Pan Acknowledgement Number क्या है पता कैसे करें ?

PAN Acknowledgement Number क्या है, कहा उपयोग होता है। आज की जानकारी में हम आपको पैन कार्ड acknowledgement नंबर के बारे में बताने वाले है। जिससे कि आप आसानी से अपने पैन कार्ड का स्टेटस जान सकते है। Acknowledgements Number क्या है। कहा उपयोग होता है। नीचे आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।

जैसा कि आपलोग जानते ही होंगे पैन कार्ड सभी बैंक में देना जरूरी हो गया है। तो आपने बैंक में अपना पैन कार्ड नहीं दिया है। आप से देकर आपनी लेन देन को Continue कर सकते है। यदि आपने पैन नहीं दिया है तो आपको अपने बैंक से लेन देन में दुबिधा पड़ सकता है।

For you

Acknowledgments number क्या है कैसे पता करें

आजकल पैन कार्ड इतना जरूरी हो गया है कि किसी भी बैंक में नया एकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। बिना पैन कार्ड के आप किसी भी बैंक में अकाउंट नहीं खुलवा पाएंगे।

Pan Acknowledgement number क्या है?

जब हम पैन कार्ड का आवेदन करते हैं तो उसके बाद हमें एक रसीद प्राप्त होती है, और यह रसीद हमारे पैन कार्ड को आवेदन करने की रसीद होती है। जिसमें आवेदन की तारीख समय और एक 15 अंकों के साथ रसीद प्राप्त होती है इसे एक्नॉलेजमेंट नंबर कहते हैं।

ये एक 15 अंकों का नंबर होता है। पैन कार्ड को अप्लाई करने के बाद एक रसीद में मिलता है। और इसका मिलना आपको एक पैन कार्ड अप्लाई का प्रमाण भी होता है। पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद मिलने वाले रसीद में आपको 15 Digit Acknowledgements number मिलता है जैसा कि आप ऊपर दिखाए गए इमेज में देख सकत है।

ये 15 अंकों का Acknowledgements Number आपको सहेज कर रखना जरूरी होता है। क्युकी यदि आपको अपने पैन card का स्टेटस जानना चाहेंगे तो आप उसे घर बैठे इसी Acknowledgements number के द्वारा जान पाएंगे।

Acknowledgments number कहा उपयोग होता है ?

जब आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक करते हैं तब एक्नॉलेजमेंट नंबर की जरूरत होती है इसके द्वारा पैन कार्ड स्टेटस check जाता है। Pan Acknowledgement Number में नंबर के द्वारा पैन कार्ड स्टेटस चेक करना बहुत आसान होता है इसमें बस आपको अपने अप्लाई किए गए रसीद में 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर डालना होता है इसके बाद आप अपने पैन कार्ड का पूरा स्टेटस देख सकते हैं।

PAN Staus Check

यदि आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस जानना चाहते हैं तो ऊपर पैन स्टेटस चेक पर क्लिक करें और अपने एक्नॉलेज नंबर को इंटर करके पहन का स्टेटस आसानी से जान सकते हैं हमने अपनी जानकारी में पैन कार्ड के स्टेटस को चेक करने के बारे में 2 तरीके बताए हैं जिसके द्वारा आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस आसानी से जान सकते हैं

Forget Acknowledgement number कैसे पता करें ?

यदि आपका पैन कार्ड एक्नॉलेजमेंट नंबर जो पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद प्राप्त होता है खो गया है या फिर अपने पैन कार्ड एक्नॉलेजमेंट नंबर को भूल गए है। तो आप अपना ईमेल आईडी फिर मोबाइल में मैसेज में चेक करके देख सकते हैं।

एक्नॉलेजमेंट नंबर आपको ईमेल के द्वारा भी मिलता है जो आप पैन कार्ड अप्लाई करने पर ईमेल आईडी दिए होते हैं। उस ईमेल आईडी पर ईमेल भी आता है और आपके अप्लाई करने पर दिए गए मोबाइल नंबर पर भी Pan Acknowledgment Number नंबर दिया जाता है।

Pan Acknowledgment Number Online कैसे प्राप्त करें।

आप अपने पैन Acknowledgement Number को ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप.1 इसके लिए आपको हमारी नीचे दिए गए लिंक पर जाना होगा अपने कुछ डिटेल को भरना होगा करने के बाद आप भी View Acknowledgements पर क्लिक करके अपने एक्नॉलेजमेंट नंबर को जान सकते हैं।

View Acknowledgment number

स्टेप.2 ऊपर दिए गए लिंक पर जाने के बाद आपको निकले जो पैन कार्ड पैन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का ही पेज है जिससे के द्वारा अपने पैन कार्ड एक्नॉलेजमेंट नंबर को चेक कर सकते हैं।

स्टेप.3 ऊपर दिए गए इमेज में आप दे सकते हैं आपको पैन कार्ड अप्लाई करते समय pan card transferee/Buyer and Seller ऑल टोटल पेमेंट इंटर करना है।

आपको डिटेल में स्टार वाले कॉलम को भरना जरूरी है

स्टेप.4 पर्दे के सभी कॉलम को सही से भरने के बाद आपको नीचे देख कैपैचा कोड को देखकर सही से भर लेना है उसके बाद प्रोसीड पर क्लिक कर देना।

इसके बाद आपको न्यू पेज में आपके Pan Acknowledgement Number मिल जाता है।

New Pan Card Apply कैसे करते है।

क्या आपको पता है या आप घर बैठे ही अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन कर सकते हैं यदि नहीं पता है तो हमने अपनी दूसरी जानकारी में पूर्ण रूप से बताया है कि पैन कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन कैसे करें।

यदि आप न्यू पैन कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं। तो आप हमारे नीचे दिए गए अप्लाई पैन कार्ड लिंक पर जाकर हमारी जानकारी को पूरी तरह से ध्यान से पढ़ना होगा पढ़ने के बाद आपको ठीक है स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके द्वारा आप घर बैठे पैन कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Pan Card

Conclusion– तो इस जानकारी मेंं हमनेपैन कार्ड एक्नॉलेजमेंट नंबर क्या है और कैसे पैन कार्ड का स्टेटस चेक करते हैं यदि आपका पैन कार्ड Acknowledgement Number खो गया है तो कैसे प्राप्त करें।

इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी है और साथ ही न्यू पैन कार्ड को अप्लाई कैसे करते हैं उसके बारे में भी उन्हें बताया है तो आपको इस जानकारी संबंधित यदि कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

पैन कार्ड एक्नॉलेजमेंट नंबर क्या है?

पैन कार्ड को अप्लाई करने के बाद हमें इसका एक रिसिप्ट प्राप्त होता है जिसमें हमें पैन कार्ड का 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलता है इस नंबर को ही एक्नॉलेजमेंट नंबर कहते हैं। इस नंबर के माध्यम से अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखें?

अपने आवेदन किए गए पैन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए हमें पैन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और प्राप्त पैन कार्ड रसीद में दिए गए एक्नॉलेजमेंट नंबर को इंटर करके पैन कार्ड का स्टेटस को देख सकते हैं।

पैन कार्ड एक्नॉलेजमेंट नंबर कैसे मिलेगा?

पैन कार्ड एक्नॉलेजमेंट नंबर हमें पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद मिलता है जब आपने पैन कार्ड का आवेदन पूरी प्रक्रिया कर लेते हैं तो हमें एक रिसिप्ट मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

80 thoughts on “Pan Acknowledgement Number क्या है पता कैसे करें ?”

  1. New Pan card aply kiya tha lekin status chek krne ke liye ek placement kho gya plz batayein kaise prapt krein ji

    Reply
  2. For the reason that the admin of this site is working, no question very quickly it will be famous, due to its quality contents.

    Reply
  3. Sir mera mobile no adhar se link nahi aur maine online pan card banaya hai pement kt chuka hai lekin acknowledgement number nahi mila hai

    Reply
    • Aapne Payment Karne ke baad Authentication esign Steps ko Complete kiya hoga to Usme Aapko Acknowledgement number Milta hai.

      Reply
  4. Sir meri mother ka pan card nhi ban rha . 2 -3 bar apply kar diya
    , kyoki pahle sister ka bnaya tha unke aadhar link se minor pan card
    koi suggetion ho to btaye plzzzz 🙏🏻 argent chahiye pan card

    Reply
    • Yadi Online Apply karna hai to OTP ke liye aadhar Register mobile Number hona jaruri hai. yadi nhi hai yo Offline Najdiki Pan Card Service ya Janseva kendra par Ban jayega.

      Reply
  5. Maine Pan card apply kiya Lekin Ab tak bna Nhi hai. Check karne par pan card allowed Dikha raha hai. To Mera Pan card number kaise check Kare . Koi idea de. Please

    Reply
  6. Hello there! I just wish to give you a huge thumbs up for the great information you have got here on this post. I’ll be returning to your site for more soon.

    Reply
  7. Pan card acknowledgement no ke liye(1) phle to dono jgho per pan no so nhi kr rha h…(2)
    Form 36 ka koi bhi data nhi mil rha hai.

    Reply
  8. SIR mera pan bahut purana hai our mai anknwledgment number pata nahi hai to pan number se anknwledgment kaise prapt kare our hai dittels mai kya bharna hai.
    PAN of Transferee/Buyer*
    PAN of Transferor/Seller*
    Total Payment*
    (as entered in Form 26QB)
    Assessment Year*
    plese help me

    Reply
  9. It’s really a great and helpful piece of info.
    I’m glad that you shared this useful info with us. Please keep us informed like this.
    Thank you for sharing

    Reply
    • Jab aapka Pan Card Apply ho jata hai To aapko Slip Milti hai Jisme aapko sabse Upar Acknowledgement Number Diya Hota hai,Normally aapko Acknowledgment number mobile sms, email, paper ricipt ke dwra prapt hota hai.

      Reply
  10. Apply ho Gaya muje sirf token no hi mila he Lekin acknowledgement no nahi aaya or pan card kab ane vala vo bhi details bhi nahi hai to kya kare

    Reply

Leave a Comment