एंड्रॉयड मोबाइल में HTML, CSS, PHP, java script को एडिट कैसे किया जाता है, आज की जानकारी में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं, यदि आप इंटरनेट कोडिंग यह ब्लॉग थीम, टेंपलेट को एडिट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए लेकिन आप एंड्राइड मोबाइल में भी एडिट कर सकते हैं।
एंड्राइड मोबाइल में हम सभी काम आसानी से कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे ऐप है इसके माध्यम से हम एचटीएमएल, जावास्क्रिप्ट, सीएसएस आदि एडिट को एडिट कर सकते हैं।
- Internet search engine kya hai kaise kam karta hai. Jane hindi me
Seo kya hai kaise manage kare seo ki jankari
Android Mobile में HTML CSS PHP Java Script edit
आज हम जानेंगे कि मोबाइल फोन में html, java script, php, css कोड को कैसे बनाया जाता है, और कोई थे या टेंपलेट हो तो उसे एडिट कैसे किया जाता है।
Html क्या है?
Html जिसका फुल फॉर्म hyper text markup language है इसका इस्तेमाल हम वेब पेज बनाने में करते हैं इसी कोडिंग से हम वेबसाइट भी बना सकते हैं।
Phone में html edit करने के लिए क्या चाहिए?
Mobile में php , JavaScript html जैसे coding को edit करने के लिए smartphone. Webmaster edit lite app का होना बहुत जरूरी है।
Phone में HTML edit करें
आज के इस नए दौर में हम घर बैठे स्मार्टफोन से ही सब कुछ कर सकते हैं इसके लिए हमारे पास स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है। और आप ब्लॉगिंग वेबसाइट डिजाइन जैसे सभी काम कर बैठे बिना कंप्यूटर लैपटॉप कि आप इस स्मार्टफोन में आसानी से कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से webmaster edit lite app download करना है।
- डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है, और इस ऐप को ओपन करना है।
- इस ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने एक Blank page मिलेगा जिसमें आप html code को edit करके save कर सकते हैं।
- ऊपर इमेज में दिखाए गए डेमो की तरह आप webmaster lite app अपनी वेबसाइट को बना सकते हैं। या किसी एचटीएमएल फाइल को यहां पर एडिट कर सकते हैं मॉडिफाई कर सकते हैं।
- Arrow पर क्लिक करके अपनी वेब पज का टाइटल डालें और save पर क्लिक कर दें
- सेव करने के बाद उसे ब्राउज़र में ओपन करके देख सकते हैं।
Example of webpage-
<! Doctype html> <html> <head> <title> Yaha title likhte hain </title> </head> <body> <h1>Sample Text</h1> <p>Sample test paragraph</p> <b> Sample text bold</b> </body> </html>
इस तरह से मैंने एक भी पेज को एडिट किया और उसे ओपन करके देखा तुम्हें सही से काम कर रहा था आप भी ट्राई कर सकते हो।
ऐसे ही आप इस एप्लीकेशन की मदद से एचटीएमएल सीएसएस, जावास्क्रिप्ट कोडिंग को एडिट कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट के लिए कोड एडिट कर सकते हैं।
तो आप इसे HTML, JavaScript and CSS करने के लिए ट्राई कर सकते हैं।
Nice posts Android Mobile Me HTML, CSS, PHP, Java Script Edit kaise kare ?
Thanks Hindi Droid
isko save kase karte hai
Uper Right Corner me 3Dots hai..