बैंक चेक कैसे काटे, दूसरे को देने के लिए चेक कैसे भरे?

आज की जानकारी में हम सीखेंगे यदि आपके पास किसी भी बैंक का चेक बुक है तो उसे कैसे भरा जाता है यदि आपको किसी को चेक बुक के द्वारा पैसा देना है तो कैसे हम जग्गू को भरते हैं और साथ ही जाने की स्वयं के लिए चेक बुक कैसे भरे यदि आपको खुद से पैसे निकालना है चेक के द्वारा तो कैसे आपको भरना है फॉर्म को उसके बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें: चेक से पैसा कैसे निकाले, Self Cheque कैसे भरें?

भारत में दूसरों को भुगतान करते समय चेक को सही ढंग से भरना आवश्यक है। चेक एक कानूनी दस्तावेज के रूप में कार्य करता है जो एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में धन के हस्तांतरण को सक्षम बनाता है। इस लेख में, हम एक आसान और सटीक लेन-देन सुनिश्चित करने के लिए भारत में किसी और के लिए चेक को सही तरीके से भरने के तरीके पर चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका प्रदान करेंगे।

पैसे निकालने का चेक बुक एक बहुत ही अच्छा तरीका है क्योंकि चेक बुक के द्वारा आप भारत में कहीं भी उसी बैंक में जाकर आप चेक बुक डिपॉजिट करके पैसा आसानी से निकाल सकते हैं।

बैंक चेक होने से फायदा क्या है?

  • यदि आपके पास किसी की बैंक का उदाहरण के लिए में स्टेट बैंक का चेक बुक ले लेता हु। तो हम पूरे भारत में कहीं भी स्टेट बैंक के किसी भी ब्रांच से चेक की मदद से Cash वितरण कर सकते हैं लेकिन ऐसा हम पासबुक के मादत से नहीं कर सकते।
  • चेक बुक होने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसके अलावा कोई और फार्म नहीं भरना पड़ता है सिर्फ चेक बुक फॉर्म भरना पड़ता है और इससे पैसा विद्रा आसानी से हो जाता है।

किसी दूसरे को देने के लिए चेक भरने का सही तरीका क्या है?

चलिए हम जान लेते हैं चेक भरने का तरीका क्या है चेक कैसे भरा जाता है उसके बारे में पूरी डिटेल में जानेंगे।

1.बैंक चेक दिनांक

चेक करने के लिए सबसे ऊपर आता है डेट यानी की दिनांक सबसे पहले हमें तारीख डालना होता है आप देख सकते हैं जो भी डेट है उस डेट को डाल देना है।

डिलीट दिनांक डालने से पहले आपको ध्यान देना है यदि आप डेट डालते हैं तो यह चेक बुक उस डेट से लेकर 3 महीने तक है वैलिड रहेगा उसके बाद चेक खराब हो जाता है।

2.Pay

उसके बाद आपको पे का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको जिसके लिए चेक भर रहे हैं उसका नाम डालना है।

यदि आप खुद के लिए यानी कि स्वयं के लिए चेक भर रहे हैं तो उसमें आप हिंदी में स्वयं भरेंगे या फिर इंग्लिश में Self लिखेंगे।

3.Rupee

अब उसके नीचे आपको ऑप्शन मिलेगा रुपए का यहां पर आपको जितना पैसा निकालना है या किसी को दे रहे हैं यहां पर लिखना है मान लीजिए हमें ₹1000 किसी को देना है चेक के द्वारा तो यहां पर हिंदी में लिखेंगे तो एक हजार रुपए मात्र/– मात्र और यदि इंग्लिश में भर रहे हैं तो आपको One Thousand Rupees/- लिखना है।

4.अदा करें

यहां पर आप को अंको में लिखना है कितना पैसा आप चेक के द्वारा दे रहे हैं जिसे भी हूं एक हजार तो है पर 1000/- लिख देना है।

5.सिग्नेचर

अब नीचे दाहिने साइड में आपको सिग्नेचर का ऑप्शन मिलता है यहां पर आपको सिग्नेचर करना है बहुत से लोग गलती करते हैं सिग्नेचर को नीचे कर देते हैं लेकिन सिग्नेचर को नीचे नहीं करना सिग्नेचर आपको ऊपर करना है।

6.चेक बुक के पीछे सिग्नेचर

ऊपर बताए गए सभी स्टेप फॉलो करने के बाद अब आपको चेक के पीछे भी दो सिग्नेचर करने होते हैं ध्यान देना सिग्नेचर जो आपने बैंक में किया था वहीं सिग्नेचर होना चाहिए।

सिग्नेचर हो जाने के बाद बस आपका काम हो जाता है इस चेक को आपको चेक बुक से फाड़ के दे देना है जिसे आप दे दे रहे हैं वह अब उस चेक को लेकर बैंक में जाएगा और उसे विड्रा कर लेगा

खुद के लिए चेक कैसे भरे

खुद के लिए चेक भरना बहुत आसान है यदि आप खुद के लिए चेक भर रहे हैं तो उसके लिए आपको अपने चेक बुक में pay सेक्शन में Self लिख देना है या हिंदी में पढ़ रहे हैं तो वहां पर आपको स्वयं लिखना है बस यही बदलाव करना है आपका चेक खुद के लिए हो जाता है।

चेक से पैसा अकाउंट पे से कैसे भरें

यदि आप इसके लिए चेक भर रहे हैं आप चाहते हैं कि उसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो तो उसके लिए हमें चेक बुक में क्या करना होगा चले इसके बारे में जान लेते हैं।

चेक पैसा अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपको चेक में ऊपर बाय साइड में कोने पर दो लाइन बना देना है जैसा क्या नीचे इमेज में देख सकते हैं तो लाइन का मतलब हो जाता है कि चेक का पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना है और वहां पर आप लिख भी सकते हैं A/C Pay यह जरूरी नहीं है लेकिन आप लिख सकते हैं क्या और भी आसान हो जाता है।

निष्कर्ष:

इन चरणों का पालन करके, आप भारत में किसी और के लिए सही ढंग से चेक भर सकते हैं। दिनांक, प्राप्तकर्ता का नाम, अंकों और शब्दों में भुगतान राशि, और अपने हस्ताक्षर सहित, आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी जानकारी की दोबारा जांच करना याद रखें। सुचारू लेन-देन सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित समस्या को रोकने के लिए सटीकता महत्वपूर्ण है। भविष्य के संदर्भ के लिए आपके द्वारा जारी किए गए चेक का हमेशा रिकॉर्ड रखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment