WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MOD APK क्या होता है मोड एपीके क्यों बनाई जाती है यह Safe है या नहीं?

इस जानकारी में हम आपको बताएंगे Mod APK क्या होते हैं? मोड एप्लीकेशन क्यों बनाए जाते हैं? मोड एप्लीकेशन बनाए जाने के पीछे फायदा क्या होता है? क्या MODed Application का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? यदि आपके भी मन में यही सब सवाल है तो इस जानकारी में हम इन सभी सवालों के जवाब के बारे में जानेंगे। तो चलिए जान लेते है।

MOD APK क्या होता है मोड एपीके क्यों बनाई जाती है Safe है या नहीं?

दोस्तों जैसा कि आपने देखा होगा, कई ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन होते हैं जो की प्रीमियम होते हैं। जिनके फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए हमें पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट होते हैं जहां से हम इन ऐसे एप्लीकेशन का मॉडिफाई वर्जन डाउनलोड करके, उनके प्रीमियम फीचर को भी फ्री में इस्तेमाल कर पाते हैं।

जैसे हम उदाहरण के तौर पर एमएक्स प्लेयर ऐप को ही ले लेते हैं, यदि आप एमएक्स प्लेयर को ऑफिशियल तरीके से डाउनलोड करके इस्तेमाल करते हैं, तो फ्री वर्जन में आपको वीडियो देखते समय बीच-बीच में एड्स देखने को मिलते हैं। तो वीडियो देखते समय बीच में ऐड्स कौन देखना पसंद करेगा, लेकिन इन ऐड को बंद करने के लिए MX player का Premium Version जो की MX Player Pro है उसे इस्तेमाल करना होगा, जिसके लिए आपको पैसे देने होंगे।

तो दोस्तों यह एक ऑफिशियल तरीका है किसी ऐप को इस्तेमाल करने का, लेकिन अब यहां बीच में आ जाती है मोड एप्लीकेशन जो की Unofficial Third-party Developer द्वारा इस MX Player के Pro Version के Premium Features को कोडिंग के जरिए रिमूव कर दिया जाता है। और ऐप को मॉडिफाई कर दिया जाता है। जिससे कि आपको MX Player Pro Version के प्रीमियम ऐप का फ्री में ही एक्सेस मिल जाता है। तो इस तरह से थर्डपार्टी डेवलपर द्वारा किसी ऑफिशल ऐप के प्रीमियम वर्जन या फीचर को Customised करके यह क्रैक करके, मॉडिफाई करके फ्री मैं यूजर को एक्सेस देना होता है।

ये भी पढ़ें: पहली बेटी होने पर ₹50,000 देगी सरकार, भाग्यलक्ष्मी योजना जाने पूरी जानकारी?

चलिए अब जान लेते है Mod app क्या होते है।

MOD App क्या है?

MOD APK: जिन एप्लीकेशन को उसके डेवलपर या उसके Owner के परमिशन के बिना मॉडिफाई कर दिया जाता है, इस तरह के मॉडिफाई एप्लीकेशन को मोड एप्लीकेशन कहा जाता है। या उन्हें MOD APK भी कहा जाता है।

MOD APK का पूरा नाम क्या है?

Mod apk को Modded Apps , Modified Apk, Cracked Apps, और Custom Apps के नाम से भी जाना जाता है। Mod apk का पूरा नाम Modified Application होता है।

Mod apk क्यों बनाई जाती है?

कुछ एप्लीकेशंस ऐसे होते हैं जो Paid होती है या कुछ एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जो फ्री तो होते हैं लेकिन उनके कुछ फीचर प्रीमियम होते है यानी जिसका इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते है। तो काफी यूजर ऐसे होते हैं जो पैसा देना नहीं चाहते हैं। यानी की Paid app को या उसके Premium Features को फ्री में इस्तेमाल करना चाहते है तो येसे यूजर के लिए mod apk बनाई जाती है ताकि वो free में इस्तेमाल कर सके और ऐप के सभी फीचर का इस्तेमाल कर सके।

Mod apk बनाने में डेवलपर का क्या फायदा होता है?

जो developer modify application बना रहा है जाहिर सी बात है वो यूजर को पैसे वाली चीज को फ्री में दे रहा तो ऐसा अपने बिना किसी फायदे के नही कर रहा होगा। दोस्तों mod apk बनाने वालों का कोई नुकसान नही होता है। इसमें उसका कोई ना कोई फायदा छुपा हुआ है। चलिए फायदे के बारे में जान लेते है।

Developer apps को Modified करके बेच देते है।

दोस्तों ये Modified App बनाने वाले Developer app को modified करके उन वेबसाइट्स को बेच देते है, जो Mod apk यानी की App को Modified नही कर सकते है लेकिन अपनी वेबसाइट पर डाउनलोड लिंक देकर जिसमे ऐड्स दिखाकर अपनी वेबसाइट से पैसे कमाते है। जिससे कि फ्री में उस एप्लीकेशन को डाउनलोड और इस्तेमाल करने के लिए यूजर उनकी वेबसाइट पर जाए और एप्लीकेशन डाउनलोड करें।

कुछ developer app को modified करके वेबसाइट पर अपलोड करके पैसे कमाते है।

यह डेवलपर अपनी खुद की वेबसाइट को बनाते हैं और उसमें मोड एप्लीकेशन जैसे की फ्री में इस्तेमाल करने वाले यूजर उनकी वेबसाइट पर जाए और डाउनलोड करें। आपको पता ही है, वेबसाइट पर विजिट करने पर या डाउनलोड करने से उनका फायदा होता है। जिससे उनको ads के जरिए इनकम होती है। और वो इस तरह से पैसे कमा लेते है। चलिए अब जानते है मोड ऐप्स का इस्तेमाल सुरक्षित है या नहीं।

अन्य जानकारी: क्या दवा खाने से भी बाल झड़ते है कौन सी दवाएँ…

Mod apk डाउनलोड और इस्तेमाल करना safe है या नहीं

मोड एपीके डाउनलोड और उसको अपने फोन में इंस्टॉल करना बिल्कुल भी safe नही होता है। क्योंकि कुछ मॉडिफाई ऐप ऐसे होते है जिनमे Virus, malware पाए जाते है। और कुछ ऐसे mod apk Developer के द्वारा बनाए जाते है। जो मोबाइल फोन में इस्तेमाल करने पर आपके डाटा जैसे फोटो, video और अन्य तरह से डाटा की चोरी करते है। और कुछ ऐसे भी मोड एप्लीकेशन तैयार किए जाते हैं जो आपके मोबाइल के डाटा को ट्रैक करते रहते हैं, कुछ डेवलपर आपको मॉडिफाई करके उसमें ट्रैकिंग कोड डाल लेते हैं जैसे कि आपके मोबइल का ट्रैकिंग होता रहता है।

तो इस तरह से मोड एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी safe नही है।

ये भी पढ़ें: इस तरह से Mx Player ads बंद कर सकते है?

क्या मॉड एपीके डाउनलोड कर सकते है?

मोड एप्लीकेशन को आप डाउनलोड कर सकते है लेकिन यह सुरक्षित नहीं है।

क्या mod apk इस्तेमाल करना अवैध हैं?

जी हा मोड एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना डाउनलोड करना इल्लीगल है क्योंकि यह अनऑफिशियल डेवलपर द्वारा मॉडिफाई किया जाता है।

mod apk बनाये जाने के पीछे फायदे क्या है?

दोस्तों मोड एप्लीकेशन थर्डपार्टी डेवलपर द्वारा मॉडिफई करके वेबसाइट के जरिए आपको फ्री में डाउनलोड करने की सुविधा दी जाती है लेकिन इसके पीछे डेवलपर के कुछ फायदे हैं।

Mod App क्या होता है यूट्यूब वीडियो देखे?

तो दोस्तों आशा करता हूं कि यह जानकारी आपको समझ में आ गई हो यदि आप कोई जानकारी संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment