WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Scholarship Registration कैसे करें ?

हेलो स्टूडेंट Up scholarship registration कैसे करें। आज का हमारा टॉपिक है यूपी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करें। जैसा कि आपको पता होगा मैं एडमिशन करवाने के बाद स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन करवाना पड़ता है जिससे हमें सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप मिल जाती है।

इस जानकारी में हम आपको स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन करने की पूरी जानकारी देंगे इस जानकारी को पढ़कर आप स्कॉलरशिप के लिए घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अगले जानकारी में हम बताएंगे पूरा स्टेप इसमें आप स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के बारे में भी जानेंगे।

इस जानकारी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
  1. स्कॉलरशिप ऑनलाइन कैसे करें ?
  2. स्कॉलरशिप ऑनलाइन करने के लिए क्या-क्या चाहिए ?
  3. उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ऑनलाइन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
  4. यूपी स्कॉलरशिप घर बैठे ऑनलाइन कैसे करें ?
  5. यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन करने के लिए कितना पैसा लगता है ?

Up scholarship registration करने की पूरी जानकारी ?

यदि आप घर बैठे यूपी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो हमारी जानकारी को पूरा पढ़ कर आसानी से कर सकते हैं यदि आप कोई जानकारी से से संबंधित कुछ सवाल पूछने होंगे तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ भी सकते हैं।

हाईस्कूल (10th) के लिए यूपी स्कॉलरशिप आवेदन कैसे करें ?

यदि आप हाई स्कूल में है और यूपी स्कॉलरशिप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 10th के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा यानी आपको नया स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना होगा।

11th के लिए यूपी स्कॉलरशिप आवेदन कैसे करें ?

यदि आप 11th क्लास में और आपको 11th के लिए स्कॉलरशिप आवेदन करना है तो यहां पर आप रिनुअल कर सकते हैं क्योंकि यदि आपने कक्षा 10 में स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन किया था तो 11th क्लास में आप उसको रिनुअल करके अपडेट करना हैं।

इंटरमीडिएट (12th) के लिए स्कॉलरशिप आवेदन कैसे करें

यदि आपने ग्रामी में रिसेशन किया था और उसका फॉर्म आपने सही प्रकार से रख रखा है उसका यूजर आईडी और पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर तो उसको आप 12th में रिनुअल कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए योग्यता

उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए बहुत विस्तृत माता मापदंड है ।

  1. आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए
  2. आवेदक का राज्य के किसी भी स्कूल या कॉलेज में दाखिला होना चाहिए
  3. प्री मैट्रिक कक्षा 9-10 श्रेणी के तहत छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को कक्षा नौवीं कक्षा दसवीं में अध्ययन होना चाहिए
  4. यूपी स्कॉलरशिप पोस्ट मैट्रिक के लिए छात्रों को 10वीं हाई स्कूल उत्तरण होना चाहिए और कक्षा 11वीं कक्षा 12 में दाखिला लेना चाहिए
  5. यूपी छात्रवृत्ति पोस्ट मैट्रिक के लिए 11वीं क उम्मीदवारों को होना चाहिए और किसी भी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में नामअंकित

Class 9th and 10th

सामान्य रूप से ओबीसी एससी एसटी और अल्पसंख्यकों के लिए आय मानदंड वही है जो सभी स्रोतों से ज्यादा से ज्यादा सालाना आय ₹100000 होना चाहिए

Class 11th and 12th

सामान्य रूप से ओबीसी और अल्पसंख्यक के लिए हाय मानदंड वही है जो सभी स्रोतों से सालाना आय ₹200000 और एससी/एसटी के लिए सभी स्रोतों से सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

Scholarship Registration के लिए जरूरी दस्तावेज

स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट के कई डॉक्यूमेंट जो ऑनलाइन करते समय आवश्यक होंगे। जिन्हें आप को अपने पास रखने बहुत आवश्यक है स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए जो भी डॉक्यूमेंट लगेंगे उसके लिस्ट नीचे आप देख सकते हैं।

  1. Qualification marksheet
  2. Qualification certificate
  3. Cast certificate
  4. Income certificate
  5. Bank account number
  6. Bank IFSC code
  7. Bank passbook
  8. Fees receipts
  9. Non refundable amount
  10. Enrollment number
  11. Aadhar card number
  12. Passport size photo

UP scholarship registration की अंतिम तिथि

चलिए जान लेते हैं उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम तिथि क्या क्या है।

9th और 10th छात्र के लिए (Prematric)

  • Starting date– 23/07/2021
  • Last date-11/10/2021
  • Correction Date – 09/11/2021 To 19/11/2021
  • Hard copy submit University/ institute– 18/10/2021 To 25/10/2021
  • Complete form Last Date -15/10/2021
  • Documents Verification by institute– 26 To 28 October 2021
  • Up Pre-matric Scholarship Disbursement-27 December 2022

11th और 12th छात्र के लिए (Post matric)

  • Starting date– 20/07/2021
  • Last date– 21/10/2021
  • Form Correction Date – 16/11/2021 to 26/11/2021
  • Hard copy submit University/ institute– 27/10/2021
  • Complete form last date- 24/10/2021
  • Documents Verification by institute– 22 july to 28 October 2021

Graduation और Higher Course के लिए

  • Starting date– null
  • Last date- null
  • Form edit – Before print out (null
  • Hard copy submit University/ institute– null
  • Complete form Last date- null

NOTE- रजिस्ट्रेशन फॉर्म छात्र / छात्रा द्वारा सही – सही भरा जाय। जन्मतिथि, नाम तथा पिता का नाम उपलब्ध साक्ष्य के अनुसार भरी जाय। आवेदन पत्र में तारांकित(*) बॉक्स में प्रविष्टि किया जाना अनिवार्य है| सभी बाक्सों में प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा के कैपिटल लैटर्स में अंकित की जानी हैं|

Up Scholarship registration करने के स्टेप ?

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए हमें 3 स्टेप करना होता है पहले स्टेप में हमें रजिस्ट्रेशन करना है तो आज के इस जानकारी में हम आपको रजिस्ट्रेशन करना बताएंगे

Note– रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको ध्यान देना है जिस कॉलम में * लगा हुआ है उसे भरना जरूरी है यदि आप उसे नहीं भरते हैं तो आप आगे की प्रक्रिया नहीं कर पाएंगे।

Step#1.सबसे पहले आपको यदि आप मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें और यदि आप पीसी जाने की लैपटॉप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी आप क्रोम ब्राउजर को ओपन कर सकते हैं।

Step#2.क्रोम ब्राउजर खोलने के बाद आपको सर्च करना है यूपी scholarship.up.gov.in या आप हमारे नीचे दिए गए लिंक पर जाकर डायरेक्ट यूपी स्कॉलरशिप वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Scholarship registration

Step#3.UP scholarship की वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको ऊपर स्टूडेंट का कॉलम में जाता है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं उस कॉलम में आपको Registration पर क्लिक करना है।

up-scholarship-registration-Full-proces-in-hindi

Step#4.रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपको न्यू पेज मिलेगा जिसमें आपको जाति के अनुसार कॉलम दिया गया होगा।

  1. समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश (For ST,SC, General Category) (Fresh)
  2. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश (For OBC Category) (Fresh)
  3. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश (For Minority Category) (Fresh)

इस तरह से column वेबसाइट में देख सकते हैं। चलिए आगे बात कर लेते हैं आपको किस ऑप्शन पर क्लिक करना है जोकि चार प्रकार का दिया गया है।

Up-scholarship-registration-kaise-karen

  • Prematric-यदि आप कक्षा 9 और 10 के लिए स्कॉलरशिप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको प्रीमट्रिक पर क्लिक करना है।
  • Post matric intermediate-यदि आप कक्षा 11 और 12 के लिए स्कॉलरशिप आवेदन करना चाहते हैं तो पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट पर जाना है।
  • Post matric other than intermediate– यदि आपको कक्षा 12 से ऊपर के ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप आवेदन करना है तो आपको पोस्ट मैट्रिक अदर दैन इंटरमीडिएट पर जाना है।
  • Post matric other state-यदि आप ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप आवेदन करना चाहते हैं किसी अन्य स्टेट के लिए तो इस पर क्लिक करना है।

जैसे कि 11 या 12 कक्षा के लिए स्कॉलरशिप आवेदन करना है तो मैं Post Matric intermediate पर क्लिक करूंगा।

Step#5.पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट पर क्लिक करने के बाद आपको नया पेज मिल जाएगा इसमें आपको छात्र की पूरी डिटेल डालनी होती है जैसे कि आप इमेज में नीचे देख सकते हैं।

  1. जिला (जहां छात्र छात्रा अध्ययनरत है)-सबसे पहले आपको अपना जिला यहां पर सेट कर लेना है
  2. शिक्षण संस्थान-आपने किस शिक्षण संस्थान यानी कि कॉलेज में एडमिशन ले रखा है यहां पर सेट करना
  3. वर्ग/जाति समूह-यहां पर आपको अपने जति से सेलेक्ट करना है।
  4. धर्म-धर्म की धर्म के हैं यदि आप हिंदू धर्म के हैं तो हिंदू सेंड करें।
  5. छात्र/छात्रा का नाम (हाई स्कूल प्रमाण पत्र के आधार पर)-आपके हाई स्कूल प्रमाण पत्र में क्या नाम लिखा है वही नाम है पर डालना है।
  6. पिता/पति का नाम-यदि आपकी अभी शादी नहीं हुई है तो पिता का नाम डालें।
  7. माता का नाम-यहां पर आपको अपनी माता का नाम डालना है।
  8. जन्मतिथि (हाई स्कूल प्रमाण पत्र के आधार पर)-यहां पर आपको अपनी जन्मतिथि डालनी है जो आपके हाई स्कूल मार्कशीट में है।
  9. लिंग-यहां पर अब जेंडर सेट करें
  10. हाई स्कूल उत्तरी करने का वर्ष-आपने हाई स्कूल का वितरण किया था यहां पर डालें।
  11. हाईस्कूल बोर्ड-आपने हाई स्कूल किस बोर्ड से पास किया था यहां पर सेट करें।
  12. हाईस्कूल बोर्ड का अनुक्रमांक-आपके हाई स्कूल बोर्ड का अनुक्रमांक किया था यहां पर डालना है।
  13. विद्यालय एवं संस्था का नाम व पता-यहां पर अपने विद्यालय का नाम और पता डालें।
  14. हाईस्कूल विद्यालय का नाम-यहां पर आप अपने हाईस्कूल विद्यालय का नाम डालें।
  15. मोबाइल नंबर (आधार नंबर से लिंक)-यहां पर आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक है।
  16. दूरभाष नंबर (एसटीडी कोड सहित)-आप इस कॉलम को छोड़ सकते हैं।
  17. ईमेल-यहां पर आपको अपना ईमेल आईडी डालना है।
  18. स्वनिर्मित पासवर्ड (8 से 12 अंकों का/अक्षरों का-यहां पर आपको पासवर्ड बनाना है जो 8 से 12 अंकों का होना चाहिए और केवल अक्षर होने चाहिए।
  19. स्वनिर्मित पासवर्ड कंफर्म करें-जो आपने पासवर्ड बनाया है उसको एक बार कंफर्म करके यहां भी डालना है।
  20. ऊपर दिया गया कोड नीचे बॉक्स में टाइप करें-जो कोड आपको पर दिख रहा है वही कोड यहां पर डालना है।

Step#6.एक बार अपनी पूरी डिटेल सही से चेक कर लें अपनी पूरी डिटेल सही से भरने के बाद नीचे Submit बटन पर क्लिक करना है। सबमिट करने के बाद थोड़ा इंतजार कर सकते हैं क्योंकि वेबसाइट बहुत स्लो हो जाती है।

सबमिट हो जाने के बाद नए पेज में आपका पूरा डिटेल और रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है। रजिस्ट्रेशन नंबर को आप नोट कर लें कहीं और यदि आप चाहते हैं प्रिंट करना तो आप नीचे जाकर डायरेक्टरी से प्रिंट करके सेव कर सकते हैं।

यहां तक हमने स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है जान लिया है अब आगे स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करते हैं चलिए उसके बारे में जान लेते हैं उसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

Apply Scholarship online

स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन नंबर भूल जाने पर क्या करें ?

यदि आप स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन नंबर भूल जाते हैं तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इसके संबंधित सहायता ले सकते हैं। 18004190001 & 180030100001

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

61 thoughts on “UP Scholarship Registration कैसे करें ?”

  1. Sir post matric other than inter ke registration form me galti se 10th ke school ka naam to likhe h but address bhul gye h to koe problem hogi

    Reply
  2. Sir Maine (National Scholarship Portal) Par Registration Kiya Tha Lekin Waha Par Mera School “Not Registered” Show Kar Raha Hai…

    Sir Ab Mai Kya Karu

    Kya Mai (UP Scholarship) Par Registration Kar Sakta Hu Mai Utter Pradesh Se Hu…

    Give Me Reply Fastly…

    Reply
  3. 1 problam: maine B.A.1st year 2016-17 me apana scholership online karvaya tatha dusare sal maine number kam ane ke karan apana admission dusare school me fir 1st year me karvaya jiisase is sal online nahi hua tatha ab 2nd year me maine apna scholership ragistretion bharane ke liye apana vahi purana 1st year ka scholership ragistretion
    reneval karvane ke liye de diya ,jisase usi school ka nam is (2nd year)scholership me chhap gaya kya yah form school me sabmit ho jayega.

    Reply
    • Aapko New Registration Karwana Chahiye tha Kyuki aapne School bhi Change kar diya hai, To Us School ka Registration Form Dusre School me Accept nahi hoga

      Reply
  4. Hello sir Maine BA me Scholership k liye apply Kiya tha.
    Lekin ab Mai polytechnic me apply karna chahta Kar raha hu to BA ka renewal Karne ko kah Raha hai Mai BA me nahi karunga mujhe polytechnic me apply karna hai Kya karu jisase polytechnic me apply Kar saku.

    Reply
  5. badhiya post Hai or apne mast likhi hai , ek baat batau apke likhne ka tarika achcha hai , good luck keep blogging with usagar

    Reply
  6. सर मेरे फार्म में संशोधन नहीं हो पा रहा है जब करता हूं तो उस पर नॉट एप्लीकेशन ट्राई अगेन लिखकर आ रहा है सर क्या करें जिससे संशोधन हो जाए

    Reply
  7. Up scholarship k liye bank account number kisi bhi district ka chalega Ya Jis district me study Ho Rhi h Waha ka account no. Chahiye

    Reply
  8. Sir maine 2017-18 me 11th ke liye postmatric fresh me registration kiaya tha wo scholership aa gayi aor 12th me galti se maine postmatric fresh me regstration kar diya but submit nahi hua fir mai renual kar raha hu to jaise mai fill karke submit karata hu mujhe msg. Deta hai “you are also regsterd seasion 2018-19. Login to complete your form.” Eske liye kya kar sakte hai ?
    plz reply to tell me.

    Reply
    • Example Aap Jankari me Dekh Sakte Phir Bhi Aapko Bata Dete hai Aapko Password Me Number, Capital Letter, Small letter aur Special Character Ko Mila kar Banana hoga Example-AB123ab#₹

      Reply
  9. Sir me password create kr raha hu lakin Bo accept hi ni ho raha h plz ap ek baar ex. Bta dijiye ki kaise password create hoga plz sir reply me.

    Reply
  10. Sir scholarship me income aur cast certificate kiska lgaye
    Jab Student married ho,… Husband Kay. Ya Father ka

    Sir please tell me

    Reply
    • Mr. Narendra Agar aapko printout apne college me jama karna hai to aapko galt huye form ko online pdf Edit karke sahi karke College jama kar do.
      Iske baad jab form sahi karne ka date aane per aap Online sahi kar lena.

      Reply
  11. Sir ji , System password ni accept kar rha hai., i input according to the instruction, still it is creating many letters. Plz suggest

    Reply

Leave a Comment