Gmail से Link Third Party App and Website को कैसे हटायें

आज की जानकारी में हम बात करने वाले हैं Gmail Account से Link Third Party App and Website Remove कैसे किया जाता है। साथ ही आप इसमें जान पाएंगे आपके गूगल अकाउंट से लिंक हुए सभी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन और वेबसाइट के बारे में जो आपके जीमेल अकाउंट को एक्सेस करके आपके गूगल अकाउंट पर्सनल डाटा को एक्सेस भी सकते हैं।

यानी कि आपकी जीमेल अकाउंट में कौन कौन से एप लिंक है जो आप के डाटा को देख सकते हैं और उसमें चेंजिंग कर सकते हैं और ऐसे कौन कौन सी वेबसाइट है जो आपकी जीमेल अकाउंट से लिंक है उन सब को कैसे हटाया जाता है इसके बारे में हमें जानना है।

Gmail-se-Link-Third-Party-App-and-Website-Remove

दोस्तों थर्ड पार्टी एप्लीकेशन वेबसाइट आपके पर्सनल डाटा के लिए बहुत ही हार्मफुल होते हैं जैसा कि आपको पता होगा जीमेल आईडी यानी कि गूगल अकाउंट आप जिसमें आप अपने पर्सनल डाटा और कांटेक्ट नंबर सभी डिटेल सेव करके रखते हैं तो इसे आंखों से ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है।

लेकिन कुछ ऐसे एप्लीकेशन और वेबसाइट होते हैं। जिनका इस्तेमाल करने के लिए हमें अपने जीमेल आईडी का एक्सेस देना होता है। जो जीमेल अकाउंट से लिंक होकर हमारे पर्सनल डाटा को भी देख सकते हैं। ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि आप ऐसे ऐप और वेबसाइट आपकी जीमेल से लिंक है कही आपकी डाटा को चोरी तो नही कर रहे है।

तो यदि आपको लगता है कोई एप्लीकेशन या वेबसाइट आपके जीमेल अकाउंट से लिंक है। जो कि आप के डाटा को लीक कर सकती है तो आप उसे तुरंत अपने जीमेल अकाउंट से रिमूव कर दें।

Gmail से Link Third Party App and Website को Remove कैसे करें

गूगल अकाउंट यानी की जीमेल अकाउंट से लिंक किसी भी वेबसाइट और थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को हटाने के लिए जीमेल अकाउंट के Third Party App and Website Service वाली पेज पर जाकर लिंक हुए हानिकारक थर्ड पार्टी ऐप और वेबसाइट को रिमूव बटन पर क्लिक करके रिमूव कर दें।

  • तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Gmail Application को ओपन करना है जीमेल एप सभी एंड्रॉयड फोन में मिल जाता है।
  • जीमेल एप खुलने के बाद आपको ऊपर Profile icon पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको मैंने जरूर Gmail Account का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना है।
Gmail-se-Link-Third-Party-App-remove
  • जिसके बाद आपको जीमेल Gmail Account Use करने का पूरा सेटिंग आ जाता है जहां पर ऊपर आपको Data & Privacy का एक सेक्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है।
Manage-Gmail-Third-Party-App-and-Website-acsses
  • अब आपको नीचे स्क्रोल डाउन करके जाना है जहां पर आपको Third Party App with Account access पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आप देख सकते हैं आपके जीमेल अकाउंट से जितने भी Third Party App and Website link है सबकी नाम देख सकते हैं।
  • इनमें से यदि आपको लगता है कि कोई ऐसा app and Website है जिसे आप इस्तेमाल नहीं कर रहे है या आपने लिंक नही किया है और आपकी जीमेल अकाउंट से लिंक है उसे आप तुरंत यहां से रिमूव कर सकते है।

तो आज की जानकारी में हमने जाना Gmail Account से Third Party App and Website को Remove कैसे किया जाता है आशा करता हूं कि हमारी यह जानकारी समझ में आ गई हो इस जानकारी से संबंधित आपको कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment