WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MX Taka Tak App में Followers कैसे बड़ाए

MX Taka Tak Followers Increase- Short Videos के देखने के क्रेज को देखते हुए इंटरनेट पर शार्ट वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे ऐप्स आ गए हैं। हर दिन एक नए Short Video App भी लॉन्च किए जाते हैं तो आज की इस जानकारी में हम बात करने वाले हैं।

एमएक्स टका टक ऐप के बारे में मुझे फॉरवर्ड और फैंस कैसे बढ़ाया जाता है इसके बारे में बात करेंगे। शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा तरीका है जो लोकप्रिय है। क्योंकि इसमें आप शार्ट वीडियो के जरिए आसानी से लोगों को अपनी टैलेंट दिखा सकते हैं।

15 सेकंड के वीडियो बनाकर एमएक्स टका टक ऐप में अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। इसकी यूजर की संख्या लाखों में है। इसलिए अगर आप कंटेंट बनाते हैं तो लोग उसको पसंद करते हैं तो लोग आपके MX Taka Tak Followers बन जाते हैं।

जैसा कि आपको पता होगा किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसिद्ध होने के लिए फॉलोअर्स का होना जरूरी है आपके फॉलोवर्स की संख्या जितनी अधिक रहेगी, आप उतने ही प्रसिद्ध होंगे आपके अकाउंट के जितने ज्यादा फॉलो होते हैं उतना ही ज्यादा प्रसिद्ध होता है।

MX-Taka-Tak-Followers-Like-kaise-badaye

अगर अपने MX Taka Tak में अपने अकाउंट बनाया है और उस पर वीडियो भी पोस्ट करते हैं फिर भी आप के MX Taka Tak Followers नहीं बन रहे हैं, तो इसका कारण वीडियो पर View कम होना भी हो सकता है।

जब आप शॉर्ट वीडियो ज्यादा लोगों को दिखाई देगा तो उसमें से कुछ आपके अकाउंट को फॉलो करते हैं। इसके विपरीत अगर आपके वीडियो पर कम व्यू आ रहे हैं तो आपके मोजे एप के फॉलोअर और नहीं बनेंगे इसलिए फॉलोअर्स बढ़ाने से पहले आपको MX Taka Tak Video View बड़ाने होंगे।

MX Taka Tak Followers और Fans कैसे बढ़ाए

जब आपके वीडियो पर व्यू बढ़ने लगेंगे तो फॉलोअर भी बढ़ने लगेंगे, इसके लिए कंटेंट की बहुत अहम भूमिका होती है जो कंटेंट आप बनाते हैं। वह अच्छा होगा या दूसरों से अलग होगा, तभी लोग उसे पसंद करेंगे। अगर आप इसी तरह की टॉपिक पर बनाते हैं जो लोग पसंद नहीं करते तो आपका टॉपिक सही नहीं है या इस को टॉपिक पर लोग ज्यादा पसंद नहीं करते है।

इसके साथ-साथ आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो पोस्ट करना चाहिए। कुछ लोग ऐसे किसी भी विषय पर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।इसीलिए उनके अकाउंट पर फॉलोअर्स नहीं बढ़ते हैं। कई लोगों का वीडियो एक जैसा होता है वे उसी वीडियो को पोस्ट करते हैं। जिसे लोग ज्यादा पसंद नहीं करते हैं।

और जिन वीडियो को लोग पसंद नहीं करते हैं। उन पर व्यू भी कम होते हैं। इसीलिए MX Taka Tak Followers बढ़ाने के लिए कोशिश करनी चाहिए कि सबसे अच्छा वीडियो बनाया जाए उनकी प्रतिभा के अनुसार आप किसी भी कैटेगरी से संबंधित वीडियो जैसे गाना, डांस आदि बनाकर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

MX Taka Tak Followers कैसे बढ़ाए 10 तारीख से

MX Taka Tak पर मशहूर होने के लिए फलवर्स बढ़ाना जरूरी है लेकिन ज्यादातर लोगों को MX Taka Tak Followers बढ़ाने के बारे में नहीं पता है। इसीलिए यहां मैं आपको MX Taka Tak Followers बढ़ाने की 10 तरीके बताने जा रहा हूं। जिसके इस्तेमाल से आप अपने MX Taka Tak Account पर ज्यादा से ज्यादा Follower व Fans प्राप्त कर सकते हैं।

अपने कई लोगों के एमएक्स टका टक पर लाखों का फॉलोअर्स देखेंगे क्योंकि उनकी वीडियो को भी लाखों व्यूज मिलते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके लोग बनाए गए कंटेंट को लाइक और देखते हैं MX Taka Tak में आप 15 सेकंड के वीडियो में अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। अगर लोगों को आपका टैलेंट पसंद आता है तो वह भी आपके द्वारा बनाए गए कंटेंट को पसंद करते हैं। और आपके अकाउंट को फॉलो करते हैं।

चलिए जान लेते हैं MX Taka Tak Followers और Fans बढ़ाने के 5 तरीके के बारे में वो तरीके क्या है जिनके इस्तेमाल से मोज फॉलोअर्स और फैंस को बढ़ा सकते हैं।

  1. MX Taka Tak Profile को Complete करें (Profile picture & Bio etc.)
  2. MX Taka Tak Professional Account बनाए
  3. Original Video New Idea के साथ बनाएं
  4. MX Taka Tak Chalange और Trends में Participate करें
  5. Popular Creater के साथ Duet Video वीडियो बनाएं
  6. High Quality Videos Post करें
  7. Viral Hashtag और Trending का इस्तेमाल करे
  8. MX Taka Tak video पर Comment Reply जरूर करें
  9. Daily New Video Upload करें
  10. MX Taka Tak Video और Link को Social Media पर share जरूर करें।

1.MX taka tak Profile को Complete करें (Profile picture & Bio etc.)

MX Taka Tak Followers बनाने के लिए पूरी प्रोफाइल होना जरूरी है क्योंकि जब भी कोई उधर आप को फॉलो करना चाहता है तो वह आपकी प्रोफाइल पर भी जाता है और वह आपकी प्रोफाइल को लाइक करता है तभी वह आपको फॉलो करता है MX Taka Tak Profile, information, Name, Bio, Username, Gender and Date of birth आदि को पूरा करके अपडेट रखे।

MX Taka Tak profile update होने पर यह आपके अकाउंट को और बेहतर बना देता है। MX Taka Tak में अपनी अच्छी प्रोफाइल पिक्चर लगाएं। बायो के अंदर आप अपने बारे में कुछ ऐसा लिखे जो लोगों को पसंद आए। आपका यूजर नेम सिंपल होना चाहिए जो लोगों को आसानी याद हो जाए और लोग यूजरनेम के माध्यम से आपके अकाउंट को ढूंढ सकें।

2.MX Taka tak Professional Account बनाए

जी हां आप अपने दोस्तों के साथ प्रोफाइल अकाउंट को एक professional Account की तरह बनाएं। इसका फायदा यह है कि आपकी प्रोफेशनल अकाउंट को देखकर आपका एक ब्रांड अकाउंट होगा। जिससे आपको लोग फॉलो ज्यादा करेंगे अपने बायो में आर्टिस्ट, मैजिशियन, कम्युनिटी क्रिएटर, राइटर अपने प्रोफेशन के हिसाब से जरूर डालें। जिससे MX Taka Tak Algorithm आपके अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेगा।

3.Original Video New Idea के साथ बनाएं

बहुत से लोग अन्य लोगों के जैसा वीडियो बनाते रहते हैं जो कई लोगों को उनकी कंटेंट पसंद नहीं आती है। अगर आप MX Taka Tak Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अलग यानी कि Unique Content बनानी होगी जो दूसरों से अलग हो, और आप कुछ अलग विचार के साथ अपनी कंटेंट को पोस्ट करें जो इंटरेस्टिंग हो क्योंकि कोई भी एक ही तरह का वीडियो देखना पसंद नहीं करता है।

इसीलिए अगर आप किसी म्यूजिक य डायलॉग से संबंधित कंटेंट बना रहे हैं तो उसमें कुछ अलग करने की कोशिश करें जो लोगों को पसंद आए। ऐसे में अगर आप यूनीक कंटेंट बनाते हैं जो लोगों को पसंद आता है तो वह भी आपकी प्रोफाइल पर विजिट करते हैं और ऐसे ही और कंटेंट देखने के लिए आपको फॉलो करते हैं।

4.MX Chalange और Trends में Participate करें

एमएक्स टका टक अप में नए-नए कंटेंट है जिसमें भाग लेकर आप अपने MX Taka Tak Followers को बढ़ा सकते हैं यह आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स तेजी से बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है, यह चैलेंज अलग-अलग नामों से है जिन्हें आप चेक कर सकते हैं।

सर्च ऑप्शन में एमएक्स टका टक ऐप में अभी Challenge क्या चल रही हैं जैसे mxnext, Starwedding, Weddingsession, Growwuthmore आदि जिसमें आप Participate कर सकते हैं जिस भी Challenge में आपको भाग लेना है केवल उसके हैशटैग का उपयोग करना है और इससे संबंधित वीडियो बनाना है।

इसके अलावा अगर आप Mx taka tak से किस सर्च आईकॉन पर क्लिक करते हैं, तो आपको सभी चैलेंज दिखाई देंगे आप जिन जिन चैलेंज में भाग लेना चाहते हैं। उस पर क्लिक कर सकते हैं इसके बाद आपको participate Now ऊपर का विकल्प मिलता है इस विकल्प पर क्लिक करके प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

5.Popular Creater के साथ Duet Video वीडियो बनाएं

MX Taka Tak Duet Video बनाने का भी एक विकल्प है जिससे आप किसी और क्रिएटर के वीडियो के साथ अपना खुद का वीडियो बना सकते हैं। यह एक बहुत अच्छा विचार है। जिससे आप MX Taka Tak Followers बढ़ सकते हैं क्योंकि आपके कई मिलियन यूजर हो चुके हैं सभी लोगों के डुएट वीडियो पर देखा जाता है।

अगर आप भी किसी के साथ Duet Video बनाते हैं और लोग आपके कंटेंट को पसंद करते हैं, तो उन्हें भी अच्छा लगता है खास बात यह है कि आपका वीडियो के साथ साथ ही उस क्रिएटर का भी वीडियो दोनो साथ में दिखाई देता है। यदि आप एक लोकप्रिय क्रिएटर के साथ डुएट वीडियो बनाते हैं, तो उस पर विचार करने की संभावना बढ़ जाती है और जब अधिक लोग आपक सामग्री को देखते हैं तो उस वीडियो का अनुसरण करते हैं लाइक करते हैं और follow भी करते हैं।

6.High Quality Videos Post करें

MX Taka Tak view बढ़ाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि वीडियो की क्वालिटी जितनी अच्छी होती है उतनी ही अच्छी वह दिखती भी है कम क्वालिटी वाले वीडियो को की तुलना में उच्च क्वालिटी वाले वीडियो को अधिक पसंद किया जाता है, इसीलिए आपको उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो रिकॉर्ड करने की आवश्यकता है ऐसा नहीं है की उच्च गुणवत्ता वाली वीडियो केवल DSLR camera से रिकॉर्ड किए जा सकता हैं लेकिन अब यह कहीं मोबाइल के माध्यम से भी किया जा सकता है।

आजकल बहुत सारे मोबाइल आ रहे हैं जिनमे 4K Video Recording करने का भी विकल्प मिलता है और इस रिकॉर्डिंग में प्रेम बहुत महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि रिजर्वेशन और फ्रेम जितना अधिक होगा वीडियो की गुणवत्ता उतने ही बेहतर होगी इस तरह से MX Taka Tak Followers और Fans बढ़ाने के लिए आपकी कंटेंट की क्वालिटी भी बहुत मायने रखती है।

7.Viral Hashtag और Trending का इस्तेमाल करे।

मोज ऐप पर कई लोग की वीडियो पोस्ट के साथ है हैशटैग का इस्तेमाल करते है, मोज वीडियो पोस्ट के साथ हैशटैग का इस्तेमाल करना बहुत ही जरुरी है। अगर आप ऐसे #Hashtag का इस्तेमाल करते हैं जो ट्रेंडिंग और वायरल है तो यह आपके वीडियो को भी वायरल करता है आप मोज ऐप वायरल #trending हैशटैग को सर्च करके पोस्ट के साथ जोड़कर और अपलोड करें।

बहुत से लोग मोज ऐप में वायरल हैशटैग वाले वीडियो सर्च करते हैं जिसमें यदि आपने उस हाईटेक को अपनी वीडियो में इस्तेमाल किया है। तो आपकी वीडियो सर्च इंजन में आएगी और जिससे आपके MX Taka Tak Followers and View ज्यादा होंगे और Fans बढ़ेंगे जिससे आपका वीडियो ट्रेंडिंग हो सकता है।

8.Daily New Video Upload करें

बहुत से लोग हैं जो प्रतिदिन वीडियो अपलोड नहीं करते हैं ऐ गलत बात है यदि आपको एमएक्स पर प्रसिद्ध होना है तो आपको प्रतिदिन एक नया अलग वीडियो अपलोड करना होगा एमएक्स पर फॉलोअर और लाइक बढ़ाने का यह बहुत ही उम्दा तरीका है, आप प्रत्येक दिन आप अपने यूजर यानि के फॉलोअर्स के लिए एक नया वीडियो अपलोड जरूर करें।

9.Mx taka tak video पर Comment Reply जरूर करें

Mx short app video बनाने वाले कंटेंट क्रिएटर होते हैं और इस वीडियो को देखने वाले व्यूअर होते हैं आपके एमएक्स टका टक वीडियो पर जब कोई कमेंट करता है। तो आपको उसका रिप्लाई जरूर देना चाहिए यदि कोई आपकी वीडियो की प्रशंसा करता है। उसका आप रिप्लाई जरूर करें। क्योंकि इससे आपके व्यूअर का आपके ऊपर विश्वास बढ़ेगा। और व्यूअर आपकी वीडियो को फॉलो करके आपके अकाउंट को फॉलो करेंगे।

10.MX Taka Tak Video और Link को Social Media पर share जरूर करें।

आप अपने फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, को ऐप, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने एमएक्स वीडियो को शेयर करके या एमएक्स टका टक वीडियो लिंक को शेयर करके इसके बारे में बता सकते हैं।

जिससे लोग अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपके एमएक्स टका टक प्रोफाइल पर आकर आपको फॉलो करेंगे जिससे आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे। क्योंकि व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां से आप अपनी MoJ Account Followers Like बढ़ा सकते हैं।

MX Taka Tak followers कैसे बनाएं हमने इस जानकारी में आपको MX Taka Tak Followers बड़ाने के 10 तरीकों के बारे में बताया इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपनी मोज अकाउंट में आसानी से 10k से 50k फॉलोअर बढ़ा सकते हैं। किसी भी शार्ट वीडियो ऐप में पॉपुलर होने के लिए नियमित रूप से वीडियो पोस्ट और ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें और कमेंट का जवाब दें इसके कई फायदे हैं।

तो दोस्तों MX Taka Tak Followers कैसे बढ़ाया जाता है यह तो आपने सीख लिया होगा अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो और अगर यह हमारी जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ऐसे ही नई नई जानकारी हम आपके लिए लाते रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

1 thought on “MX Taka Tak App में Followers कैसे बड़ाए”

Leave a Comment