित Ticket counter और अनारक्षित Ticket counter दोनों अलग अलग होते है। counter पर जाने के बाद आपको ticket cancel के लिए कहना है। तब ticket master आपको एक फॉर्म भरने के लिए देगा । आपको उस फार्म पर अपनी यात्रा से संभंधित सभी जानकारी जैसे Train number, यात्रा की तारीख, train का समय, ये सब आपको फार्म में लिखना होगा। फार्म भरने के बाद आपको फार्म ticket master को दे देना है। ticket master आपको आपकी टिकट cancel करके आपको पैसे दे देगा.

Ticket charge :-

आरक्षित टिकट cancel करवाने पर 60 रुपये से 80 रुपये तक का चार्ज लगता है। ticket master टिकट मूल्य में से cancelling charge काट कर आपको आपके पैसे दे देगा।

Online E-Ticket Cancel कैसे करें :-

ये तो बात रही manully cancel करने की लेकिन अगर अब बाते करे कि online टिकट cancel कैसे की जाती है तो ये manually ticket cancel से बिल्कुल ही अलग है। online में केवल वही टिकट cancel हो सकती है जो हमने खुद online टिकट book की हो।

Step.1 Online E-ticket cancel करने के लिए हमे अपने IRCTC के account को login करना होगा जिस Account से हमने टिकट online book की थी।

Step.2 अपना IRCTC के account में Login करने के बाद आपको My ticket के ऑप्शन पर जाना है। वहां पर आपको Cancel ticket का option मिल जाएगा। आप उस cancel ticket के option पर click कर दीजिए। आपकी टिकट cancel हो जाएगी ।

Online cancelling Charge & time:-

online cenciling के भी 60 रुपये से 80 रुपये तक का चार्ज लगता है। online टिकट cancel करने के 24 घंटो के अंदर अंदर आपके पैसे आपके bank account में आ जाएंगे। अगर किसी कारण से आपके पैसे आपको वापस नही मिल पाते है तो आप IRCTC के helpline number पर कॉल करके पूछ सकते है। helpline नंबर आपको गूगल पर सर्च करने से मिल जाएगा। तो इस तरह से आप अपनी train की टिकट cancel करवा सकते है।

  • Aadhaar Virtual Id क्या है Virtual Id Generate कैसे बनाये ?

Mobile Call SMS से Ticket Cancel कैसे करें ?

जी हाँ अब आप घर बैठे Counter Ticket को Cancel कर सकते है। बस आपको अपने Mobile से Railway Department में call करना होगा।

Step.1 सबसे पहले आपको अपने Mobile से 139 पर Call करना है। ध्यान रहे Call आप आपको उसी Number से करना है। जो Number आप Ticket Reservation करते समय Form में Fill किया था।

Step.2 Call करने के Option में आपको 6 Number Press करना होगा जिससे आपकी बात Customer excutive से बात होगी। जिसमें आपको अपने Ticket का PNR Number बताना होगा।

Step.3 PNR number बताने के बाद Ticket Cancellation को Conferm करने के लिए आपके Number पर OTP भेजा जाएगा। उस OTP को बताने के बाद आपका Ticket Cancel कर दिया जाएगा।

Cancel करने का SMS आपके मोबाइल पर आ जायेगा, और आप निर्धारित समय मे अपने Cancel Ticket का Refund जाकर ले सकते है।

Read More-

  • Nokia Android Phone Under 10,000 ( Nokia Under 10000 ) me kharide ?
  • NFC Kya hai NFC का उपयोग कहाँ कैसे करते है
  • मोबाइल कहाँ है Lost Phone Location Address कैसे पता करें ?

Final Word– उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ मे आ गयी होगी। अगर अभी भी आपको इस पोस्ट को लेकर कोई परेशानी है तो आप हमे comment box में comment कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी comment का reply करूँगा। hindi help 4u आपके लिए एक बार फिर से नई पोस्ट ओर नई जानकारी लेकर हाजिर होगी लेकिन तब तक के लिए धन्यवाद।

शेयर करें
TwitterFacebookWhatsappBufferLinkedInPin It

About इंद्रजीत राज

हमने ये ब्लॉग हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करने के लिए बनाए है। मेरा मकसद है लोगो की Help करना। नयी पोस्ट अपडेट पाने के लिए Email subscribe & Social Media Join करे !

Reader Interactions

Comments

  1. Ravi Kumar says

    August 1, 2018 at 6:59 pm

    Thanks for sharing this information to us.

    Reply
  2. Mahor pramod says

    August 22, 2018 at 9:51 am

    bhut acchi jankari sher ki aapne yh jankari kafi upyog hai aur aapne yh jankari ko artile ke madhyam se kafi accha explain kiya hai
    thanks

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

कुछ भी खोजें

ब्लॉक को सब्सक्राइब करें

Enter your Email Address join with us
:

महत्वपूर्ण जानकारी

Call Forwarding क्या है Call Forward Or Divert कैसे करते है ?

Seo friendly post कैसे लिखे जल्दी Search में आने के लिए ?

Google Tez App kya hai, Tez app offer se paisa kamaye ?

Truecaller Se Number Name Change कैसे करें ?

Paytm kyc Varify करके 200 कैसे कमाऐ ?

Browser Me WhatsApp Use Kaise Kare ?

Umang APP क्या है इसका कैसे इस्तेमाल करे ?

Microsoft Outlook क्या है New Outlook Account कैसे बनाये ?

EPIC Number क्या है वोटर आईडी एपिक नंबर कैसे पता करें

Bootable Pendrive se Laptop/Computer Me Window Install Kare ?

सभी कैटेगरी

  • Uncategorized
  • Youtube
  • इंटरनेट
  • ऐप्स और गेम
  • कंप्यूटर जानकारी
  • गूगल एडसेंस
  • टेक्नोलॉजी टिप्स
  • डिजिटल इंडिया
  • बैंकिंग
  • ब्लॉगर
  • मोबाइल टिप्स
  • वर्डप्रेस
  • वेब सीईओ
  • शॉपिंग टिप्स
  • सिक्यूरिटी टिप्स
  • सोशल मीडिया

Copyright © 2021 · Hindihelp4u on Genesis Framework · WordPress · Log in

  • About us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Comment policy
  • Privacy policy
  • Term and condition