New Pan card Apply कैसे करें EKYC method?

घर बैठें  new pan card online कैसे बनाये। बस आप 2 मिनट में घर बैठे अपना pan card online apply कर सकते है। क्योंकि अब बिना pancard के आप अपने पैसे का लेनदेन नही कर सकते है और न ही कोई bussines start कर सकते है। आज में जो स्टेप्स आपको बताने जा रहा हु। ekyc method से जो बिल्कुल simple है। जिसमे आपको कोई documents ,photos, signeture, upload नही करना पड़ेगा। आप इसे 2 मिनट में online new pan card apply कर सकते है।

पैन कार्ड के लिए Apply कैसे करें, How to new pan card online ?

New pan card online apply करने से पहले पैन कार्ड के बारे में जान लेते है। pan कार्ड क्या है। पैन कार्ड क्यों जरूरी है पैन कार्ड से क्या क्या फायदे है।

Pan card क्या है। what is pan card ?

Pan card यानी कि Permanent account number (स्थायी खाता संख्या ) जिसमे 10 डिजिट का number होता है जो Income tax department से मिलता है। जिसपर आपका Signeture , Date of birth भी होती है। जिसका मुख्य काम वित्तीय लेन देन में पारदर्शिता लाना है।

Pan card क्यों जरूरी है।

Pan card की जरूरत की बात करें तो। अगर आप अपना bussines start करना चाहते है तो bussiness start करने के लिए पैन card जरूरी है। खासकर जिसमे सालाना लेन देन 5 लाख से ज्यादा हो  ऐसे में बिना पैन कार्ड के bussion नही कर पाएँगे।

अपने घर या office में टेलीफोन connection लेने के लिए भी पैन कार्ड आवश्यक होता है। जिसमे बिल 2500 से ज्यादा बनता हो।

New pan card online कैसे करें ?

New Pan card online करने के लिए first आपको registration करना होगा। आईये जान लेते है Registration कैसे करे।

A. Pan card new registration करें?

New pan card Apply करने का सबसे पहला मेथड जो होता है आपको उसमें रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे लिंक दिया गया उसमें जाकर जोकि ऑफिशियल लिंक है नया पैन कार्ड बनाने के लिए उस पर जाकर आपको अपना डिटेल डालकर रिसेशन करना है और टोकन नंबर प्राप्त करना है।

ekyc method, How to new pan card online
  • First आपको NSDL की official site per जाना है।

APPLY NEW REGISTRATION

जहां पर आपको New Registration करने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

  • APPLICATION TYPE – मैं Indian citizens and foreign citizen दिया है यदि आप इंडिया से है तो इंडिया सिलेक्ट करें।
  • CATEGORIES– अब categories का option होगा जिसमे आप individual कर दे यदि आपके पास कोई company, trust है तो सिलेक्ट कर सकते है।

( 1 ) Applicant information

  • TITLE– Title मैं अपने नाम के आगे जो लगाते हैं सरनेम जैसे SHRI, female के लिए SMT- KUMARI आदि सिलेक्ट कर ले।
  • LAST NAME/SUR NAME , FIRST NAME, MIDDLE NAME– यहां पर आपको थोड़ी सी कन्फ्यूजन हो सकती है लेकिन हम जैसा बता रहे हैं वैसे ही आपको लिखना है जैसे की यदि आपका नाम RAM GOPAL SHARMA है तो आपको last name में sharma लिखना है। और First name में RAM और Middle name में GOPAL लिखना है।
  • Date of Birth / Incorporation / Formation (DD/MM/YYYY)- अब यहां पर date of birth डाले DD/MM/YYYY इस formet में होना चाहिए
  • EMAIL ID– यहां पर अपना ईमेल आईडी डालें और ईमेल डालें जिसमें टोकन नंबर प्राप्त हो जाए। किसी का भी ईमेल आईडी डाल सकते हैं लेकिन ई-मेल पर टोकन नंबर प्राप्त होता है तो उसे ले अपना ही डालें।
  • MOBILE NUMBER– अब यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • CAPTCHA code- नीचे आपको कैप्चा कोड को इंटर करना है उसके बाद Submit वाली बटन पर क्लिक करके।

Red color का star जहां भी जिस ऑप्शन पर है उस ऑप्शन को भरना जरूरी है।

Submit होने पर ऊपर के दाहिने साइड में टोकन नंबर दिखाई दे रहा होगा या टोकन नंबर आपके डाले गए ईमेल आईडी पर भी ई-मेल द्वारा मैसेज प्राप्त हो जाता है। अब आप का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाता है अब आगे आपको पैन कार्ड अप्लाई करना है।

B.Ekyc method Pan card APPLY करें।

यदि आप कभी भी उस पेज पर बने हुए हैं रिसेशन वाले तो नीचे आपको Apply Application form का ऑप्शन मिल चाहता है। लेकिन यदि आप अप्लाई कुछ देर बात करते हैं तो यहां पर आपको दोबारा लॉगइन करना पड़ता है लॉगिन करने का स्टेट नहीं चाहिए आप देख सकते हैं।

new-pan-card-online-2minutes
  • सबसे पहले आपको पैन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • और यहां पर आपको पैन कार्ड अप्लाई में रिसेशन करते समय जो टोकन नंबर प्राप्त हुआ था उस टोकन नंबर को डालना है।
  • ईमेल आईडी और जन्मतिथि डालना है।
  • और नीचे कैप्चा कोड इंटर करके लॉगिन कर लेना है।

रिसेशन कंप्लीट होने के बाद अब आकर आपको यहां से मुख्य एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होता है तो हमने इसे स्टेप बाय स्टेप बताया है बताए गये स्टेप्स को ध्यान से देखकर अप्लाई करें।

Step.1 Personal details

Personal details में कुछ ज्यादा भरने की जरूरत नहीं होती है।

  • Submit Digitally through ekyc method पर Mark कर लेना हैं
  • उसके बाद Gender choose कर लेना है।
  • Than नीचे Father name और mother name डालना है इसमें आपको किसी का डिटेल्स इंटर कर सकते है।
  • उसके बाद आपको NEXT पर क्लिक करना है।

Next करने के बाद ऊपर Right side में Save draft का option है उस पर click करके save कर लेना है। जिससे Internet इंटरनेट के करना error होने पर आपका Details Save रहेगा। आप दोबारा ऐसी पेज पर आ जाएंगे फिर से भरना नहीं पड़ेगा।

Step. 2 Contact & others details

इसमें आपको दो ऑप्शन में ध्यान देना है Salary aur telephone number & email id option में यह सब आपको आधार ईकेवाईसी के माध्यम से ऑटोमेटिक हो जाता है।

  • Salary– मैं आपके पास अगर कोई इनकम है तो यहां पर इंटर कर सकते हैं नहीं तो नो इनकम पर मार्क कर दें।
  • Telephone number & email id– इस वाले ऑप्शन में आपको मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार से रजिस्टर होना चाहिए।
  • बस इसके बाद NEXT पर click करके next कर दे।

Step 3.AO code

अब आप इस पृथ्वी पर आ जाएंगे जिसमें आपको अपने एरिया का इंफॉर्मेशन जैसे एरिया कोड, एओ कोड इंटर करना होता है।

  • Niche India citizen का option है उसपर क्लिक करें।
  • उसके बाद 2 option मिलेगा state and city अपना स्टेट और सिटी नाम डाले।
  • सिलेक्ट करने के बाद आपको अपना Ao centre code information आ जायेगा Use select कर ले।
  • उसके बाद Next पर क्लिक कर दें।

Step. 4 Documents details

Documents details मैं आपको कोई भी डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करने की जरूरत नहीं है यह ईकेवाईसी में द्वारा है तो आपके आधार द्वारा केवाईसी से आपका डॉक्यूमेंट ऑटोमेटिक अपडेट हो जाता है।

  • Declaration – इसमें himself को select करना है।
  • उसके बाद Place का नाम सेलेक्ट करें
  • उसके बाद नीचे Submit पर क्लिक कर देना है।

अब एक मैसेज तो होगा Please varify the Application form and conferm जिसमें आपको अपना फॉर्म को एक बार ठीक से चेक कर लेना है कोई त्रुटि तो नहीं है तो यदि कोई त्रुटि होती है तो यहां से आप अभी भी एडिट कर सकते हैं।

उसके बाद proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step. 5 Payment

अब पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा जिसमें आपको एप्लीकेशन फीस को ऑनलाइन पर करना है।

  • Debit card
  • Online through bill desk

पेमेंट करने के लिए आप नेट बैंकिंग, पेटीएम गूगल पे डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से कर सकते हैं।

Step. 6 Authentication

पेमेंट सक्सेसफुली हो जाने के बाद नया स्टेप जहां पर आपको Authenticate to proceed further massage दिखाई देगा यहां पर आपको केवाईसी करना है।

  • नीचे आपको AUTHENTICATE का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब Continue to Ekyc method ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको अपना आधार नंबर डिटेल डालना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को enter करके verify कर देना है

OTP massage code ध्यान से बने क्योंकि यह दो बार ही मान्य होता है।

Step.7 Print form

आधार ओटीपी केवाईसी कंपलीट हो जाने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ में आ जाता है जिसे आप डायरेक्ट प्रिंट भी कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हो।

तो यह आपका फाइनलिस्ट अब होता है आपने नया पैन कार्ड के लिए आवेदन कंप्लीट कर लिया है अब आपका पैन कार्ड 7 से 15 दिनों के अंदर में आपके घर तक डिलीवर हो जाता है। यदि आपको नए पैन कार्ड बनाने में किसी भी तरह की समस्या हो रही है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

और यदि आपकी आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है इसके माध्यम से आप ओटीपी नहीं प्राप्त कर सकते तो आपको ईकेवाईसी method पैन कार्ड अप्लाई नहीं करना है।

10 thoughts on “New Pan card Apply कैसे करें EKYC method?”

  1. E-KYC se har bar data failed ho ja raha, physically ya scan krke documents upload karne ko bol raha, lekin mujhe e-KYC se karni hai, e-KYC se karne ke liye kya karna hoga..

    Reply

Leave a Comment