जीएसटी (GST) क्या है- देश मे GST bill लागू होने के बारे में बहुत सारी News आ रही है। GST क्या है इससे देश मे क्या प्रभाव पड़ेगा ? तो चलिए आज हम आपको बता देते है। GST Bill क्या है, भारत के GST का क्या लाभ है और ये कैसे भारत में आर्थिक बदलाव लाएगी। आपको बता दे जीएसटी बहुत ही सही प्रक्रिया है। इससे बहुत ही लाभ हॉग। क्योंकि जब हम कोई सामान खरीदते है तो उसपर हमे कई प्रकार के टैक्स देना होता था but GST के आ जाने लार सिर्फ एक Tax होगा।
GST का Full-form Goods and service tax है भारत के कर सुधार का एक बहुत बड़ा कदम है। वस्तु और सेवा कर एक अप्रत्यक्ष कानून है। और GST एक ऐसा कर है जो वस्तु और सेवा दोनो पर लागू होगा।
Read- Phone घर भूल जाने पर PC से Control कैसे करें ?
GST (Goods and Service tax) क्या है काम कैसे करता है।
जीएसटी (GST) क्या है।
जीएसटी यानी कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स यह एक इंडारेक्ट टैक्स है जिसके तहत वस्तुओं और सेवाओं पर एक सामान टैक्स लगाया जाता है। जहा जीएसटी लागू नही है। वह वस्तुओं पर अलग अलग टैक्स लगाए जाते है।
जीएसटी का फुल फॉर्म क्या है ?
जीएसटी का फुल फॉर्म गुड्स एंड सर्विस टैक्स (Goods and Service Tax) होता है जिसका अर्थ होता है गुड से आने की समान वा वस्तुएं और सर्विस टैक्स का मतलब होता है उस पर गवर्नमेंट द्वारा लगाया गया चार्ज ।
जीएसटी टैक्स कैसे काम करता है
कोई भी बिजनेस मैन taxable supplies करने वाले व्यवसाय को सबसे पहले GST Tax registration करना होगा यदि व्यवसाय निर्धारित सीमा से अधिक हो जाता है। केवल नामांकन व्यक्ति का वस्तु और सेवाओं पर Tax GST चार्ज कर सकता हैं, GST TAX उत्पादन या बिक्री मूल्य Tax Charge किया जाता है
जीएसटी के प्रकार
1.-Central GST- Central GST यानी कि केेंद्रयीय GST जिसको Central Government लागू करेगी।
2.-State GST– Sate gst जिनको राज्य सरकार के द्वरा लगाई जाने वाला कर।
3.IGST- कई छोटे पैमाने पर व्यपार करने वालों के लीये Gst बील लागू होने के बाद Taxing और documational बहुत आसान हो जायेगा भुगतान और Refund प्रक्रिया से भी छुटकारा मिल जाएगा।
जीएसटी से क्या फायदा है।
जीएसटी लागू होने से सबसे बड़ा फायदा आम आदमी को होगा, पूरे देश मे किसी भी सामान को खरीदने के लिये एक ही Tax चुकाना होगा। यानी कि पूरे देश मे कोई भी समान एक ही Fix Rate में आपको मिलेगी।
- हालांकि जीएसटी भी वैट जैसा ही टैक्स है। But इसके लागू होने से आपको कई और तरीके के टैक्स नही देने होंगे।
- GST से सामने सस्ती हो जाएंगी। ऐसा माना जा रहा है कि GSt से कार , बाइक जैसे सामान की Price काम हो सकती है।
- इतना ही नही gst लागू होने पर अभी तक लगने वाला Vait ands SnVait दोनो खत्म हो जाएगा।
GSt किन किन सामग्री पे कितना % लगेगा ?
वस्तुओं के हसाब से TAX प्रतिसत निर्धारित किया जाता है. कुछ वस्तुओं पे जीएसटी नहीं लगेगा और कुछ पर लगेगा. चलिए जानते हैं किस पे कितना लगा GST.
1. किन वस्तुओं पे कोई जीएसटी नहीं लगेगा
खाद्य अनाज, गुड, दूद, अंडा, दही, खुला पनीर, ताजा सहद, ताजि सब्जी, आटा, बेसन, मैदा, सब्जी का तेल, प्रसाद, नमक, पान के पत्ते, गन्ना इन सब पे GST की छुट है.
2. किन बस्तुओं पे 5% GST लगेगा
चीनी, चाय, Coffee, खाद्य तेल, कोयला, skimmed milk, powder, दूद से बना हुआ खाद्य, घनीभूत दूद, पैक्ड पनीर, Newsprint, छाता, PDS, केरोसिन, LPG, चुकंदर, ग्रेफाइट, चाक, बरती, CALCIUM, फॉस्फेट इन सब पे 5% tax लगेगा.
3. किन बस्तुओं पे 12% GST लगेगा
बटर, घी, Mobiles, बादाम, cashew, फल जूस, पैक्ड coconut, water, अगरबती, bio-gas, hydrogen peroxide, iodine,
4. किन बस्तुओं पे 18% GST लगेगा
Hair oil, साबुन, toothpaste, पूंजीगत बस्तुएं, पास्ता, मका, लछे, jams, सूप, ice cream, toilets, facial tissue, लोहा, इस्पात, Fountain pen, fluorine, chlorine, मोम इन सब पे 12% टैक्स लगेगा.
5. किन बस्तुओं पे 28% GST लगेगा
कार, cement, chiwing gum, custard powder, perfume, sampoo, make up, bike, गाड़ी, Hair dyes,Hair cream, फटाके इन सब पे 28% tax लगेगा.
GST से क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा
ये कुछ वस्तुएं सस्ती और महँगी होंगी GST के बाद. जानते है इनके बारे में.
1. किन वस्तुओं पे कोई जीएसटी नहीं लगेगा-खाद्य अनाज, गुड, दूद, अंडा, दही, खुला पनीर, ताजा सहद, ताजि सब्जी, आटा, बेसन, मैदा, सब्जी का तेल, प्रसाद, नमक, पान के पत्ते, गन्ना इन सब पे GST की छुट है.
2. Kitchen सामग्री सस्ती– आप तो आम लोग जादा सामान kitchen का ही इस्तेमाल करता है. जिसमे 18% का tax लगा है. जादा तर सामान होंगे सस्ते.
3. ये सब Tax Free-खाद्य अनाज, गुड, दूद, अंडा, दही, खुला पनीर, ताजा सहद, तजि सब्जी, अट्टा, बेसन, मैदा, सब्जी का तेल, प्रसाद, नमक, पान के पत्ते, गन्ना.
4. सस्ती होंगी bike-अछि बात यह है की Bike 1% टैक्स कम लगेगा जिसे bike वालों को कुछ राहत मिलेगी . इनपे अब tax लगेगा 28%.
5. AC, फ्रिज, Washing Machine भी सस्ती– पहले इन सभी पे 30% से 31% tax लगता था लेकिन GST से ये हो जाये गा 28%. इसलिए ये सब होंगी सस्ती.
6. अब देख सकते हो जादा Films-Movie देखने वालों के लिए अछि खबर है. अब आप जादा समय सिनेमा हॉल में बिता सकते हो. अब movies पे बस 18% टैक्स लगेगा. पहले ये काफी जादा था करीबन 28%. इस जीएसटी से बोहत से अभिनेता भी खुस हैं.
7. Cabs होंगी सस्ती-यात्रियों और जो employee जादा तर cabs जैसे OLA और Uber का इस्तेमाल करते हैं. अब कम भाडे में इनकों बुक कर सकते हैं. पहले वैसे Taxi वाले लूट रहे थे लेकिन जो cab aaps से book होती हैं वो होंगी सस्ती.
8. बड़ी Car होंगी महंगी और छोटी कार होंगी सस्ती-जो middle class वाले हैं, उनके लिए अछि खबर है. क्यूंकि इस महंगे जमने GST से पहले ये छोटी CAR भी महंगी थी. लेकिन अब आप सस्ते में खरीद सकते हो. अगर आप Delhi के हो तो कुछ बदलाव नहीं होगा. बड़ी car हो सकती हैं महंगी.
9. Sleeper Ticket सस्ती और AC Ticket होंगी महंगी-आपको ये तो पता चल ही गया होगा की बजट से पहले टिकेट के रेट में मद्लाव आया है. sleeper और general ticket होंगी सस्ती इसमें कोई टैक्स नहीं है. लेकिन बात करें AC की इस में 5% TAX लगेगा और AC बसों में भी. तो स्लीपर वालों कुछ रहत है GST से.
10. Station के खाने होंगे सस्ते-बिना AC वालों Train में Service tax नहीं लगेगा. फिर बी पहले 12.5% VAT लगता वो अब हो गया है 12% मतलब 0.5% tax में कटोती हुई है. ये थी कुछ जानकारी GST से क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा. सारे देश में लग गया है एक ही tax.
- Read–Bhim क्या है,Bhim app का उपयोग कैसे करें ?
- प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है इसके लाभ और आवेदन कैसे करें।
Final Word– जैसा कि हमने आपको हिंदी में जीएसटी (GST) के बारे में आपको जानकारी शेयर की है आशा करते है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगे अपना Feedback देने क्व लिए Comment करके अपना Feedback जरूर दे।