Jio Phone Me NFC क्या है Use कैसे करें ?

NFC क्या है jio phone me nfc का क्या काम है दोस्तों आप ने अपने Jio Phone Me NFC का ऑप्शन देखा होगा या किसी से ये नाम जरूर सुना होगा।

अब ये NFC होता क्या है। कैसे काम करता है। इसके क्या फायदे है और हम इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते है। ये सब जानकारी आज मैं इस पोस्ट में देने वाला हूँ.

NFC का Full Form क्या है NFC का मतलब

Jio Phone Me NFC का पूरा नाम या फुल फॉर्म है ” Near Field Communication “। जैसा की इसके नाम से ही हमें पता चल रहा “Near Field ” मतलब आस पास या जो ज्यादा दूर न हो वंहा तक Communication करना। अब ये कम्युनिकेशन में कुछ भी हो सकता है

जो की Device पर निर्भर करता है की वो क्या क्या Features दे रही। लेकिन इसके काम करने की रेंज सिर्फ 4 से 5cm है।

अगर ये 4-5cm की रेंज में काम करती है तो इस से Device की Battery बहुत कम इस्तेमाल होती है। और ये बहुत फास्ट काम करती है। यह एक Wireless Service है जिस तरह आप Bluetooth और Wifi का इस्तेमाल करते हैं।

Jio Phone me NFC क्या है

जैसा की अभी जान गए की ये एक Near Field Communicate करने वाला सिस्टम है। जिसकी मदद से हम किसी भी दूसरी डिवाइस से कम्यूनिकेट कर सकते है।

NFC में Electromagnetic Redio field का उपयोग किया जाता है। जिसकी वजह से डिवाइस को बहुत ज्यादा नजदीक रखना पड़ता है ताकि डिवाइस उसके Electromagnetic Field के अंदर आ जाए और कम्युनिकेशन हो सके। NFC का Communication बहुत ही Secure होता है।

Jio Phone Me NFC कैसे काम करता है NFC का Use कहाँ और कैसे करें

Near field Communication के लिए डिवाइस में NFC का Antina होना बहुत ही जरुरी है। यह एक Normal Antina नहीं होता है बल्कि यह एक Chip Design किया हुआ एंटेना होता है

जिसको भी Mobile के Back Cover या Mobile के Laptop में लगाया जाता है और यह NFC 106, 212, 424 Kbits/S Data Transfer Rate को Sport करता है। NFC को Device को अलग अलग तरह से यूज कर सकते हैं जैसा कि अगर Smartphone में Use करते हैं।

  • Peer To Peer Mode
  • Information Exchange
  • Data Send

1.NFC से Data Transfer कैसे करें

किसी भी Mobile से दुसरे मोबाइल NFC की मदद से हम कोई भी डाटा बहुत ही आसानी से Send और Receive कर सकते है। इसके द्वारा आप कोई भी Photo, Video या कोई Document अपने एक Mobile से दूसरे Mobile में Transfer कर सकते हैं।

2. NFC द्वरा दूसरी डिवाइस से ऑटो कनेक्ट कैसे करे

इसकी एक खास बात ये है इसके लिए आपको दोनों Mobile को आपस में Pair करने की जरूरत नहीं है जैसा की हम Bluetooth से करते है।

इसमें बस आपको दोनों फ़ोन को पास लाना है और आपके मोबाइल अपने आप आपस में Connect हो जायेंगे। इस से मोबाइल की कम जानकारी वाले लोगों को भी File Transfer करने में दिक्कत नहीं होती है।

3. NFC Payment क्या है कैसे करें

जैसा की ऊपर फोटो में दिखाया गया जंहा आप Payment करते समय अपना Card Swipe करते है और फिर Payment करते है। अब NFC की मदद से आप अपने Mobile से Direct Payment कर सकते है।

इसके लिए आपको अपने Debit Card की Details अपने NFC Mobile में Save करनी होगी। सेव करने के बाद आप स्वाइप मशीन से Touch कराकर के Payment कर सकते हैं। इससे आपको Debit Card के कारण साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है। और यह सुविधा सितंबर 2014 से लागू कर दी गई थी।

4. NFC Tag क्या है

NFC Tag एक तरह की Chip या Card होता है जिस में हम अपना Data Save कर सकते है , इन Tag में आप सिर्फ थोड़ा Data या Information ही Save कर सकते है. या कोई सेटिंग , Comments , Password और भी बहुत सी Information सेव कर सकते है। यह Personal Data या Personal information Store करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

5. NFC Business Card

अगर आपने अपनी सारी Contect Details या Website और Facebook और भी जानकारी किसी NFC बिज़नस कार्ड में सेव करदी है। तो जब भी कोई आपके NFC Business Card को मोबाइल NFC से Connect करेगा तो आपकी सारी Details Mobile में सेव हो जाएगी। यह सबसे अच्छा तरीका है जिससे आपको बार कार्ड को Check नही करना पड़ेगा।

6. NFC से Camera Connect कैसे करे

अगर आपके पास Camera है और उसमे NFC है। आपको उसमें से फोटो को अपने Mobile में Transfer करना चाहते है तो आप Jio phone me NFC के जरिए आसानी से फोटो अपने Mobile में भेज सकते हैं। इससे आपको अपने कैमरा के Memory Card को बार निकालने की जरूरत नही पड़ेगी।

Conclusions:

आशा करता हु आपको हमारी ये जानकारी Jio phone me nfc का इस्तेमाल कैसे करते है। आपको समझ मे आ गयी होगी इस जानकारी से Related कोई सवाल पूछना हो तो हमे Comment करके पूछ सकते है और अच्छी जानकारी पाने के लिए हमारी Website पर Visit करते रहें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “Jio Phone Me NFC क्या है Use कैसे करें ?”

Leave a Comment