WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Blog में Google Analytics Setup कैसे Add करें (Blogger/WordPress)?

Blog में Google Analytics Code Setup कैसे किया जाता है आज की जानकारी में हम बात करने वाले हैं Google Analytic Account के बारे में गूगल एनालिटिक्स अकाउंट कैसे बनाएं और Google Analytics  को ब्लॉगर या वर्डप्रेस के साथ Connect कैसे किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगे।

यदि आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है और आप उसमें Google Analytic सेट अप करना चाहते हैं। तो आप सही जगह पर हैं यहां पर आप स्टेप बाय स्टेप जान पाएंगे Google Analytics के बारे में। जैसा कि आपको पता होगा की गूगल एनालिटिक्स के माध्यम से ही हमें पता चलता है, कि हमारी वेबसाइट पर कितने लोग विजिट कर रहे हैं किस पेज/पोस्ट पर कितने व्यू आते हैं, तो इसके लिए हमें गूगल एनालिटिक्स सेटअप करना बहुत जरूरी है।

Blog में Google analytics account बनाकर Setup कैसे करें?

अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर कितने लोग विजिट कर रहे हैं और हमारा वेबसाइट इंप्रूव हो रहा है या नहीं यह सब जानकारी होना जरूरी है।

गूगल एनालिटिक क्या है?

Google analytics google की एक सर्विस है जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को के विजिटर को ट्रैक करते हैं और वेबसाइट के इंप्रूवमेंट परफॉर्मेंस का पता चलता रहता है।

  • WordPress blog में Google analytics code add कैसे करें?
  • Blogger blog में Google analytics code add कैसे करें?
  • YouTube में Google analytics code add कैसे करें?

गूगल एनालिटिक्स के फायदे?

  1. कितने लोग आपकी वेबसाइट पर लाइव है देख सकते हैं किस पेज पर कितने लोग लाइव है यह भी देख सकते हैं।
  2. कौन से आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इसकी भी जानकारी आप देख सकते हैं।
  3. आपकी वेबसाइट पर आने वाले visitors कौन से मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं वह कंप्यूटर या टेबलेट है इसकी भी जानकारी आप ट्रैक कर सकते हैं।
  4. विजिटर कैसे हैं ऑर्गेनिक ट्रैफिक से आए हैं या फिर किसी सोशल मीडिया से जैसे फेसबुक या ट्विटर से क्लिक करके आए हैं यह भी जान सकता है।
  5. कौन सा केवर्ड सर्च करके आए हैं यह भी जान सकते हैं।
  6. किस देश से है और कौन सी भाषा को जानते हैं यह भी जान सकते हैं।
  7. विजिटर कौन सी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहा है यह भी देख सकते हैं।
  8. कितने नए विजिटर्स  हैं और कितने मिस्टर पुराने हैं यह भी जान सकते हैं।
  9. टोटल कितने विजिटर हैं यह भी देख सकते हैं।

Google analytic account कैसे बनाए?

Step.1 सबसे पहले आपको गूगल Google Analytics के वेबसाइट पर जाना है इसका लिंक के नीचे है उस पर क्लिक करके जा सकते है।

https://analytics.google.com/analytics/web
Google-Analytics-Account-Create

Step.2 गूगल लाइटिंग वेबसाइट मैं अपना जीमेल आईडी डालकर लॉगिन करें। और एमeasuringपीआर क्लिक करना है।

STEP.3 जिसके बाद आपको अकाउंट का सेटअप करना है अकाउंट डिटेल डालना है जैसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नेम डालें और इमेज में बताए अनुसार ऑप्शन को सिलेक्ट करें उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें।

Google-Analytics-Account-step-by-step-guide

Step.4 अब आपको आपको प्रॉपर्टी सेट अप करना है जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं अपने कंट्री का डेट टाइम सेट करें और अपने ब्लॉग का url डालें और नीचे दिए गए नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

add-website-url-in-Google-Analytics

Step.5 अब आ गए आपको अपने बिजनेस के बारे में Google Analytics को बताना है कैसा बिजनेस है और कितने स्टाफ है यदि आप Blog बनाए हैं, तो इस माल जो इमेज में बताएं अनुसार सिलेक्ट करके नीचे क्रिएट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Add-Business-info-in-Google-analytics

Step.6 अब नेक्स्ट आपको पोपट में Google Analytics Terms and Conditions आएगा दोनों पर टिक मार्क करके एक्सेप्ट कर ले।

Google-Analytics-term-and-Condition

Step.7 जिसके बाद next आपके सामने Google Analytics Measurement id आपको मिल जाती है यही मेजरमेंट आईडी अपने ब्लॉगर में जोड़ना होता है यदि अब ब्लॉगर में है तो इसे कॉपी कर ले।

Google-Analytics-id

Step.8 और यदि आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो गूगल एलाइटेड टैग को आपको अपने WordPress Theme लगाना है।

Google-Analytic-tag-code

चलिए आगे जान लेते हैं ब्लॉगर/WordPress में Google Analytics को कनेक्ट कैसे करें।

WordPress blog में Google analytic code add कैसे करें?

यदि आपका वेबसाइट या ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके वर्डप्रेस में Google Analytics को कनेक्ट सेटअप कर सकते हैं।

वर्डप्रेस में कई तरह से गूगल एनालिटिक अकाउंट का सेटअप कर सकते हैं, प्लगइन का इस्तेमाल जैसे Google site kit plugin, MonsterInsights plugin और यदि आप RankMath SEO plugin use कर रहे हैं तो इसके माध्यम से Google Analytics को कनेक्ट कर सकते हैं।

लेकिन यदि आप नहीं चाहते Google Analytic को कनेक्ट करने के लिए किसी प्लगइन को इंस्टॉल करना तो आप मैनुअली Code को कॉपी करके Theme Header में पेस्ट करके सेव कर सकते हैं।

  • ऊपर बताए गए 8 में स्टेट में आप देख सकते हैं Google Analytics code को वहां से कॉपी कर लेना है और अब आपको अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाना है।
  • और यहां पर आपको Appearance में Theme Editor वाले ऑप्शन पर जाना है, इसके बाद आपको थीम एडिट करने का पूरा कोड मिल जाता है उसमें आपको header.php वाले फाइल ओपन करना है और नीचे इमेज में बताए अनुसार <head> के नीचे ही Analytics code को पेस्ट करके सेव कर देना है।
WordPress-Blog-main-Google-Analytics-code-setup-karen

सेव करने के बाद आपका Google Analytics code setup सेटअप हो जाता है। कुछ घंटों बाद आप अपनी वेबसाइट को ट्रैक कर सकते हैं।

वेबसाइट विजिटर को ट्रैक करने के लिए गूगल एनालिटिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। यह आप मोबाइल में भी Google Analytics अप्लीकेशन को डाउनलोड करके वेबसाइट के बिस्तर के बारे में डिटेल में जान सकते हैं।

Blogger blog में Google analytics code add कैसे करें?

यदि एक गूगल के blogger platform पर है तो यहां पर Analytics का ब्लॉगर के साथ कनेक्ट करना बहुत आसान है चलिए जान लेते हैं ब्लॉगर/ब्लॉगस्पॉट में गूगल analytics को कनेक्ट कैसे करें।

  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए स्टेप 7 में Measurements code को कॉपी कर लेना है।
  • उसके बाद आपको अपनी Blogger Dashboard में जाना है और सेटिंग में जाना है सेटिंग के अंदर आपको Google Analytics property id का option मिलता है उस पर क्लिक करना है।
Google-blogger-main-Analytics-code-setup-karen
  • Google Analytics मेजरमेंट आईडी को डालकर सेव कर देना जैसा कि इमेज में देख सकते हैं।
Enter-Analytics-id-in-Blogger-blog

सेटिंग को सेव करने के बाद आपका काम हो जाता है आपने ब्लॉगर मैं गूगल एनालिटिक को कनेक्ट कर लिया है।

Blog Visitors Track कैसे करें?

यदि आप अपने ब्लॉग में विजिट करने वाले Visitors के बारे में पता करना चाहते हैं, कितने visitors live हैं और 5 दिन कितने लोग वेबसाइट पर आ रहे हैं तो यह जानकारियां गूगल analytics डैशबोर्ड में जाकर देख सकते हैं या आप मोबाइल में गूगल एनालिटिक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

जबकि वर्डप्रेस में कई प्लगइन है जिसने इस्तेमाल करके भी देख सकते हैं। Blog पर आने वाले Visitors को track कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

2 thoughts on “Blog में Google Analytics Setup कैसे Add करें (Blogger/WordPress)?”

  1. Thanks for one’s marvelous posting! I seriously enjoyed reading it, you will be a great author.I will remember to bookmark your
    blog and will come back later on. I want to encourage you
    to ultimately continue your great posts, have a nice evening!

    Reply

Leave a Comment