आज हम बात करने वाले हैं GB WhatsApp के बारे में यह कितना सुरक्षित है और कितना खतरनाक है इसे इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं इसके बारे में पूरी जानकारी में जानेंगे।
दोस्तों आपको बता दूं मैं GB WhatsApp, FM WhatsApp, Yowhatsapp, Pink Whatsapp जैसे तमाम WhatsApp Clone Application Internet पर मौजूद है जो Official WhatsApp से कहीं ज्यादा फीचर देते हैं। लेकिन आपके मन में सवाल आता होगा कि इसे हम डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इस्तेमाल करें या ना करें।

GB WhatsApp Download करें या नहीं
कोई भी एप्लीकेशन जिसे आप Third-party Website से डाउनलोड करके इस्तेमाल करते हैं वह Safe नहीं हो सकते, जो भी एप्लीकेशन आपको डाउनलोड करना है वह Google Play Store से ही डाउनलोड करना चाहिए, किसी वेबसाइट में जाकर जीबी व्हाट्सएप जैसे क्लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो आपका Personal Data और व्हाट्सएप में किए गए पर्सनल चैट, Documents सब Leaked हो सकता है।
GBWhatsapp क्यों इस्तेमाल करते है लोग?
अधिक Features के लालच में लोग GB WhatsApp का इस्तेमाल करने लगते हैं आपको बता दूं जीबी व्हाट्सएप में बहुत सारे Advanced Features दिए हैं जैसे यदि कोई आपके पास भेजे गए मैसेज को डिलीट कर देता है तो उस मैसेज को भी आप पढ़ सकते हैं। इस तरह से आप जीबी व्हाट्सएप में और भी कुछ एडवांस फीचर है जिसके लालच में लोग डाउनलोड करके अपने मोबाइल में रजिस्टर कर लेते हैं।
GB WhatsApp Mobile Number Banned
GB WhatsApp की वजह से कई Mobile Number Banned हो गए हैं जो Official WhatsApp में भी लॉगिन नहीं हो पा रहे हैं वह नंबर से व्हाट्सएप में अकाउंट नहीं बना पा रहे हैं।
हाल ही में व्हाट्सएप के द्वारा सुनने को आया कि यदि आप व्हाट्सएप के अलावा किसी भी Third-party Clone Modified WhatsApp जैसे GB WhatsApp,FM WhatsApp, Yo whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपके WhatsApp Account Banned कर सकते हैं जिससे कि आप उस नंबर से व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
पहले तो व्हाट्सएप उस नंबर (GB Whatsapp Used Number) को Temporary Banned यानी की कुछ दिनों के लिए बैन करेगा। यदि आप इसके बाद में इस्तेमाल करेंगे तो आपका नंबर पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा
GB WhatsApp Hacking
जीबी व्हाट्सएप जैसे Modified Third-party WhatsApp के कोडिंग में छेड़छाड़ करके बनाया जाता है यह Mostly Hacker करते हैं। किसी ऐप के कोडिंग में छेड़छाड़ मतलब App Modified करना होता है तो उसी तरह से लेकर उस Code कोई भी Tracking Code, Virus डाल सकते हैं जिससे आपका मोबाइल Track होता रहे और जिसकी वजह से पूरा फोन भी Hack हो सकता है इससे आपके फोन में वायरस भी आ सकता है।
हैकर ऐप को मॉडिफाई करके इंटरनेट पर लोगों को डाउनलोड करने के लिए प्रोवाइड कर देते हैं और लोग फीचर के लालच में इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। ऐसा कभी नही करना चाहिए। मैंने कई लोगो का मोबाइल नंबर Whatsapp द्वारा Register ना होने की समस्या को देखा है। में नहीं चाहता ऐसा आपके साथ भी हो। तो थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इंस्टॉल ना करें।
- WhatsApp Call Record- व्हाट्सएप वॉइस और वीडियो कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?
- Whatsapp Number Chat Link कैसे बनाए, व्हाट्सएप चैट लिंक बनाएं।
- बिना नंबर सेव किए WhatsApp Par Chatting कैसे करें।
- Whatsapp FingerPrint Lock Activate/Enable कैसे करें
- Whatsapp Number किसने Save किया है किसने नहीं कैसे जाने ?
- Whatsapp Se Original (Full-size) Photo Send Kaise Karen ?
- Friends Whatsapp Status Save Or Download कैसे करें ?
निष्कर्ष
इस जानकारी में आपको पता चल गया होगा हमें GB WhatsApp इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं करना चाहिए निष्कर्ष यही निकलता है कि जीबी व्हाट्सएप हमारे मोबाइल और डाटा के लिए खतरा है तो इसे डाउनलोड और इंस्टॉल भूलकर भी ना करें।