आज की जानकारी में हम बात करने वाले Flipkart Gift Card के बारे में फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड क्या है फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड कैसे खरीदें उसके बारे में पूरी डिटेल में जानकारी में जानेंगे।
जब किसी की शादी, बर्थडे में नहीं पहुंच पाते हैं तो ऑनलाइन भी उसे गिफ्ट भेज सकते हैं। उसके लिए आप फिलिप कार्ड में नहीं लगी अमेजॉन के द्वारा भी E-gift card खरीद कर भेज सकते हैं।
आज के डिजिटल दुनिया में गिफ्ट भी डिजिटल तरीके से आने लगा है जैसा कि हम किसी को बर्थडे एनिवर्सरी वेडिंग में गिफ्ट देते हैं उसी प्रकार यदि किसी को ऑनलाइन गिफ्ट देना है तो आप फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड को आसानी से दे सकते हैं।
Flipkart gift card क्या है।
यह एक डिजिटल गिफ्ट होता है, जो फ्लिपकार्ट के द्वारा गिफ्ट कार्ड के रूप में मिलता है। इस गिफ्ट कार्ड को आप अपने दोस्तों या किसी को भी गिफ्ट के रूप में Online Send सकते हैं। फ्लिप कार्ड के द्वारा Digital E-gift card और Physical Gift Card खरीद सकते हैं।
Flipkart gift card Categories
- Flipkart Digital Occasion Gift Card– ये गिफ्ट कार्ड Birthday, Rakshabandhan, Aniversary, Congratulations, Thank You और Wedding Gift Card के अंतर्गत आते हैं।
- Flipkart Physical Gift Card- फिजिकल गिफ्ट कार्ड पे गिफ्ट कार्ड होती है जिसे आप आर्डर करके एड्रेस पर मंगाते हैं।
- Flipkart Brand Gift Card– ब्रांड फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड रहते हैं जिसे आप किसी Brand के लिए लेते है जैसे Myntra, 1mg etc.
Flipkart Gift card कैसे खरीदे?
यदि आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से गिफ्ट कार्ड खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन मैं आप ऑप्शन दिया गया है जहां पर जाकर आप फिलिपकार्ड गिफ्ट कार्ड के लिए परचेज कर सकते हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं फ्लिपकार्ट एप्स से गिफ्ट कार्ड कैसे खरीदा जाता है।
- सबसे पहले आपको Flipkart App ओपन करना है।
- अब आपको ऊपर All Categories वाले ऑप्शन पर जाना है।
- जहां पर आप को Gift Card का एक ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद आपको फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड के सभी कैटिगरीज मिल जाएंगे जिस भी तरह का गिफ्ट कार्ड आपको Buy करना है उसे सेलेक्ट कर लेना है। गिफ्ट कार्ड कैटिगरी को जानने के लिए ऊपर हमने बताया है।
- जैसा कि मुझे किसी के बर्थडे गिफ्ट भेजना है तो मुझे Birthday 🎂 Gift 🎁 Card करना है तो मैं बर्थडे वाले ऑप्शन पर जाता हूं।
- अब उसके बाद आपको Gift Card Amount डालना है कितने रुपए का गिफ्ट कार्ड Buy करना है अमाउंट डालें। और नीचे दिए गए Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- जैसे ही Buy Now पर क्लिक करते हैं आपके सामने Receipter Details भरने का ऑप्शन आ जाता है।
- ध्यान दें यहां पर आपको अच्छी तरह से चेक करके जिसे भी यह गिफ्ट कार्ड देना है उसका Name, Email id और उस गिफ्ट कार्ड के जरिए क्या मैसेज देना चाहते हैं (जैसे- Happy Birthday, Happy Birthday To you and I Love You etc ) सब डाल दे। उसके बाद नीचे दिए गए नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आगे आपको पेमेंट मेथड आ जाएगा यहां पर जिसे भी गिफ्ट कार्ड देना है उसका एड्रेस भी डाल सकते हैं। और किस तरह से पेमेंट करना चाहते हैं मिनट में थर्ड को सेलेक्ट करें। और पेमेंट कर दें।
- जिसके बाद क्या गिफ्ट कार्ड्स उस Email के जरिए (जिसका ईमेल डाले है) उसके ईमेल पर और फ्लिपकार्ट Account के गिफ्ट कार्ड में पहुंच जाएगा।
तो इस तरह से आप Online Flipkart Gift Card purchase कर किसी को भी भी गिफ्ट कर सकते हैं।
यह गिफ्ट कार्ड आप खुद के लिए भी Claim/Redeem कर सकते हैं यदि कोई आर्डर कर रहे हैं। उस पर कोई ऑफर है डिस्काउंट या कैशबैक का तो गिफ्ट कार्ड पहले Buy कर ले और आर्डर करते समय गिफ्ट कार्ड लगाए, आपको डिस्काउंट या कैशबैक मिल जाएगा। आगे हम Flipkart gift card Redeem करने के बारे में भी जानेंगे।
चलिए अब जान लेते हैं फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड को और कहां से खरीद सकते हैं। दोस्तों जो दो पापुलर UPI Application Phonepe और Paytm के माध्यम से आप Flipkart Gift Card को आसानी से खरीद सकते हैं।
- पेटीएम से फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड Buy कैसे करें
- फोनपे से फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड खरीदे
फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड संबंधी जरूरी बातें
- सभी फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड का नंबर और पिन अलग अलग होता है।
- अपने गिफ्ट कार्ड का नंबर और फिर किसी के साथ साझा ना करें।
- गिफ्ट कार्ड का एक वैलिड समय होता है और उस वैलिड समय के अंदर या उस गिफ्ट कार्ड को रेडियम कर सकते हैं वरना गिफ्ट कार्ड एसस्पायर्ड हो जाएगा।
- कुछ Flipkart Gift Card जिस ब्रांड के लिए खरीदा जाता है उसी ब्रांड में ही मीडियम होगा।
- कुछ गिफ्ट कार्ड ऐसे होते हैं जिसे आप किसी भी ऑर्डर में क्लेम कर सकते हैं।
- यदि आपके पास गिफ्ट कार्ड है तो आप किसी को गिफ्ट के तौर पर सेंड कर सकते हैं।
- फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड का रिफंड फ्लिपकार्ट वॉलेट में मिलता है आपके बैंक अकाउंट में नहीं ट्रांसफर होता है।
Flipkart gift card number क्या है?
फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड नंबर ATM card/Credit card की तरह नंबर होता है जो सभी कार्ड के लिए अलग-अलग होता है यह नंबर उसके कार्ड का पहचान होता है। लेकिन गिफ्ट कार्ड रिडीम होने के बाद कार्ड का पूरा डाटा Destry हो जाता है। Gift card Redeem करते समय नंबर होना जरूरी है, नंबर के बिना आप किसी भी गिफ्ट कार्ड को Claim/Redeem नहीं हो सकता है।
Flipkart gift card pin क्या है कैसे पता करें?
फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड पिन एक पिन पासवर्ड होता है। जो सभी कार्ड के सीक्रेट सिगरेट नंबर होता है, और आप इस पिन के बिना गिफ्ट कार्ड को रिडीम नहीं कर सकते।
तो इस जानकारी में हमने Flipkart Gift Card क्या है, गिफ्ट कार्ड ऑनलाइन कैसे खरीदें। आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी समझ में आ गई यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके सकते हैं।
Flipkart