WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Instagram Se WhatsApp Link कैसे करें

ऐसी इस जानकारी में हम जानने वाले हैं Instagram Se WhatsApp दोनो एकसाथ लिंक कैसे किया जाता है। बहुत से लोग इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, जो अपने बिजनेस को बड़ाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। इसके साथ-साथ यदि आप व्हाट्सएप को भी अपने इंस्टाग्राम बिजनेस के साथ लिंक करना चाहते हैं तो अपने व्हाट्सएप अकाउंट को भी इस प्रकार के साथ आसानी से लिंक कर सकते हैं।

Instagram-se-WhatsApp-link-ok-kaise-kiya-jata-hai

आप अपने ग्राहकों को अपने बिजनेस के साथ एक अच्छा कंपाउंड बनाने के लिए इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट में व्हाट्सएप को जोड़ सकते हैं। अगर आप अपने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप अकाउंट को कनेक्ट करते हैं तो आपका व्हाट्सएप नंबर आपके इंस्टाग्राम बिजनेस या क्रिएटर प्रोफाइल पर संपर्क विकल्प के रूप में दिखाई देगा जब कोई ग्राहक से संपर्क विकल्प (Call to Action button) पर क्लिक करेगा तो वह आपको व्हाट्सएप पर रीडायरेक्ट हो जाएगा आपके साथ व्हाट्सएप के द्वारा कनेक्ट हो जाता है।

Instagram Se WhatsApp account लिंक और रिमूव कैसे करें

इस जानकारी में हम आपको ऐसे कई तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप इंस्टाग्राम पर अपनी व्हाट्सएप को बहुत आसानी से लिंक कर पाएंगे। कोई भी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से बहुत ही आसानी से WhatsApp Business Account पर जा सकता है।

Instagram Profile में WhatsApp Chat link करें

अब तक हम Instagram Call to Action Feature कॉल और ईमेल का बटन लगा पाते थे। लेकिन व्हाट्सएप के नए अपडेट में अब हम instagram Call to Action में अपने WhatsApp Business Number chat link को भी जोड़ सकते हैं।

यदि अभी भी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में व्हाट्सएप बटन जोड़न का फीचर नहीं आया है तो एक बार अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट को गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट कर लेना है।

Instagram Se WhatsApp करने का यह फीचर अभी जल्दी अपडेट किया गया है जो बहुत ही अच्छा फीचर्स है। जिसके द्वारा आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पूरी तरह से व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के साथ आसानी से लिंक कर पाएंगे तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं कैसे हम अपने इंस्टाग्राम पर व्हाट्सएप बिजनेस को लिंक करते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपना Instagram Account open करना है।
  • उसके बाद Edit profile पर क्लिक करना है।
  • थोड़ा नीचे Scroll down करना है उसके बाद contact ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने बिजनेस ईमेल,बिजनेस फोन नंबर और व्हाट्सएप का ऑप्शन मिल जाता है।
  • अब आपको अपना WhatsApp Business Number इंटर करना है और Send Code पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके व्हाट्सएप नंबर पर एक कोड आएगा उसको उसको इंटर करके वेरीफाई कर देना है।

तो आपने अपने Instagram Se WhatsApp Link कर लिया है। अब कोई भी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर प्रोफाइल सेक्शन में व्हाट्सएप बटन पर क्लिक करके व्हाट्सएप पर कांटेक्ट कर सकता है।

Instagram Se WhatsApp Link करें

  • सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करें और अपना Instagram Account Login करें।
  • इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन होने के बाद अब आपको Your Profile के ऑप्शन पर जाना है।
  • उसके बाद ऊपर दिए गए दाहिने साइड में तीन लाइन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Instagram-WhatsApp-link-settings
  • उसके बाद Account Section में Sharing to other App के ऑप्शन पर जाना है।
Instagram-sharing-to-other-App
  • अब sharing to other apps के अंदर आपको कई Social media Accounts मिल जाते हैं चुकीं हमें यहां पर अपने Instagram Se WhatsApp link करना है तो इसके लिए हम WhatsApp पर क्लिक करेंगे।
whatsapp-connect-to-Instagram
  • जैसे ही हम WhatsApp के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं नया पेज ओपन होकर आ जाता है जहां पर आपको अपना व्हाट्सएप नंबर डालना है और Send Code के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Instagram-and-WhatsApp-business-account-connect-kaise-karen
  • अपना business WhatsApp Number इंटर करने के बाद सेंड कन्फर्मेशन कोड पर क्लिक करते है। तो

यहां पर आपको वही व्हाट्सएप नंबर इंटर करना है जिससे आप अपना बिजनेस करना चाहते हैं जो लोगों के साथ बातचीत कांटेक्ट करने में सुविधाजनक हो।

  • उस नंबर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Confirmation Code आएगा।
  • उस कंफर्मेशन Code को डालकर आप verify कर देना है।

बस आपका काम हो जाता है आपको आप instagram and WhatsApp बिजनेस के साथ लिंक हो चुका है।

Instagram Se WhatsApp link करने के बारे में तो हमने सीख लिया है इसके साथ हम इंस्टाग्राम से व्हाट्सएप रिमूव कैसे किया जाता है इसके बारे में भी जानना जरूरी है चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

Instagram Se WhatsApp Remove कैसे करें

यदि आप नहीं चाहते आपका व्हाट्सएप अकाउंट इंस्टाग्राम से लिंक करना या अपने व्हाट्सएप को इंस्टाग्राम से लिंक किया है उसे रिमूव करना चाहते हैं। जी हां आप इंस्टाग्राम से लिंक व्हाट्सएप अकाउंट को कहीं भी कभी भी हटा सकते हैं। इसके लिए क्या प्रोसेस स्टेप फॉलो करना है चलिए उसके बारे में जान लेते हैं।

  • अपने इंस्टाग्राम को अकाउंट को ओपन करें।
  • एडिट प्रोफाइल पर जाएं अब आपको कांटेक्ट ऑप्शन में जाना होगा।
  • कांटेक्ट ऑप्शन में व्हाट्सएप बिजनेस फोन नंबर लिंक हुआ दिखाई देगा।
  • नीचे आपको रिमूव व्हाट्सएप का ऑप्शन मिल जाता है।
  • इंस्टाग्राम अकाउंट से व्हाट्सएप रिमूव करने के लिए रिमूव व्हाट्सएप पर क्लिक कर दें।

अब आपके Instagram Se WhatsApp link Remove हो चुका है

Instagram me WhatsApp Link Add कैसे करें

इस तरीके से आप व्हाट्सएप सेट लिंक को या फिर ग्रुप लिंक को अपने इंस्टाग्राम के बायो में लिंक कर पाएंगे। इससे फायदा यह होगा कि यदि कोई आप को इंस्टाग्राम पर आलो कर रहा है तो इंस्टाग्राम में आपको आपका व्हाट्सएप चैट या ग्रुप लिंक होने से वह आपको व्हाट्सएप चैट या ग्रुप में डायरेक्ट जॉइन कर सकता है।

तो चलिए जान लेते हैं इंस्टाग्राम में व्हाट्सएप ग्रुप चैट लिंक को कैसे जोड़ा जाता है।

Whatsapp Chat या Group Link बनाए

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप चैट या ग्रुप का लिंक लेना है यदि आपको व्हाट्सएप चैट या ग्रुप का लिंक के बारे में नही पता है तो उसके लिए आप हमारी पिछले जानकारी को फॉलो करके व्हाट्सएप चैट लिंक बना सकते हैं।

  • Whatsapp Number Chat Link बनाए
  • व्हाट्सएप चैट लिंक बन जाने के बाद अब आपको इंस्टाग्राम ओपन करना है।
  • इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद आपको Edit profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • एडिट प्रोफाइल के अंंदर ऑप्शन में आपको Website Add का ऑप्शन मिलता है।
  • उस वेबसाइट के ऑप्शन में आपको व्हाट्सएप चैट या ग्रुप लिंक को पेस्ट कर देना है।
  • उसके बाद ऊपर दिए गए सेव बटन पर क्लिक करके सेव कर देना है।

अब आप देख सकते हैं आपके इंस्टाग्राम में व्हाट्सएप लिंक आ चुका है। तो इस तरह से आप इंस्टाग्राम के अंदर आप अपना व्हाट्सएप लिंक जोड़ सकते हैं।

तो आज की जानकारी में हम इंस्टाग्राम से व्हाट्सएप लिंक करने के बारे में ज्यादा साथी हम कई ऐसे तरीकों के बारे में जाना जो हमारे ऐसा काम है अकाउंट को सीधे व्हाट्सएप bussiness के लिए जोड़ सकते हैं।

यदि आपको हमारी इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं इसी तरह से हम आपको नहीं नहीं जानकारी दी वेबसाइट के जरिए बताते रहेंगे Hindihelp4u पर विजिट करते रहें और जानकारी को अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

1 thought on “Instagram Se WhatsApp Link कैसे करें”

  1. Sir please reactivate my instagram Disabled Account, sir my instagram account was disabled by mistakes, sir please Solve My problem as soon as possible.

    Reply

Leave a Comment