Home » ऐप्स और गेमटेक्नोलॉजीमोबाइल टिप्स » Google Drive क्या है, Google Drive में Backup कैसे बनाये?

Google Drive क्या है, Google Drive में Backup कैसे बनाये?

Google drive गूगल की बनाई गई एक बेहतरीन ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज सर्विस है। जिसमें आप अपने डेटा का बैकअप आसानी से ले सकते हैं गूगल आपको 15GB का Free Cloud Storage Service प्रोवाइड करता है जिसके माध्यम से आप इसमें अपने सभी फोटोस, डॉक्यूमेंट, मीडिया फाइल्स का बैकअप आसानी से ले सकते हैं।

तो आज की इस जानकारी में हम जानेंगे गूगल ड्राइव सर्विस क्या है और गूगल ड्राइव में डाटा बैकअप कैसे लिया जाता है। आपने अपने फोन में गूगल ड्राइव एप को जरूर देखा होगा। यह सभी एंड्राइड फोन में फ्री स्टाइल होकर आता है जो गूगल के एंड्रॉयड किसी भी स्मार्टफोन के अंदर आपको मिल जाता है।

Google drive service kya hai, Google drive me photos Documents back-up kaise Lete hai.

क्योंकि दोस्तों यह गूगल ड्राइव, गूगल की बनाई गई सर्विस है जिसमें हम अपने सभी कांटेक्ट फाइल मीडिया फाइल को सेव करके रख सकते हैं। और इसमें आपको गूगल की सिक्योरिटी रहती है तो आपके फाइल को बिना किसी समस्या के सेव कर सकते हैं।

Google Drive क्या है गूगल ड्राइव में Data Backup कैसे बनाए

Google ड्राइव गूगल की सर्विस है। जिसमें आपको 15 जीबी का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलता है जिसमें हम अपने डाटा जैसे कांटेक्ट नंबर फोटोस डॉक्यूमेंट मीडिया फाइल्स को ऑनलाइन सेव करके रख हैं।

लेकिन यदि आपको 15 जीबी डाटा से अधिक क्लाउड स्टोरेज की आवश्यकता है तो आपको इसके लिए गूगल का मेंबरशिप लेना होगा इसके लिए आपको थोड़े पैसे भी देने होते हैं। लेकिन यदि आपके पास 15gb से कम का टाटा है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है गूगल ड्राइव 1 जीमेल आईडी पर 15gb क्लाउड स्टोरेज फ्री में प्रोवाइड करता है।

Google Drive service क्या है।

गूगल ड्राइव एक बेहतरीन ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस है जिसमें हम अपने पिक्चर्स डॉक्यूमेंट कांटेक्ट नंबर या कोई भी फाइल का बैकअप आसानी से और सिक्योर तरीके से सेव करके रख सकते हैं। Google drive में आप अपने मीडिया फाइल्स या अदर फाइल अपलोड करके जाकर लेने पर आपका फाइल आपके गूगल ड्राइव में यानी कि जीमेल में पूरी तरह से सेव स्टोर रहता है।
<h3″>Google Drive Data Backup (Contact,photos Documents) किसे ले ? </h3″>

यदि आप अपने किसी भी डाटा का बैकअप मैनुअली देना चाहते हैं गूगल ड्राइव में तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।

Step-1: सबसे पहले आपको अपने गूगल ड्राइव ऐप को ओपन कर लेना।

Step-2: जैसे ही अपने गूगल ड्राइव एप ओपन करते हैं आपको नीचे इमेज में दिखाएं अनुसार ऑप्शन दिखाई देगा आपको प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करना होता है।

Step-3: जैसे ही आप प्लस वाले आईकॉन पर क्लिक करते हैं आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

  1. Folder– यदि आपको गूगल ड्राइव में एक फोल्डर बनाना है तो आपको फोल्डर वाले आइकॉन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप एक फोल्डर बना पाएंगे और उसमें अपने डाटा को सेव कर पाएंगे।
  2. Upload– यदि आप अपने किसी भी फाइल या डाटा को किसी फोल्डर में सेव नहीं करना चाहते तो अपलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने डाटा को सिलेक्ट करें इसके बाद आपका डाटा गूगल ड्राइव के रूट डायरेक्टरी में सेव यानी कि अपलोड हो जाता है।
  3. Scan– गूगल ड्राइव में आपको इस एन का भी ऑप्शन मिलता है यदि आप इसके वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। आप अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके रख सकते हैं गूगल ड्राइव आपके डॉक्यूमेंट को pdf में स्कैन कर देता है।

तो आपको अपने किसी भी डाटा का बैकअप लेने के लिए यदि आप किसी फोल्डर में लेना चाहते हैं तो फोल्डर पर क्लिक करके पहले एक फोल्डर बना ले। उसके बाद आपको अपलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद अपने फाइल या फोटो या किसी भी डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करना है। जिसके बाद आपका वह डाटा बैकअप Google Drive में होने लगेगा और इसके बारे में आप ऊपर नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

Google Drive Backup Restore कैसे करें?

यदि आप अपने Google Drive में Backup बना लिया है और अब आप अपने गूगल ड्राइव में किसी भी फोटो या डॉक्यूमेंट को ऑफलाइन इंटरनेट स्टोरेज में रिस्टोर करना चाहते हैं। तो उसके लिए गूगल ड्राइव में डाउनलोड करने का भी ऑप्शन दिया है आप किसी भी फाइल को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

किसी भी फाइल को डाउनलोड करने के लिए फाइल के दाहिने साइड में दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करना है। जहां पर आप को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपका वह डाटा फाइल आपके फोन स्टोरेज में डाउनलोड हो जाता है।

Google Drive में Whatsapp का Backup कैसे लेते है ?

क्या आपको पता है व्हाट्सएप का बैकअप आप गूगल ड्राइव में ऑनलाइन कर सकते हैं। यदि नहीं पता तो हम आपको बताएंगे व्हाट्सएप का डाटा बैकअप गूगल ड्राइव में कैसे लिया जाता है।

व्हाट्सएप का इस्तेमाल आजकल सभी स्मार्टफोन यूजर करते हैं। लेकिन व्हाट्सएप के डाटा का बैकअप लेना कुछ लोग को नहीं पता है। व्हाट्सएप का डाटा बैकअप केवल गूगल ड्राइव में होता है और आपको पता है गूगल ड्राइव पर एक क्लाउड स्टोरेज है।

Step.1 अपने व्हाट्सएप के पूरे डाटा का बैकअप Google Cloud Storage जाने की Google Drive में बनाने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप में जाना है।

Step.2 व्हाट्सएप की Setting में आपको चैट का एक ऑप्शन मिलता है उस पर जाना है। जहां पर आपको Chat Backup का एक ऑप्शन मिल जाता है।

Step.3 Chat Backup वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप देख सकते हैं Google Account का एक ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करके अपने गूगल अकाउंट को लिंक कर देना है।

Step.4 गूगल अकाउंट लिंक होने के बाद आपको ऊपर Backup वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके व्हाट्सएप का पूरा डाटा बैकअप गूगल ड्राइव में होने लगेगा। व्हाट्सएप डाटा बैकअप प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपके व्हाट्सएप का पूरा डाटा Online Google Drive में स्टोर हो जाता है।

अब भी आप अपने व्हाट्सएप को कही भी इंस्टॉल करेंगे यानी कि दोबारा इंस्टॉल करके रजिस्टर करेंगे तो वहां पर बैकअप का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके अपना जीमेल आईडी डालकर व्हाट्सएप के पूरे डाटा का बैकअप को रिस्टोर कर सकते हैं।

Share on:

4 thoughts on “Google Drive क्या है, Google Drive में Backup कैसे बनाये?”

    • Whatsapp backup jo aapne banaya tha ushe storage ke WhatsApp ke Database file me hi hona chahiye bas wtsp Reinstall kare aur Backup Ko Restore kare Jaha tak ka backup aapne liye tha San Restore ho jayega.
      Hadi Aapne Gmail me backup Liya tha to wha se Bhi Restore kare sakte hai.

Comments are closed.