उमंग ऐप इस्तेमाल करके अपने पीएफ से पैसा कैसे निकाले। जितने भी कर्मचारी हैं उनको पीएफ का पैसा मिलता है जो भी लोग जॉब सर्विस करते हैं उनको भी पैसा पीएफ में मिलता है। तो आज की जानकारी में हम बताएंगे पीएफ का पैसा कैसे निकाला जाता है। बस आपको हमारी यह जानकारी पूरा ध्यान से पढ़ना है और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
- EPFO UAN Password भूल जाने पर Reset करें कैसे करें?
- EPF Kya hai- ईपीएफ क्या है। ईपीएफ की पूरी जानकारी
- EPFO UAN Number Activate कैसे करें(UAN Number Update)?
- Pf Member id/Established Id क्या है कैसे पता करें
- PF Number से UAN Number पता कैसे करें ?
पीएफ से पैसा निकालने से पहले ध्यान दें
पीएफ से पैसा निकालने से पहले आपको जरूरी बातों को ध्यान में रखना होता है यदि आप भी यह जानकारी हम नीचे बता रहे हैं सही है तो आप अपने बीएफ से पैसा निकाल सकते हैं।
- यदि आप अपने बीएफ से पैसा निकालना चाहते हैं तो आपके आधार और पीएफ डिटेल मैच होना चाहिए आपने जो नाम जन्म तिथि एड्रेस आधार में है वही आपके पीएफ अकाउंट में भी होना चाहिए यदि आपका आधार और पीएफ अकाउंट मैच नहीं करता है तो पीएफ से पैसा निकल नहीं पाएगा।
- पीएफ अकाउंट में वही मोबाइल नंबर लॉगिन करें जो आपने आधार नंबर में दिया था।
- पीएफ से पैसा निकालने के लिए वही अकाउंट डालें जिसमे आपकी सैलरी आती है।
5 मिनट में पीएफ से पैसा कैसे निकालें
जी हां आप 5 मिनट के अंदर अपने पीएफ से पैसे को निकाल सकते हैं यदि आपका केवाईसी कंप्लीट है और आपकी पीएफ जानकारी आधार जानकारी से समान है तो पिया से पैसा निकालने में 5 मिनट से कम में भी आप यह प्रक्रिया कर सकते हैं हमें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बता दिया है आप एक बार ध्यान से पढ़ ले उसके बाद अपने मोबाइल में यह प्रक्रिया आप आसानी से कर सकते हैं।
- तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से उमंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है यदि आप नहीं जानते उमंग एप क्या है और डाउनलोड कैसे किया जाता है इसके बारे में हमने पहले भी बता चुके हैं आप उस जानकारी पर जाकर उमंग ऐप डाउनलोड कर पाएंगे। Umang APP क्या है इसका कैसे इस्तेमाल करे ?
- यदि आप गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और उसमें उमंग एप लिखकर सर्च करें आपको सामने ही उमंग एप मिल जाता है उसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
- उमंग एप इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन करना है ओपन हो जाने के बाद आपको ईपीएफओ का ऑप्शन मिलता है, उस पर जाना है। यदि आपको ईपीएफओ का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो सर्च कर सकते हैं EPFO लिखकर सर्च करें सामने ईपीएफओ का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करें।
ईपीएफओ में आपको रिक्वेस्ट और एडवांस का ऑप्शन भी मिल जाता है यहां से आप अपने ईपीएफओ में कितना बैलेंस है वह भी देख सकते हैं।
- दोस्तों ईपीएफओ से पैसा निकालने के लिए आपको लॉग इन करना पड़ेगा। पहले उमंग ऐप में लॉगिन करें इसके बाद उमंग ऐप में आपको ईपीएफओ यानी कि यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है। यदि आपने अभी तक यूएएन नंबर एक्टिवेट नहीं किया है और पासवर्ड नहीं बना है तो हमारी पिछली जानकारी में देख सकते हैं यह नंबर एक्टिवेट और पासवर्ड कैसे बनाया जाता है। EPFO UAN Number Activate कैसे करें
- अपना यूएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाने के बाद यदि आप अपना पीएफ में कितना पैसा है देखना चाहते हैं, तो पासबुक में जाकर अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन आपको पीएफ पैसे को निकलना है। तो आपको चौथे ऑप्शन में Rise claim का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप Rise claim के ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपके सामने आपका पीएफ डिटेल आ जाता है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं यदि आपने अपना केवाईसी पूरा किया है तो आप के PF kyc details सामने देख सकते हैं।
- अब आपको बैंक अकाउंट डिटेल में अपना बैंक अकाउंट नंबर डाल देना है बैंक अकाउंट नंबर डालने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना।
- अब आपको नेक्स्ट जो भी सर्विस है मेंबर आईडी आपका दिखाई देगा। जिस member id का पैसा निकालना चाहते हैं उस मेंबर आईडी को सिलेक्ट कर सकते हैं और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है। जहां पर आपको Employee Address भरना होता है आपको यहां पर अपना पूरा एड्रेस भर देना है एड्रेस डालने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आगे आप को अगला स्टेप Eligible claim का option मिल जाता है जहां पर आपको फॉर्म 31 सिलेक्ट करना है अब जैसे ही आप फॉर्म 31 सिलेक्ट करेंगे आपके सामने कई और ऑप्शन मिल जाएगा एडवांस ऑप्शन में आपको जो भी प्रॉब्लम है। उस ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले, किस लिए आप अपना पीएफ बैलेंस निकालना चाहते हैं उसे आपको सिलेक्ट कर लेना है यदि आप अपने बीएफ का पूरा पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको illness के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है select कर लेना है।
- नीचे आपको अमाउंट का ऑप्शन दिखेगा यहां पर आपको बैलेंस डालना है कितना पैसा आप निकालना चाहते हैं वह पूरा यहां पर डालें।
- अब नीचे आपको Click To Upload का ऑप्शन मिलता है यहां पर आप अपने पास बुक का फ्रंट पेज अपलोड कर सकते हैं या फिर चेक अपलोड कर सकते हैं जो भी आप डॉक्यूमेंट अपलोड कर रहे हैं उसकी साइज 500kb से नीचे होना चाहिए।
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अब आपको नीचे दिए गए एक चेक बॉक्स को टिक मार्क कर लेना है और Get Aadhar OTP बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करते हैं आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड एसएमएस द्वारा प्राप्त होता है उस ओटीपी को डालकर सबमिट कर देना है।
ओटीपी सबमिट करने के बाद सक्सेसफुल का ऑप्शन आ जाता है आपने अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लिया है उसके बाद आपको पॉपअप में एक ऑप्शन मिल your claim has been submitted successfully दिखाई देगा। यानी कि आपने अपने पीएफ से पैसा निकालने का क्लेम जो है सक्सेसफुल सबमिट कर दिया है आपका काम हो चुका है
अब पीएफ का पैसा आपके बैंक अकाउंट डिटेल में चला जाएगा। इसके लिए आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा। दोस्तों यह प्रोसेस तुरंत नहीं होता है पीएफ पैसा आपके बैंक अकाउंट में जाने में थोड़ा समय लगता है तो आपको थोड़ा इंतजार करना है जब तक आपका पैसा बैंक अकाउंट में आ नहीं जाता है।
आपको एक ट्रेक आईडी भी मिल जाता है पीएफ पैसा कब आपके बैंक अकाउंट में जाता है उसके बारे में आप स्टेटस भी देख सकते हैं ट्रेक आईडी को आप नोट कर लें या फिर स्क्रीनशॉट लेकर रख लें यदि आपको चेक करना है हमारे पीएफ का पैसा बैंक अकाउंट में आया कि नहीं तो ट्रैक आईडी की मदद से आप देख सकते हैं
पीएफ पैसा निकालने का स्टेटस (PF Money Track Status)
यदि आप जानना चाहते हैं आपक क्लेम किया हुआ पीएफ का पैसा आपके बैंक अकाउंट में पहुंचा कि नहीं तो आपको ट्रेक क्लेम के ऑप्शन पर जाना है। जहां से आपने क्लेम का ऑप्शन चुना था वही ऑप्शन में आपको ट्रेक क्लेम का ऑप्शन भी मिल जाता है उस पर जाना है।
ट्रेक क्लेम पर जाने पर नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको ट्रैकिंग आईडी और क्लेम टाइप दिखाई देगा इसमें आप पूरा स्टेटस देख सकते हैं। आपने कब पैसा बैंक में क्लेम किया है उसके बारे में भी देख सकते हैं। और नीचे आपको एड्रेस मिल जाता है। यदि स्टेटस में online claim submitted at portal दिखाई दे रहा है तो अभी भी आपका पैसा बैंक अकाउंट में नहीं पहुंचा है। पैसा पहुंच जाने के बाद स्टेटस में claim settled दिखाई देने लगेगा।
- Pf Member id/Established Id क्या है कैसे पता करें
- EPFO UAN Number Activate कैसे करें
- PF Number से UAN Number पता कैसे करें ?
- अपना पैन नंबर कैसे पता करें Know Your Pan Number in hindi?
- आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी जानकारी
- पीलिया के लक्षण कारण इलाज क्या है
तो कैसी लगी हमारी है जानकारी यदि आपको हमारी यह जानकारी समझ में आ गई है या नहीं यह हमारी जानकारी आपके लिए सहायता पूर्वक रही तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको पीएफ से पैसा निकालने से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो हमें जरूर बताएं।