LTE And VoLTE Network क्या है एलटीई और वीओएलटीई में क्या अंतर है?

Lte and Volte Network – LTE and VoLTE, इन दोनों को तो आप भली-भांति परिचित होंगे। लेकिन वाकई में LTE and VoLTE network क्या है और इन दोनों में क्या अंतर है, क्या इस Question पर आपने कभी Thinking किया है?

4g kya hai Lte Volte network kya hai 1

यदि आपका Answer ना है, तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि ये आखिर क्या है 4G LTE And VoLTE Me Network Diffrent . सबसे पहले हम LTE and VoLTE का Full Form जान लेते है।

LTE And Volte Means क्या होता है ?

LTE Full Form- LTE का फुल फॉर्म है “Long Term Evolution

VoLTE Full Form– VoLTE का फुल फॉर्म है “Voice Over LTE

इन दोनों Term का Use 4G के साथ किया जाता है जिसका purpose है Fourth Generation से है।

4G Network क्या है?

सबसे पहले आया था 1G जो कि सबसे पहली आई wireless Technology था और उसके बाद 2G और 3G से तो आप jante हैं ही, Iske baad आया 4G जो कि Broadband Cellular Network Technology है और इस समय सबसे Fast Internet प्रदान करने वाला है। 4G Network में आपको 3G Network से पाँच गुना अधिक Internet Speed मिलती है।

For You- Free Android Mobile Application Banakar 10$ Daily कमाये

4G LTE Network क्या है ?

4G के अंतर्गत कई Technology आती हैं, जिनमें से LTE सबसे अधिक Famous है। और अधिकतर Company इसी Technology का इस्तेमाल करती हैं, जिस कारण से LTE और 4G का अर्थ एक ही समझा जाता है। यदि आप 4G LTE Phone से Call करते हैं। और उसमें VoLTE Support नहीं है तो आपकी Calls 2G या 3G Bandwidth द्वारा होती हैं | लेकिन Data आपको 4G मिलता है।

4G VoLTE Network क्या है ?

इसे आप 4G LTE का ही हिस्सा कह सकते हैं जिसमें आपकी Calls 4G bandwidth द्वारा होती हैं | इसके लिए आपके Phone में VoLTE Support का होना अनिवार्य है | यदि आप अपने 4G VoLTE Phone से Calls करते हैं तो ये Calls 4G Network द्वारा ही Connect होती हैं जिन्हें HD Calls भी कहा जाता है | साथ ही आपको Data भी 4G ही मिलता है |

यदि आपके Phone में और जिसे आप Calls कर रहे हैं उनके phone में VoLTE Support है तो Calls की Importance में आपको काफी सुधार महसूस होगा, आवाज़ भी साफ़ होगी और Disturbing भी बहुत कम होगा।

भारत में VoLTE लाने का श्रेय केवल Reliance को ही जाता है। जिसने Jio द्वारा India में सबसे पहले VoLTE का आरम्भ किया और रातों रात ये Technology भारत में फेमस हो उठी | इस समय All इंडिया में केवल रिलायंस ही VoLTE दे रहा है | साथ ही कुछ क्षेत्रों में एयरटेल भी इसका Start कर चुका है और जल्दी ही वोडाफोन भी अपने ग्राहकों के लिए VoLTE देने वाला है

LTE And VoLTE Network Me Diffrent क्या क्या है ?

4G LTE Me VoLTE Network me Diffrent को सबसे Simple तौर पर समझाने के लिए हम कह सकते हैं कि पूरी हवा में Different Different Network या Bandwidth के Pipe (Signal) बिछे हुए हैं जिनमें से 2G, 3G और 4G के अलग अलग Pipe हैं।

यदि आप LTE वाले Phone का प्रयोग का रहे हैं तो आपको Internet Speed 4G वाले Signal से मिलेगी और Calls आपकी 2G या 3G Bandwidth वाले Pipe से जायेगी।

वहीँ यदि आप VoLTE Support वाले Phone का Use करते हैं तो आपकी Calls भी 4G Signal से होकर जायेंगी, जिसमें सुनने वाले को Voice Clearly और बिना किसी Disturbing के सुनाई देगी क्योंकि 4G Bandwidth की पाइप (Signal) 2G और 3G की तुलना में काफी Strong है। जिससे Data और Calls अधिक मात्रा में और साफ़ तौर पर मिल पाता है।

Network Bandwidh क्या है?

किसी दिए गए Band में से किसी particular Network Signal Frequency को Transmit करना Network bandwidth कहलाता है। आप Computer में Data Transfer करने के लिए वही Data Transfer Rate Bandwidth Rate कहते है जैसे – Kb/Secend, MB/ Secend, GB/ Secend.

Leave a Comment