बिना नंबर सेव किए WhatsApp Par Chatting कैसे करें

WhatsApp par Chatting बिना नंबर सेव किए कैसे करते है। हेलो फ्रेंड स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट पर आज की जानकारी में हम बात करने वाले हैं। आपके मोबाइल में यदि कोई व्हाट्सएप नंबर सेव नहीं है तो उ WhatsApp par Chatting कैसे करें। यदि आपको किसी के व्हाट्सएप पर मैसेज करना है तो आपको उसके नंबर अपने मोबाइल में पहले सेव करना होता है उसके बाद व्हाट्सएप पर जाकर का नंबर व्हाट्सएप पर हमें दिखाई देगा। यदि आपको किसी को मैसेज करना है और आप चाहते हैं उसका नंबर सेव ना करना पड़े, तो यह जानकारी आपके लिए ही है।

WhatsApp-par-chatting-kaise-kare-bina-number-save-kiye

दोस्तों क्या एक ट्रिक है जैसा कि आप लोग जानते हैं किसी नंबर पर यदि हमें चैटिंग करनी है तो हमें उस नंबर को पहले अपने मोबाइल में सेव करना होता है। यदि आपने नंबर सेव नहीं किया है तो व्हाट्सएप पर उसे चैट नहीं कर सकते। लेकिन हम आपको यहां बताने वाले हैं एक ट्रिक जिसके माध्यम से आप उस Number ko Save किए बिना ही उससे आप WhatsApp par Chatting कर सकते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी को एक ही मैसेज करना है तब भी उसके लिए हमें उसके नंबर को अपने मोबाइल में सेव करने की आवश्यकता होती है यदि हम नंबर को सेव नहीं करते हैं तो वह व्हाट्सएप में शो नहीं करता है।

बिना नंबर सेव किए WhatsApp par Chatting कैसे करें

क्या आप बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर किसी को मैसेज भेज सकते हैं यदि नहीं तो आपके लिए ही यह जानकारी है इस जानकारी में हम आपको एक ट्रिक बताएंगे जिसके द्वारा आप किसी भी पर्सन को मैसेज करने के लिए आपको उसके नंबर को सेव करने की जरूरत नहीं है।

Step.1

सबसे पहले आपको ध्यान देना है आपको आपके पास जिस नंबर पर आप चैट करना चाहते हैं वह नंबर होना जरूरी है।

Step.2

पहले आपको अपना क्रोम ब्राउजर अपने मोबाइल में ओपन कर लेना है।

Step.3

Chrome browser ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में आपको नीचे दिए गए कोड को टाइप करना है। http://wa.me/91 या wa.me/91 आपको इन दोनों Code में से किसी एक को ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में टाइप करना है। उदाहरण– wa.me/91xxxxxxxx

जहां पर आप को 91 यह country code हो जाता है उसके बाद आपको उस नंबर को टाइप करना है जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं बिना नंबर सेव किए।

Step.4

मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद आपको सर्च कर देना है। जैसे यार सर्च करते हैं तो आपके सामने नीचे दिए गए इमेज जैसा डैशबोर्ड आ जाता है जिसमें आपको Continue to chat व्हाट्सएप का बटन मिल जाता है।

without-save-number-whatsapp-par-chatting-kise-karen

Step.5

Continue to Chat पर क्लिक करने पर आप सीधे अपने व्हाट्सएप किल उस नंबर पर चैटिंग पर चले जाते हैं।

बस आपको इतना ही करना होता है। बहुत ही साधारण तरीका है। बिना नंबर सेव किए WhatsApp Par Chatting करने का कुछ सवाल पूछने में तो मुझे पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment