WhatsApp number chat link-अक्सर आपने देखा होगा कोई भी अपना व्हाट्सएप नंबर नहीं देता है उसके बदले एक छोटा सा लिंक दे देता है जिस पर क्लिक करके डायरेक्ट आप उस उसके व्हाट्सएप चैट पर चले जाते हैं ऐसे में समय की बचत होती है और उसका नंबर सेव नहीं करना होता है यह बहुत ही अच्छा तरीका है बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप चैट करने का, और सभी लोग WhatsApp business के लिए यही तरीका अपनाते हैं
WhatsApp Group Link के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिस प्रकार हम व्हाट्सएप ग्रुप लिंक को शेयर करके किसी को ज्वाइन कर सकते हैं। उसी प्रकार आप WhatsApp Number Chat Link को बनाकर कहीं भी शेयर कर सकते हैं और कोई भी उस लिंक पर क्लिक करके आपसे चैट कर सकता है।
यह उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है जो व्हाट्सएप के जरिए अपना बिजनेस करते हैं तो वह अपने व्हाट्सएप चैट लिंक बनाकर अपने ग्राहकों के पास या अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर, को ऐप किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर कर सकते हैं। जहां से ग्राहक आपको इस Whatsapp Number Chat Link के जरिए आपसे पर्सनल चैट कर सकता है।
WhatsApp Number Chat Link क्या है कैसे बनाएं
आजकल व्हाट्सएप बिजनेस के लिए बहुत ही लाभकारी एप हो गया है, सभी बिजनेसमैन अपने कस्टमर से के साथ अपना व्हाट्सएप नंबर शेयर नहीं करते हैं बल्कि अब वह अपने Whatsapp बिजनेस के लिए WhatsApp Number Chat Link को शेयर करते हैं। जिसके द्वारा लोग WhatsApp Chat Link पर क्लिक करके डायरेक्ट आपके चैट सेक्शन में आ जाते है।
व्हाट्सएप में एक ऐसी सुविधा है जो लोगों को लिंक बनाने की अनुमति देती है इसीलिए कोई भी उपयोगकर्ता लिंक बनाने वाले व्यक्ति के साथ सीधे क्लिक करके चैट शुरू कर सकता है जैसा कि आपको पता होगा किसी के पास व्हाट्सएप पर चैट करने के लिए सबसे पहले उसका नंबर सेव करना होता है लेकिन एक ऐसा तरीका है जिसके लिए मोबाइल नंबर सेव करने की आवश्यकता नहीं है आप बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर चैट कर सकते हैं।
WhatsApp Chat Link क्या है
WhatsApp Chat Link एक प्रकार का लिंक होता है जो आपके whatsapp Number chat link होता है इस लिंक के जरिए कोई भी आपका बिना नंबर सेव किए आपके साथ चैट कर सकता है। यह बहुत ही आसान है इस जानकारी में हम जानेंगे व्हाट्सएप चैट लिंक कैसे बनाया जाता है।
Online WhatsApp Number Chat Link कैसे बनाएं
ऑनलाइन Whatsapp Chat Link बनाने के कई वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है। जिसके जरिए आप खुद का व्हाट्सएप लिंक बना सकते हैं यदि आप ऑनलाइन या फिर क्या करना चाहते हैं तो नीचे वाला स्टेप फॉलो करें यदि ऑनलाइन व्हाट्सएप नंबर लिंक बनाना चाहते हैं तो इस स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको https://create.wa.link/ वेबसाइट पर जाना है जो व्हाट्सएप नंबर चैट लिंक बनाने का वेबसाइट है।
- अब पेज में आपको WhatsApp Number डालना है और Custom message में आप कोई भी मैसेज लिख सकते हैं (बिजनेस नाम, कंपनी नाम) जो लिंक के साथ रहेगा।
- अब नीचे दिए गए Generate My Wa Link पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको लिंक जनरेट हो कर आ जाता है।
- नीचे दिए गए कॉपी लिंक पर क्लिक करके लिंक को कॉपी कर लेना है।
- अब आप अपने मोबाइल नंबर चैट लिंक को कहीं भी किसी को भेज सकते हैं
तो इस तरह से हम Online WhatsApp Chat Link बना सकते हैं और अपने दोस्तों और ग्राहकों को भेज सकते हैं जिससे वह उस लिंक पर क्लिक करके आपके पर्सनल व्हाट्सएप के चैट सेक्शन में आ जाएंगे।
ये भी पढ़े: यो व्हाट्सएप डाउनलोड
Offline WhatsApp Chat Link कैसे बनाएं
यदि आप भी चाहते हो आपके व्हाट्सएप चैट का एक लिंक हो, कि कोई भी आपके Whatsapp Number Chat Link पर क्लिक करके डायरेक्ट आपके चैट सेक्शन में आकर चैट करे तो उसके लिए आपको क्या करना होगा चलिए जान लेते हैं।
- सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र में जाना है ब्राउज़र में आपको API WhatsApp Link सर्च करना है।
- उसके बाद आपको व्हाट्सएप की वेबसाइट मिल जाएगी। जिसमें Using Link to Chat करके पेज है उस पर क्लिक करना है।
- अब आप व्हाट्सएप के ऑफिसियल पेज पर आ जाते हैं जहां पर लिंक बनाने की पूरी जानकारी दी गई है।
व्हाट्सएप के इस पेज में आप कई प्रकार के लिंक देख सकते हैं, जिनमें आपको थोड़ा सा कस्टमाइजेशन करना है/ जिसके बाद आपका WhatsApp Number Chat Link तैयार हो जाता है कस्टमाइजेशन क्या करना है चलिए इनके बारे में जानते हैं।
- दिए गए लिंक की यूआरएल को कॉपी कर लेना है उसके बाद व्हाट्सएप या नोटपैड ओपन करना है उसमें पेस्ट कर देना है।
- अब आपको लिंक के लास्ट में अपना व्हाट्सएप नंबर लिखना है।
अपने व्हाट्सएप नंबर को कंट्री कोड के साथ लिखना है जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं। जैसे-
सिंपल लिंक- https://wa.me/+91XXXXXXXXX
टेक्स्ट लिंक- https://wa.me/+91XXXXXXXXX?text=अपना टेक्स्ट यहां लिखे
WhatsApp business Account chat link
यदि आप WhatsApp business app का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें व्हाट्सएप का चैट लिंक मिल जाता है। व्हाट्सएप बिजनेस एप क्योंकि यह बिजनेस के लिए बनाया गया है इसमें आपको अकाउंट सेक्शन में व्हाट्सएप नंबर का चैट लिंक देख सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने WhatsApp Business App को ओपन करना है।
- ऊपर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना है।
- उसके बाद Business Tool पर क्लिक करना है
- बिजनेस टूल के अंदर आप नीचे जाएंगे तो Short link का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस नंबर चेक लिंक को देख सकते हैं।
- इसे कहीं भी शेयर कर सकते हैं।
जिसके बाद आपका WhatsApp Number Chat Link बनकर तैयार होता है. अभी से आप किसी के पास कहीं भी शेयर कर सकते हैं जो कोई भी इस लिंक पर क्लिक करेगा डायरेक्ट व्हाट्सएप पर आ जाएगा और आपसे चैट कर पाएगा।
- Permanently Whatsapp Account Delete कैसे करें ?
- Facebook Name Stylish में कैसे करें (FB Name Font Change) ?
- Whatsapp Popup क्या है। Pop-up Notification Band (Stop) कैसे करें ?
इस जानकारी में हमने WhatsApp Number Chat Link बनाने के बारे में जाना व्हाट्सएप लिंक क्या है व्हाट्सएप चैट लिंग कैसे बनाएं। यदि आपको इस जानकारी संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
My name is Parvez Khan only WhatsApp call