Phonepe se mobile Recharge करना बहुत आसान है यदि आपके पास फोन पर यूपीआई एप्लीकेशन है तो आप आसानी से घर बैठे अपने Phonepe Se Mobile Recharge कर सकते हैं। आजकल यूपीआई एप के द्वारा किसी बैंक में या किसी दुकान की रिचार्ज करवाने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। फोन पर एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हमें बहुत सारी सुविधाएं घर बैठे प्राप्त हो जाते हैं।
तो दोस्तों आज की जानकारी में हम बात करने वाले हैं फोन पर से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं इसके बारे में, यदि अपने फोन पर मैं अपना बैंक अकाउंट लिंक कर लिया है तो आप डायरेक्ट अपने बैंक के माध्यम से Phonepe Se Mobile Recharge कर सकते हैं यदि बैंक अकाउंट लिंक नहीं किया है तो फोन पर वॉलेट से भी अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते है।
- Phonepe से Bank में पैसा Transfer कैसे करते है (Send Money From Phonepe to Bank)?
- Phonepe UPI id and UPI pin कैसे बनाए (Activate Phonepe UPI)?
- Phonepe Account कैसे बनाए (Create Phonepe Account)?
- Phonepe App Download and Install कैसे करें(Phonepe invite and Earn)?
- फोनपे बिजली बिल पेमेंट कैसे करें (Pay Electric bill By Phonepe App)
Phonepe se Mobile Recharge करने का तरीका (How to Recharge From Phonepe)?
तो चलिए जान लेते हैं Phonepe कि मैं से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं।
- सबसे पहले अपने फोन पर एप्लीकेशन को खोलें।
- उसके बाद आपको रिचार्ज एंड पे बिल के सेक्शन में Mobile Recharge का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको जिस मोबाइल नंबर को रिचार्ज करना है वह Mobile Number डालना है यदि वह मोबाइल नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में है तो उसे नाम या मोबाइल नंबर से सर्च कर सकते हैं।
- मोबाइल नंबर डालने के बाद अब आपके सामने Plan Select करने का ऑप्शन आ जाता है कौन सा रिचार्ज प्लान आप करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले।
- Recharge Plan Select करने के बाद अब आपको पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना है यदि आप के फोन पर वॉलेट में पैसा है तो फोन पर वायरल के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं। यदि आपके फोन पर वॉलेट में पैसा नहीं है तो आप UPI, Credit card, Debit Card के माध्यम से भी रिचार्ज कर सकते हैं।
- अपना पेमेंट मेथड सिलेक्ट करने के बाद अब आपको अपने पेमेंट डिटेल डालना है जैसे मैं यूपीआई के माध्यम से करता हूं तो मुझे यूपीआई आईडी डालना होगा।
- आईडी डालने के बाद आपके मोबाइल का रिचार्ज सक्सेसफुल नहीं हो जाता है।
तो इस तरह से आप घर बैठे Phonepe Se Mobile Recharge कर सकते हैं। आशा करता हूं कि फोन पर द्वारा मोबाइल रिचार्ज करने की जानकारी आपको समझ में आ गई हो यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।