Mobile मैं Gmail Account बनाकर Setup कैसे करें 2 मिनट मे ?

Hello Friends आज के इस Topic में हम आपको Gmail Account कैसे बनाये इसके बारे में बताने वाले है। Gmail id बनाना बहुत आसान है। आप अपने मोबाइल में 1 मिनट में इसे Create कर सकते है।

जब भी आप कोई New Phone लेते है। आपको सबसे पहले उसमे Gmail id को Setup करना होता है। क्योंकि बिना GMail account के आपका Phone Work नही करेगा। जिस्से आप कोई Application Download नही कर पाएंगे और न ही Browsing कर पाएंगे।

Gmail Account बनाकर Phone Me Setup कैसे करें

Gamil Google की Free Service है। जिसे हम Free में बनाकर Use कर सकते है। और हमे इसमे Free Cloud Storage भी मिल जाता है। Gmail Account Word में सबसे Famous Email account है।

Gmail Account बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए

Gmail Google की Free Service है। Gmail Account बनने के लिए हमे कोई Documents की आवश्यकता तो नही होती But उसके लिए हमे बस एक Mobile Number और एक Smartphone जिसमे हम जीमेल बना सके।

जीमेल एकाउंट कैसे बनाये ? How to Create Google account

Gmail Account बनाना बहुत आसान है। 2 मिनट में जीमेल id बना सकते है उसके लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow करें

Download Gmail App

Step.1 Open Gmail App- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में जीमेल अप्प को ओपन करना है। Gmail App सभी स्मार्टफोन में Already दिया गया होता है। Just आपको Gmail App ओपन करना है।

Step.2 Setup Your Gmail- इसमे आपको Google पर क्लिक करना है। जो Phone में Google की Gmail Id बनाने का पहला कदम है

Step.3 Create New Account– अब यहाँ पर आपको Sign In और नीचे Create Account  का Option मिलता है। Create Account पर Click करना है।

Step.4Choose Gmail Type– उपर दिए गये Image के अनुसार आप Create Account पर जाना है। उसके बाद अब To My Self Choose करना है। यदि आप किसी Business के लिए Business gmail account बनाना चाहते है तो To Manage My Business Choose करें नही तो To Myself Select करना है।

Step.5 Add Basic Information in Gmail– अब नेेक्स्ट आपको जीमेल में Basic Information जैसे Date Of Birth और Gender Select कर लेना है।

Step.6 Enter your First and Last Name– अब यहां पर आपको अपना पूरा नाम First और Last Name Add करना है। और Next Button पर Click कर देंना है।

Step.7 Create Unique Gmail Address– यहाँ पर जैसा कि आप नीचे Image में देेेह रहे है। इसमे आपको एक Unique Gmail Address डाले और Next Button पर Click करें

Step.8 Create Strong Password– Gmail id Create करने के बाद अब अपने Gmail के लिए एक Strong Password बनाना है। Password में Letter, Word, Special Characters का Combination जरूर होना चाहिए तभी एक Strong Gmail Password बन पाएगा।

Step.9 Gmail Instructions and Privacy Policy– Password Generate हो जााने के बाद अब Gmail की कुुुछ instructions and Privacy, Policy आपके सामने आएगा। उसे read करके Agree कर देंना है।

ऊपर दिए गए Steps को Follow करने के बाद आपका Gmail Account बन जाता है। और आपके फ़ोन में उसका Setup भी हो जाता है। अब आप अपने gmail मैं आए हुए मैसेज को देखना चाहते है तो आपको अपने मोबाईल फोन मैं Gmail App को Open करना है। और Gmail मैं आए नए मैसेज को देख सकते है और किसी के भी Email पर मैसेज भेज सकते है.

Conclusion– Gmail account कैसे बनाये येे जानकारी आपको किसी लगी। इसी तरह से आप हमारे Hindi help 4u Blog पर Visit करते रहे हम आपको New New जानकारी Share करते रहेंगे।यदि आपको इस जानकारी से Related कुछ पूछना है तो आप Comment करके हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment