BGMI Account Delete कैसे करें यदि आप इसके बारे में सर्च कर रहे हैं और जानना चाहते हैं Battelgrounds Mobile India Account को अपने फोन से पूरी तरह Delete कैसे किया जाता है। तो आप सही जगह पर है। इस बात की कोई दो राय नहीं है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया इस समय सबसे चर्चित बैटल रॉयल गेम में से एक है। यदि आप अपने फोन से बीजीएमआई गेम को अनइस्टॉल कर देते है और सोचते है bgmi डिलीट हो गया है तो आप गलत है। Bgmi को पूरी तरह से हटाने के लिए उसे अनलिंक करना होता है।
कोई भी कारण हो यदि इससे आप भी बीजीएमआई को छोड़ना चाहते हैं या Pubg Account Delete करना चाहते हैं लेकिन यदि आप सिर्फ गेम को Uninstall कर देते हैं तो यह डिलीट नहीं होता है आपका अकाउंट तब भी लिंक रहता है।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो बिजीएमआई अकाउंट को अनइनस्टॉल कर देते हैं और सोचते हैं अकाउंट डिलीट हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है बिजीएमआई अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए आपको जिस माध्यम से अपने लिंग किया है।
उस माध्यम से जाकर डिलीट करना होता है फेसबुक में यदि आपने लिंक किया है तो फेसबुक में जाकर BGMi Game Unlink करना होगा और यदि आपने गूगल प्ले गेम या ट्विटर के साथ BGMI Game Link किया है तो Google Play Game या Twitter में जाकर Unlink करना होता है।
- Sharechat App Followers Like कैसे बड़ाए
- मोबाइल में Video Size Compress कैसे करें वीडियो साइज को कम करें ?
- एयरटेल से VI में पोर्ट कैसे करे (Port Airtel To VI)
- पीएफ से पैसा कैसे निकाले Umang App से 5 मिनट में PF Money Withdraw कैसे करें
Permanent BGMI Account Delete in hindi
तो यदि आप Permanent BGMI Game Delete करना चाहते हैं तो हमारे नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके डिलीट कर सकते हैं।
Twitter Se BGMI Account Delete कैसे करें
गूगल और फेसबुक के बजाय यदि आपने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में ट्विटर के साथ अकाउंट बनाया था। लेकिन अब इसका उपयोग नहीं करना चाहते तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
बहुत से लोगों ने बीजीएमआई में गेम खेलने के लिए ट्विटर के साथ लिंक करके अकाउंट बनाया था। तो यदि आप उसे अब हटाना चाहते हैं तो कुछ साधारण स्टेप को फॉलो करके ट्विटर अकाउंट से बिजीएमआई को हमेशा के लिए हटा सकते हैं।
Step.1 Login Twitter Account
सबसे पहले आपको टि्वटर अकाउंट लॉगिन कर लेना है और ओपन करना है।
Step.2 Go to Profile Section and Setting and Privacy
अब आपको ऊपर बाएं साइड में दिए Profile Section में जाना है जहां पर आपको Settings and Privacy का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना है।
Step.3 Security and Account Access
Settings and Privacy के ऑप्शन में आपको Security and Account Access का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
Step.4 Apps and Session
Security and account access पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने एप्स एंड सीजन का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना है।
Step.5 Connected App
अब आगे आप कनेक्टेड एप्स का एक ऑप्शन देख सकते हैं उस पर क्लिक करना है।
कनेक्टर एप्स के अंदर आपको अपने ट्विटर के अकाउंट के साथ जितने भी वेबसाइट गेम ऐप्स लिंक होंगे सब दिखाई दे रहे होंगे।
इसमें आप देख सकते हैं PUBG यह BGMI Account link हुआ दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर देना है।
अब आप देख सकते हैं या फिर आपको रिमूव का ऑप्शन मिल जाता है रिमूवर पर क्लिक करके BGMI Remove कर सकते हैं।
गूगल प्ले गेम्स से BGMI Account Delete करें
यदि आपने बीजीय माय गेम को गूगल प्ले गेम्स के साथ लिंक करके लॉगइन किया है और उसी के साथ आप गेम खेला करते थे तो यदि आप विजय भाई को गूगल प्ले गेम से हटाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टाफ को फॉलो करना है जिसके माध्यम से आप आसानी से विजय में गेम को गूगल प्ले गेम से हटा पाएंगे।
Step.1 Mobile Settings
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है।
Step.2 Go to Google Settings
सेटिंग में आपको गूगल का एक ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक कर दे रहा है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
Step.3 Go to Settings for Google App
जैसे आप गूगल के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं एकदम नीचे जाना है जहां पर आप को Setting for Google App का ऑप्शन मिलेगा। सेटिंग फॉर गूगल एप पर क्लिक कर देना है।
Step.4 Connected App
उसके बाद आपको नए-नए ऑप्शन मिलेंगे जहां पर आपको Connected App का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक कर देना है।
करैक्टर ऐप ऑप्शन के अंदर आप देख सकते हैं आपके गूगल अकाउंट से जितने भी एप्स वेबसाइट लिंक होंगे सब की लिस्ट मिल जाते हैं। यदि आपने PUBG या bgmi को गूगल के साथ लिंक किया था तो यहां भी आप बिजीएमआई गेम को इस लिस्ट में देख सकते हैं।
Step.5 BGMI Disconnected
तो BGMI app remove करने के लिए सिंपली उस पर क्लिक करना है जैसे आप क्लिक करते हैं आपके सामने डिस्कनेक्ट का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक कर देना है।
जैसे यार डिस्कनेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपका Google Play Games से BGMI Account Remove हो जाता है।
तो आपने इस जानकारी में गूगल प्ले गेम से BGMI Account Delete कर लिया है।
- Facebook Se BGMI Account Delete कैसे करें
- Gram Pradhan Work List-ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा किए गए कार्य की जानकारी ?
- भारतीय रेलवे स्टेशन, जंक्शन, सेंट्रल और टर्मिनल का मतलब क्या है
आशा करता हूं कि इस जानकारी में हमने आपको Twitter से BGMI Account Delete और Google Play game से BGMI Account Delete करने के बारे में बताया यदि आपको हमारी यह जानकारी समझ में आ गई हो तो नीचे अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें किसी प्रकार की सहायता के लिए नीचे कमेंट कर सकते हैं।
nice information