क्या Bhim app Register करना चाहते हैं यदि हां तो आज की जानकारी में हम आपको बताने वाले भीम एप्लीकेशन अकाउंट कैसे बनाएं। दोस्तों भीम एप नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किया गया एक बहुत ही अच्छा पेमेंट एप है। भीम ऐप में अपना अकाउंट रजिस्टर कैसे करें आज इसी टॉपिक पर हम अपको बातने वाले है।
आजकल सब सब कुछ डिजिटल हो रहा है। जिसके साथ साथ मोबाइल बैंकिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है और ऑनलाइन पेमेंट के लिए मोबाइल बैंकिंग जरूरी है। आजकल बहुत सारे एप्लीकेशन आ गए हैं जो ऑनलाइन पेमेंट डीटीएच रिचार्ज मोबाइल रिचार्ज बिल पेमेंट गैस बुकिंग सभी काम घर बैठे मोबाइल से किया जा रहा है।
ऐसे में सरकार ने बहुत पहले ही भीम एप्लीकेशन को लॉन्च कर दिया है। जिसके साथ अपना बैंक अकाउंट लिंक करके यूपीआई अकाउंट बना लेते है और किसी भी बैंक में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करते थे मोबाइल रिचार्ज भी करते है।
- How to use *99# USSD code-बिना इंटरनेट के पैसा ट्रांसफर कैसे करे
- Paytm Account कैसे बनाए मोबाइल या कंप्यूटर में ?
Bhim app Register कैसे करें भीम एप यूपीआइ आईडी कैसे बनाए?
भीम ऐप क्या है
BHIM का फुल फॉर्म BHARAT INTERFACE OF MONEY है। इस एप को (NPCI) NATIONAL PAYMENT CORPORATION OF INDIA द्वारा बनाया गया है। भीम ऐप से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर से लेकर गैस बुकिंग जैसे सारे फीचर हैं। जिसकी वजह से आप घर बैठे सब कुछ कर सकते हैं।
Download Bhim app
Bhim app register करने के लिए क्या होना चाहिए
भीम ऐप में रजिस्ट्रेशन जाई भीम यूपीआई ऐप बनाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन जिसमें भीम एप्लीकेशन डाउनलोड करना है, और बैंक के अकाउंट बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरूरी है उसके साथ-साथ बैंक का एटीएम कार्ड होना जरूरी है, क्योंकि एटीएम नंबर भी डालना होता है बिना एटीएम कार्ड के आप भीम ऐप में यूपीआई आईडी नहीं बना पाएंगे।
भीम एप यूपीआई अकाउंट कैसे बनाएं (How to Generate Bhim UPI ID and PIN)?
Lets Get Started With bhim App
Step.1 Bhim app Register अकाउंट बनाने से पहले भीम ऐप को डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भीम ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। bhim app download
Step.2 भीम एप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें ओपन करने के बाद जो भी परमिशन मांगा उसे एलाऊ कर देना है। उसके बाद अपना भाषा सिलेक्ट कर लेना है हिंदी या इंग्लिश जिस भाषा में आप अच्छे से समझ पाया उस भाषा को सिलेक्ट कर ले।
Allow Bhim App Send and View SMS message को Allow कर देना है
Step.3 अब आगे आपको मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजना है आपके सामने आपका सिम नंबर दिखाई देगा जो नंबर बैंक में रजिस्टर है उस नंबर पर क्लिक करें और मैसेज को भेजें।
Note- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से मेक एस एम एस पैक होना जरूरी है यदि एसएमएस पैक नहीं है तो s.m.s. नहीं जाएगा और आपका भीम एप्लीकेशन रजिस्टर नहीं हो पाएगा ।
Step.4 अब नेक्स्ट आपको पासकोड बनाना है अपने भीम एप्लीकेशन को लॉक करने के लिए 4 अंकों का पासपोर्ट बना लेना है जो भी पासकोड आप बना रहे हैं उसको याद करना है क्योंकि जब भी आप भी मत एप्लीकेशन ओपन करेंगे तो यह पासकोड डालना होगा।
Step.5 चार अंको का पासपोर्ट बना लेने के बाद भी मेडिकेशन में वेलकम का मैसेज आएगा अब नेक्स्ट आपको बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना है आपका जो भी बैंक अकाउंट है उसे सिलेक्ट कर लेना है
Step.7 बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपके एटीएम का डिटेल मांगा जाएगा अपने एटीएम कार्ड के लास्ट 6 अंक डालना है और नीचे एटीएम एक्सपायरी डेट को भी डालना है। और पेमेंट के लिए यूपीआई पिन बना लेना है। ध्यान रहे यूपीआई पिन ऐसा बनाया जो याद रहे यही यूपीआई पिन आपको पैसे ट्रांसफर करते समय डालने होते हैं।
Step.7 यूपीआई पिन बना लेने के बाद अब आपको bhim app Register जाता है अब आप अपने भीम यूपीआई द्वारा पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। यह आप अपने भीम यूपीआई आईडी को किसी के पास भेज कर पैसा रिसीव कर सकते हैं।
NOTE- SBI के कुछ एटीएम कार्ड में एक्सपायरी डेट नहीं है उनके लिए एक्सपायरी डेट में 01/49 डालना है।
भीम यूपीआई संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल
Q.1 भीम ऐप द्वारा 1 दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं।
भीम ऐप से 1 दिन में ₹20000 ट्रांसफर कर सकते हैं और एक बार में 10 साल के ट्रांसफर होता है।
Q.2 भीम का इस्तेमाल करने के लिए कौन सा वेरिफिकेशन चाहिए।
भीम ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूपीआई पेमेंट सपोर्ट होना चाहिए जरूरी है इसके लिए आपको यूपीआई पिन बनाना होता है।
भीम एप सपोर्ट करने वाले बैंक की लिस्ट
भीम ऐप लगभग भारत के सभी बैंकों को सपोर्ट करता है। भीम ऐप सपोर्ट बैंक लिस्ट को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
आशा करता हूं कि आप को bhim app Register करने के बारे में जानकारी मिल गई हो यदि आपको भीम एप रजिस्टर करने में कोई समस्या हो रही हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
HELLO KYA BHIM APP SE NEPAL BHI PAISA TANSFER KAR SAKTE HAI
Nahi,, aboard other nations,