आज हम बात करने वाले हैं Jio call forwarding Deactivate करने के बारे में Jio Call Forward क्या है। जिओ कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड है तो उसे कैसे हटाएं। यदि आप अपने मोबाइल में जिओ नंबर का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए है। आपको call forwarding Activate और jio Call Forwarding Deactivate के बारे में पता होना चाहिए।
यदि आप जियो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते है। अगर आप अपनी सिम की कॉल फॉरवर्डिंग हटाना चाहते है, यानी की कॉल किसी और नंबर पर फॉरवर्ड है तो उसे बंद करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं।
आइए जानते हैं दो तरीके हैं सेटिंग में जाकर और कोड के माध्यम से करने के बारे में, सेटिंग सभी फोन में अलग-अलग होती है तो मैं आपको बताऊंगा किसी भी कंपनी के फोन में Jio call Forwarding Deactivate कैसे कर सकते है।
- CBC Test क्या है कैसे किया जाता है
- एयरटेल नंबर किसके नाम पर है कैसे पता करें
- यूट्यूब से पैसा कमाने के 5 टिप्स, सफल यूट्यूबर कैसे बने
Jio call Forwarding Deactivate कैसे करें
Jio Call Forwarding Deactivate करने के दो तरीके हैं आप अपनी जिओ नंबर पर फॉरवर्डिंग को दो तरीके से बंद कर सकते हैं पहला तरीका है Jio Call Forward Settings में जाकर कॉल फॉरवर्ड बंद करना है दूसरा तरीका है USSD Code के माध्यम से जिओ कॉल फॉरवर्ड बंद करना तो हम दोनों माध्यम जानेंगे स्टेप बाय स्टेप कैसे कॉल को फॉरवर्ड बंद कैसे करते हैं।
Jio call forwarding क्या है
हमने अपनी पिछली जानकारी बताएं कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है यदि आपने उस जानकारी को पढ़ लिया है तो आपको पता हो गया होगा कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है। लेकिन इस जानकारी में हम Jio Call Forward बंद करने के बारे में जानेंगे, इसका यही मतलब होता है कि अपने कॉल को किसी अन्य नंबर पर डाइवर्ट किया है तो उसे हटाने के बारे में।
यदि आपके पास जिओ सिम है और उस सिम में आपने कॉल डायवर्ट किया हैं। तो जो भी कॉल आता होगा वह आपके डायल किए गए नंबर पर फारवर्ड हो जाता होगा तो यदि आप नहीं चाहते, कि आपका कॉल किसी अन्य नंबर पर डाइवर्ट हो तो उसके लिए आप जिओ कॉल फॉरवर्डिंग को बंद कर सकते हैं।
जिओ कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाए?
हम इस आर्टिकल में जानेंगे मोबाइल की सेटिंग के माध्यम से Jio Call Forwarding Deactivate कैसे किया जाता है तो यदि आपके पास जिओ सिम है।
1.Mobile call dialler App में जाए
अपनी Call Dialler App में जाएं, अब सभी स्मार्टफोन में गूगल डायलर एप आता है तो सभी स्मार्टफोन की सेटिंग सामान्य होगी जो मैं आपको यहां पर बताने वाला हूं।
2.Call Setting पर क्लिक करें
कॉल डायलर एप में आपको ऊपर 3 डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करके ठीक है Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3.Calling Account के ऑप्शन पर जाए
जैसे ही आप सेटिंग के अवसर पर क्लिक करते हैं उसके बाद कई ऑप्शन आपको मिलते हैं एक Calling Account का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है।
4.Carrier call Setting में जाए
कॉलिंग अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया ऑप्शन आ जाएगा नीचे दिए गए Carrier call setting का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5.Call Forwarding में जाए
जैसे ही आप कैरियर कॉल सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। आपको Call Forwarding का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक कर देना है।
6.Call forward Option (Video or Voice) चुने
उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन मिलता है वॉइस कॉल फॉरवर्ड और वीडियो कॉल करो यदि या वॉइस कॉल फॉरवर्ड बंद करना चाहते हैं तो Voice call Forwarding में जाए और यदि आप वीडियो कॉल फॉरवर्ड बंद करना चाहते हैं तो Video call forwarding पर जाएं।
7.All Call Forwarding option
कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कॉल फॉरवर्ड के सभी ऑप्शन दिखाई देंगे जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।
यहां पर मैने When Unreachable के ऑप्शन से अपने दूसरे नंबर पर कॉल फॉरवर्ड की हुई है इसका मतलब यह है कि जब कोई मेरे जिओ नंबर पर कॉल करेगा और मेरे नंबर में नेटवर्क नहीं रहेगा तो वह कॉल मेरे दूसरे नंबर पर डाइवर्ट हो जाएगा।
तो call को फॉरवर्ड होने बंद करने के लिए सामने वाले enable वाले ऑप्शन पर क्लिक करके disable कर देना। डिसएबल होने के बाद आपका कॉल फॉरवर्डिंग बंद हो जाता है।
8.Save Call Forwarding
नंबर डालने के बाद ऊपर दिए गए ✓ के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपका कॉल दिए गए नंबर पर डाइवर्ट होने लगेगा।
इस तरह से आप अपने जिओ कॉल फॉरवर्ड को बंद कर सकते हैं। आशा करता हु कि आपको जानकारी समझ में आ गई होगी चलिए अब हम कोड के माध्यम से Jio Call Forwarding Deactivate करने के बारे में जानते हैं।
- Retailer Jio Pos lite से पैसा कैसे कमाए
- Jio Number Call Details कैसे निकाले किसी भी जिओ सिम कॉल हिस्ट्री निकालें
- Jio Payments Bank Open कैसे करें
- Online Jio Sim Recharge कैसे करते है ?
Jio call Forwarding Deactivate USSD Code
चलिए अब जान लेते हैं USSD Code द्वारा जियो कॉल फॉरवर्ड बंद कैसे करते हैं। यदि आप सेटिंग के माध्यम से Jio Call Forward नहीं कर पा रहे हैं। तो मैं जिओ कॉल फॉरवर्ड यूएसएसडी कोड के बारे में बताऊंगा कुछ ऐसे कोड हैं जिन्हें आप डायल करके जिओ कॉल फॉरवर्ड बंद कर सकते हैं।
Jio Call Forward Deactivate Code के माध्यम से लगाने के लिए सबसे पहले फोन डायलर एप ओपन करना है। अब आपको नीचे दिए गए कोड में से जिस ऑप्शन के लिए कॉल फॉरवर्ड बंद करना चाहते हैं उस कोड को इंटर करके जिओ नंबर से डायल कर देना है। कॉल फॉरवर्डिंग बंद हो जाएगा।
- Allways Forward– अगर आप अपने Number पर आने वाले All Calls को अपने दूसरे Number पर transfer किया है तो उसे बंद करने के लिए आपको *413 Code Dial करना है।
- When Busy– अगर आप चाहते है जब आप Busy हो तो आपके Number पर आने वाले Calls दूसरे Number पर Divert होते है तो इसे बंद करने के लिए आपको *406 Code Dial करना है
- When Unanswered– कभी कभी ऐसा होता है कि हम किसी Number पर Call करते है जिससे हमें कोई Answer नही मिलता, तो यदि इस स्थिति में आने वाला काल दूसरे नंबर पर डाइवर्ट हो रहा है तो उसे बंद करने के लिए *404 Code Dial करना है।
- When Unreachable– यदि आपने अपने जिओ नंबर अनरीचेबल कॉल डाइवर्ट किया है तो उसे बंद करने के लिए *410 Code Dial करना है।
आज की जानकारी में हमने जिओ कॉल फॉरवर्ड बंद करने के दो माध्यम के बारे में जाना पहला सेटिंग के माध्यम से Jio Call Forwarding Deactivate कैसे करते हैं। दूसरा USSD Code के माध्यम से Jio Call Forwarding Deactivate कैसे करते हैं। आशा करता हूं कि आपको हमारी यह जानकारी समझ में आ गई होगी यदि आपको हमारे इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
- BSNL Call Forwarding Deactivate- बीएसएनएल कॉल फॉरवर्ड कैसे हटाए?
- VI call forwarding Deactivate- वीआई कॉल फॉरवर्ड कैसे हटाए
- Airtel Call Forwarding Deactivate- एयरटेल कॉल डायवर्ट कैसे हटाये
- Jio Call Forward कैसे करें जियो कॉल दूसरे नंबर पर Divert/Transfer करें
- Call Forwarding Deactivate- कॉल फॉरवर्ड को कैसे हटाए?
Ji dhanyawad yah kaam kar raha hai