WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Home » टेक्नोलॉजी » Jio Number किसके नाम पर है कैसे पता करें

Jio Number किसके नाम पर है कैसे पता करें

क्या आपको पता है आपका Jio Number किसके नाम पर है। जिओ नंबर का मालिक कौन है। यदि आप जियो का सिम कार्ड यूज करते हैं यदि आपको नहीं पता है कि मेरा Jio Number किसके नाम पर रजिस्टर है या किस आईडी प्रूफ पर है। तो आप ही जानकारी को पूरा पढ़ें जिसमें हम आपको बताएंगे अपने जिओ नंबर को किस तरह से पता लगाएंगे कि यह किसके नाम पर है या किस एड्रेस पर है।

जिओ-नंबर-किसके-नाम-पर-है-कैसे-जाने

इसमें यह ध्यान देना है कि Jio Number आपके पास होना चाहिए। क्योंकि ओटीपी जाता है ओटीपी को डालना होता है।

अगर आपका Jio Number आपके आईडी प्रूफ पर होता है तो कभी भी यदि किसी कारण से जिओ नंबर बंद हो जाता हैया चोरी हो जाए तो आप उस का रिप्लेसमेंट किसी भी जिओ स्टोर पर जाकर अपनी आधार कार्ड को दिखा कर दोबारा चालू करवा सकते हैं।

Jio Number किसके नाम पर है कैसे पता की

1.MyJio ऐप डाउनलोड करें

सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर में जाना है वहां से आपको माय जिओ सर्च करना है और माय जिओ ऐप को डाउनलोड कर लेना है। माय जिओ जिओ की ऑफिशियल एप्लीकेशन है इससे आप डाउनलोड कर ले और इंस्टॉल करके ओपन करें।

2.जिओ नंबर डालकर ओटीपी भेजे

माय जियो एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आप देख सकते हैं मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिल जाता है यहां पर आपको अपना जिओ नंबर डालना है और जनरेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है।

3.ओटीपी डालकर वेरीफाई करें

जिओ नंबर से ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद आपका माय जियो एप्लीकेशन में अकाउंट बन जाता है।

4.अपना जिओ प्लान डिटेल्स देखे

अब आप माय जियो के होम पेज पर देख सकते हैं आपके मोबाइल नंबर कौन सा प्लान एक्टिवेट है और कब खत्म होने वाला है आपके सामने दिखाई देगा।

5.Myjio ऐप सेटिंग में जाए

तो आपको इस नंबर पर आईडी देखना है यह जिओ सिम किसके नाम पर है इसे देखने के लिए ऊपर बाएं साइड में तीन डॉट पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलता है सेटिंग पर जाना है।

6.जिओ नंबर की पूरी डिटेल्स देखे

जैसे ही आप सेटिंग में जाते हैं ऊपर आपको नाम दिखाई देगा यह सिम कार्ड किसके आधार पर है जिओ नंबर किसके नाम पर है ऊपर आप देख सकते हैं।

जिओ सिम किसके एड्रेस पर है कैसे जाने

1.Myjio App सेटिंग में जाए

यदि आपको एड्रेस भी जानना है जियो सिम किस के एड्रेस पर है तो उसको जाने के लिए अकाउंट सेटिंग में पर जाना है।

2.सेटिंग में सबसे नीचे जिओ नंबर एड्रेस देखे

अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करते हैं एक नया पेज खुल जाता है डेट ऑफ बर्थ अल्टरनेट मोबाइल नंबर और नीचे आप एड्रेस भी दे सकते हैं और पिताजी का नाम भी देख सकते हैं।

यदि माय जियो एप्लीकेशन द्वारा बताई गई जानकारी आप से मैच कर रही है तो ठीक है यदि आप की जानकारी माय जियो एप्लीकेशन से नहीं मिल रही है तो आपको अपना जिओ सिम अपने नाम पर अपडेट करवा लेना है क्योंकि भविष्य में यदि आपका जियो सिम किसी कारणवश खो जाता है या बंद हो जाता है तो उसे दोबारा खुलवाने के लिए वही प्रूफ चाहिए जो पहले से ही उस सिम पर लगा हुआ था तो इसलिए आपको अपने जिओ सिम पर अपना आधार कार्ड जरूर अपडेट करवा लेना है नहीं तो दोबारा आपका जो सिम नहीं खुल पाएगा।

इस जानकारी में हमने Jio Number किसके नाम पर है जिओ नंबर की डिटेल Jio Number किसके आधार पर स्थित है यह नंबर किसका है जिओ की सिम किसके नाम पर है इन सभी प्रश्नों के बारे में जाना इससे संबंधित आपका भी कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment