Home » बैंकिंग » Money Transfer करने के 5 Best Mobile Payment Apps ?

Money Transfer करने के 5 Best Mobile Payment Apps ?

5 Best Money Transfer Mobile Payment Apps -आप सभी को पता है कि आजकल का जमाना सिर्फ Internet और Smartphone का ही है अगर आपके पास यह दोनों चीजें हैं तो लगभग आप अपना आधा से ज्यादा काम भी घर बैठकर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आप अपने काम को जहां पर पहले जाकर करते थे वहां पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि सभी चीजें आजकल बहुत ही आसानी से और बहुत ही जल्दी आप Internet के द्वारा अपने Mobile या Laptop से घर बैठकर कर सकते है।

Mobile payment apps and money transfer best app

आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसी ही जानकारी देंगे.जिससे कि आप Online Payment Transfer कर सकते हैं और आपको इसके लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी और कोई दिक्कत भी नहीं होगी तो हम आपको नीचे कुछ ऐसी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की एप बता रहे हैं यह बात बेस्ट ऐप Money Transfer Apps International App To Send Money Instantly Money Transfer App Android Best Money Transfer App In India के बारे में हम आपको बता रहे हैं जिसे कि आप बहुत ही आसानी से Online Money Transfer कर सकते हैं।

Money Transfer Apps से पैसे ट्रांसफर करने के फायदे

वैसे तो अगर हम किसी भी चीज का इस्तेमाल करते हैं तो फायदे के लिए ही करते हैं तो इसी तरह अगर आप money Transfer Apps का इस्तेमाल करेंगे तो यह भी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है यह इस्तेमाल करने से हमें क्या क्या फायदे होंगे नीचे आप उनके बारे में देखें।

  1. यदि आप Money Transfer Apps का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें Paise Transfer करने के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होती।
  2. इन एप्स का इस्तेमाल करके आप अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय दोनों तरह के बैंक के अंदर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  3. B में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको ज्यादा किसी Documents या कागज की जरूरत नहीं पड़ती.
  4. Money Transfer App आपको प्ले स्टोर के ऊपर बिल्कुल मुफ्त में मिलता है इसके लिए आपको किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना पड़ता।
  5. अगर आपको मनी ट्रांसफर एप्प का इस्तेमाल करते हैं तो उसके अंदर आपको DTH, Mobile Recharge, Bill Payment करने के लिए इस तरह के बहुत से फीचर्स मिलते हैं जिसे आप इस तरह की किसी भी तरह की Payments बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं।
  6. अगर आप इस Money Transfer Apps का इस्तेमाल करते हैं तो इसके अंदर आपको बहुत अच्छी Security का Option मिलता है जिससे कि अगर आपका Mobile कहीं पर गुम हो जाए या चोरी हो जाए ए खुदा है तो आप के Account को बिल्कुल भी कुछ नहीं हो सकता कुछ भी नहीं हो सकता और आपका अकाउंट सेफ का सिर्फ आपको मिल जाएगा।
  7. Money Transfer Apps के अंदर आप आप अपने Account के अंदर कितना पैसा है और Last Transection भी देख सकते हैं।
  8. इस मनी ट्रांसफर एप्प को आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल के अंदर यूज कर सकते हैं बहुत ही आसानी से इसको चलाना बहुत ही आसान है।
  9. सबसे बड़ा फायदा इस मनी ट्रांसफर एप्प का यह है कि आपको इसको इस्तेमाल करते समय बैंक जाने की जरूरत नहीं होती आप अपनी सभी Pay इससे ट्रांसफर कर सकते हैं और आप का टाइम बचता है.

अपने Account का Control सारा आपके हाथ में ही हो जाता है जब भी कोई इसके अंदर पैसे डालता है निकलवाना होता है तो आप बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं और डलवा भी सकते हैं और इस की सभी जानकारी आपको अपने मोबाइल पर मिलती रहेगी।

तो हमने आपको बताया मनी ट्रांसफर ऐप के इस्तेमाल करने से आपको किस किस चीज में और क्या-क्या फायदा होता है इनके बारे में और अब आपको हम नीचे कुछ बढ़िया मनी ट्रांसफर एप्प के बारे में बताएंगे जो कि आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल करके अपने बैंक की मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।

1.BHIM Apps-Best mobile paymet apps

अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता देंगे Bhim App अभी अभी नया नया आया है इसके लिए कुछ ज्यादा नहीं बस बहुत ही थोड़े समय में Popular बन गया और यह भारतीय लोग द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है बस पिछले कुछ दिनों से आया है।

Bhim upi best money transfer app

इस भीम ऐप को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 29 दिसंबर 2016 को लांच किया था और भीम ऐप का पूरा नाम Bharat Interface For Money रखा गया है यह भारतीय User को ध्यान में रखते हुए Launch किया गया है और इसकी सबसे बड़ी बात है इसको आप Offline भी Use कर सकते हैं और Online भी Bhim App का इस्तेमाल आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है।

Bhim Apps Use कर के क्या काम कर सकते है

  • Bhim app का इस्तेमाल करके आप अपने Bank के Account के अंदर Balance भी चेक कर सकते हैं
  • इस App का इस्तेमाल से आप दूसरे Bank Account में पैसे भेज सकते हैं और बैंक अकाउंट में पैसे डाल सकते हैं।
  • भीम अप्प से आप Mobile और DTH जैसे Recharge भी कर सकते हैं।
  • अपने Bank Account की सारी आपको जानकारी मिल जाएगी आपके बैलेंस से लेकर Last Transection तक की जानकारी आपको इसके अंदर मिल जाएगी।
  • भीम ऐप की Help से आप 1 दिन के अंदर Rs.20000 तक Send कर सकते हैं।

तो यह तो थी Bhim App के बारे में जानकारी इससे आपको पढ़कर पता चल ही गया होगा कि भीम ऐप से आप क्या क्या काम कर सकते हैं और भीम के अंदर आपको क्या क्या Features मिलते हैं तो अगर आप भी एक मनी ट्रांसफर ऐप ढूंढ रहे हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं

यह एक बढ़िया Android ऐप है इसका इस्तेमाल एक बार जरुर करके देखे. लेकिन यदि आप भीम ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Rs.1 चार्ज किया जाता है Registration करने का चार्ज होता है यह जो कि आप के बैंक अकाउंट के अंदर से काट लिया जाता है

2.Paytm- bhim upi app

Paytm के बारे में आज के समय में कौन नहीं जानता है पेटीएम आजकल बहुत ही Popular app बन चुकी है किसी भी तरह के Online payment के लिए यह बहुत ही बढ़िया और बहुत ही अच्छी ऐप है

Paytm Best mobile payment app

Paytm ऐप भारत में नोटबंदी के दौरान आई थी और आज के समय में इसका इस्तेमाल करने वालों की जनसंख्या बढ़ती ही जा रही है वैसे तो Paytm को 2010 में विजय शर्मा ने लांच किया था और 2017 में आते आते यह भारत का नंबर 1 E- Wallet बन गया और आजकल एक Paytm के अंदर बहुत ही बढ़िया बढ़िया फीचर आप को मिलते हैं Paytm पेमेंट के लिए यूज किया जाने वाला एक बढ़िया और अच्छा ऐप है।

Paytm ऐप इस्तेमाल करके आप क्या काम कर सकते हैं

  • ATM ऐप का इस्तेमाल करने इसे आप अपने बैंक अकाउंट में paise transfer भी कर सकते हैं. और अपने बैंक अकाउंट के अंदर पैसे ले भी सकते हैं।
  • अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको payment के लिए बैंक में जाने की जरूरत नहीं होती आप इसके अंदर ही अपना बैंक का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
  • इसके ऊपर आप हर तरह के मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं DTH recharge, Air tickets और movie ticket book इसके अंदर आप कर सकते हैं और इसमें आपको Cashback और Discount भी अच्छा मिलता है।
  • Paytm app को आप Online और Offline दोनों तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Paytm का इस्तेमाल आप किसी और पर पेमेंट करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं । Paytm Security के ध्यान में रखकर 1 दिन में Maximum Rs. 25000 तक Transfer कर सकते हैं।

ऊपर हमने आपको Paytm Money Transfer app के बारे में बताया इससे आप और भी बहुत से तरह के काम कर सकते हैं और इसके Features के बारे में बताया यह एक बहुत ही अच्छा मनी ट्रांसफर ऐप है इसको आप इस्तेमाल करके देख सकते हैं और यह आपको Play Store के ऊपर बिल्कुल मुफ्त में मिलता है।

3.Phone Pe UPI Apps

यह एक बहुत ही बढ़िया और पॉपुलर ऐप है इसका इस्तेमाल मनी ट्रांसफर के लिए आज के समय में बहुत से लोग कर रहे हैं और हमने आपको इस एप के बारे में एक अलग से पोस्ट के करके भी बताया है उस Post को आप देख सकते हैं।

Phonepe best mobile money payment app

इसके सारे फीचर्स और इसकी जानकारी उस पोस्ट के अंदर आप को दी गई है और यह एक अच्छा अप्प तो है ही साथ में आप इससे Account Secure बहुत बढ़िया तरीके से रख सकते हैं और यह Paytm के बाद दूसरा Online Transaction के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है और यह बिल्कुल नया है इस ऐप को Flipkart कंपनी ने Launch किया है और इसके अंदर आपको बहुत ही बढ़िया बढ़िया Features मिलते हैं आई देखे इसके अंदर क्या-क्या चीज आपको मिलती हैं

Phone Pe Apps ऐप इस्तेमाल करके आप क्या काम कर सकते हैं

  • Phone Pe Apps के अंदर आप Online Shopping करने की सुविधा भी पा सकते हैं जो कि दूसरे किसी Wallet Apps के अंदर आपको नहीं मिलती है।
  • आप Phone Pe Apps का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट में पैसों की हर एक जानकारी को पा सकते हैं यानी आप पैसों की Transection और Bank balance के अंदर देख सकते हैं।
  • Phone Pe Apps के अंदर आप Money Transfer कर सकते हैं इसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे भेज भी सकते हैं और किसी से मंगवा भी सकते हैं
  • इसके अलावा यह Phone Pe Apps E-payment की सुविधा भी आपको देता है जिसके अंदर आप Online Shopping, Mobile Recharge, Bill payments account transfer आदि के Services पा सकते हैं।
  • Phone Pe Apps में आपको बढ़िया Security मिलती है जो आप के Bank Account को और भी ज्यादा बढ़िया और सुरक्षित बनाती है और आपको इसके अंदर किसी तरह की दिक्कत भी नहीं होती।

हमने आपको ऊपर Phone Pe Apps के बारे में बताया यह एक बहुत ही बढ़िया और अच्छा ऐप है इसे आप इस्तेमाल करके जरूर देखें यह अभी अभी नया ही आया है और एक बहुत ही अच्छा ऐप है इसके अंदर आपको Security के बहुत ही बढ़िया Options मिलते हैं जैसे कि आपका Account और भी ज्यादा Secure हो जाता है।

4.Jio Money Wallet

जिओ को तो कौन नहीं जानता क्योंकि jio की Sim आते ही जिओ ने बहुत ही बढ़िया ऑफर निकाला और एक साल तक अपने कस्टमरों को Free Internet दिया और उसके साथ साथ बहुत सी चीज और भी इतने दी जिसके अंदर की आपको बहुत ही अच्छी अच्छी तरह के फीचर मिले और जिओ अपना मोबाइल भी निकाला था उसके अंदर भी आपको बहुत ही अच्छे अच्छे Features मिले तो जब जियो मार्केट में आया था।

Jio money best payment app

तो इसके अंदर आपको Internet का data free call और इस तरह की बहुत सी चीजें आप को मिलती थी लेकिन इनमें से एक चीज आपको जियो मनी वॉलेट भी मिलता था जो कि आप ऑनलाइन मनी transfer app की लिस्ट में शामिल है.जियो मनी वॉलेट से आप बहुत ही आसानी से मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।

Jio Money Wallet ऐप इस्तेमाल करके आप क्या काम कर सकते हैं

  • Jio money wallet से आपको mobile recharge, DTH recharge ,bill payment, data card आदि सर्विस का फायदा उठा सकते हैं इसके अंदर आप को यह सभी चीजें मिलती हैं।
  • किसी भी बैंक में आप इस wallet से पैसे भेज सकते हैं और पैसे ले भी सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट को भी चेक कर सकते हैं
  • Bank account के अंदर balance और last payment की जानकारी jio money wallet अंदर ले सकते हैं।
  • आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के jio money wallet में पैसे भेज सकते हैं और किसी store पर payment भी कर सकते हैं इन एप्स के अंदर आपको यह सभी फीचर मिलते हैं।
  • आप अगर अपने बैंक के अंदर मनी ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस ऐप को कर सकते हैं

यह एक बहुत ही बढ़िया ऐप है और यह भारत का ऐप है जिसके अंदर आप को बहुत ही अच्छी अच्छी सुविधा मिलती हैं एक बार आप इसका इस्तेमाल करके जरुर देखें और हमने आपको इसके फीचर के बारे में बता भी दिया है यह पढ़कर आप इस को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

5 Mobikwik-Recharge, bill payment app

Mobikwik एक बहुत ही बढ़िया और अच्छा app है मनी ट्रांसफर के लिए आप को यहां पर सभी तरह के features मिलेंगे जिस तरह के पीछे आपको ऊपर बताए गए 4 apps के अंदर मिलते हैं वैसे ही आपको इसके अंदर भी मिलते हैं।

Mobikwik best money transfer app

वैसे तो यह एक Old app है जिसके कारण popular app हुआ है और यह बहुत से लोग कि पसंद है और बहुत से लोग इसको इस्तेमाल करते हैं और इसके अंदर आप को अच्छे अच्छे फीचर मिलते हैं आप इसके अंदर क्या-क्या कर सकते हैं दिखिए।

Mobikwik ऐप इस्तेमाल करके आप क्या काम कर सकते हैं।

  • Mobikwik ऐप्स आप mobile recharge कर सकते हैं जिनके अंदर आपको cash back भी मिलता है यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद ऐप है।
  • Mobikwik के अंदर आपको online shopping करने की सुविधा भी मिलती है और जहां पर आपको Discount भी मिलेगा और अच्छे-अच्छे offer अभी मिलते हैं।
  • Mobikwik में आप बैंक में से paise Transfer कर सकते हैं और अपने बैंक के अकाउंट में बैलेंस देख सकते हैं उसकी जानकारी ले सकते हैं।
  • एक Mobikwik अकाउंट के अंदर दूसरे Mobikwik अकाउंट के अंदर पैसे Send भी कर सकते हैं सिर्फ मोबाइल नंबर की हेल्प से ही इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आप एक Mobile Number की सहायता से ही दूसरे Mobikwik Account के अंदर आप अपना पैसा सेंड कर सकते हैं और वापस भी मंगवा सकते हैं।

इसे थे इसके Features और इसके बारे में ऊपर हमने जानकारी दीजिए तो आप इसका इस्तेमाल करके देख सकते हैं और यदि आपको अच्छा लगे तो बहुत ही बढ़िया बात है वैसे मुझे तो यह एक बहुत ही अच्छा लगता है अगर आप इसका इस्तेमाल जरुर करें और इसके फीचर्स बहुत ही अच्छे अच्छे हैं।

Money Transfer Apps को Use करते टाइम रखे इन बातों का ध्यान

मैं आपको बता दूं कि जब आप इन Apps के अंदर अपने Account को Add करते हैं और इन App का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि अगर आपको थोड़ी बहुत कुछ गलती के कारण आपकी Security कम होती है तो आपके Account को हैक भी किया जा सकता है क्योंकि आजकल बहुत ही बढ़िया बढ़िया और अच्छे अच्छे हैं कर बैठे हैं जो कि आपके Account में कुछ ही समय में हैक कर सकते हैं तो इसलिए हम आपको नीचे कुछ ऐसी बातें बता रही है जिससे कि आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।

  • आप जिस भी Mobile के अंदर इस तरह के ऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं उसके ऊपर आप अपना Lock लगा कर रखें ताकि आप अपना Mobile कहीं पर भूल जाते है या कहीं पर रख दें तो आप की गैरमौजूदगी में कोई आपके मोबाइल से छेड़खानी न करें।
  • आपको सबसे ज्यादा ही बात का ध्यान रखने की जरूरत होती है कि आप अपने मोबाइल ट्रांसफर ऐप का जो ID पासवर्ड होता है वह किसी को भी पता ना चले और आप हर महीने अपना पासवर्ड चेंज भी कर सकते हैं।
  • और Play Store से Money Transfer app Download करते समय इस बात का ध्यान रखे कि फेक ऐप तो नहीं है अगर आप बैंक अकाउंट इसके अंदर Add कर देते हैं तो आपका Account hack होने का डर भी रहता है तो आप इस बात का जरूर ध्यान रखें।
  • आप अपने Mobile Transfer app को अपने काम के लिए ही ओपन करें अगर आपको उसकी जरुरत नहीं है तो आप उसको ओपन मत करिए।
  • मोबाइल Money ट्रांसफर ऐप का उपयोग करते समय एप्लीकेशन में ऐड दिखे तो उन पर क्लिक करने से बचें ऐड को Reject कर दें।
  • आप अपने मोबाइल Transfer ऐप को किसी ऐप लॉक के अंदर भी रख सकते हैं।
    हमारे द्वारा बताई गई अगर इन सावधानियों का आप ध्यान रखते हैं तो आप का Account निश्चित ही बिल्कुल सही काम करेगा और इससे आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी तो आप इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

Conclusions:-

आज हमने आपको इस पोस्ट में बताया App To Transfer Money From Different Banks Money Transfer App India Money Transfer To Bank App Money Transfer App Download मनी ट्रांसफर एप्प के बारे में. इस पोस्ट में हमने आपको 5 ऐसे मनी ट्रांसफर एप्प के बारे में बताएं जो कि आप इस्तेमाल करके बहुत ही अच्छी तरह से अपने मनी को ट्रांसफर कर सकते हैं और मंगवा भी सकते हैं इसके अंदर हमने आपको मनी ट्रांसफर के फायदे और इसकी सावधानी और 5 एप के बारे में पूरी जानकारी दी और आपको इनके फीचर्स के बारे में भी आपको अलग से जानकारी हमने भी है जिससे कि आपको यह पता चल सके यह हमारे लिए कितना फायदेमंद है और आप उनको देखकर अपनी मनपसंद ऐप को चुन सकते हैं तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Share on:

Leave a Comment