WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Whatsapp में किसी को Tag कैसे करें?

WhatsApp group Tag Feature क्या है व्हाट्सएप ग्रुप में किसी फ्रेंड को टैग कैसे किया जाता है। इस जानकारी में जाने वाले हैं। व्हाट्सएप अपने सरल उपयोग और अधिक फीचर के कारण सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला Instent Messaging App है। जिसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, चाहे वह एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर हो या आईएस एप्पल डिवाइस में हो यहां तक कि इसे आप डेस्कटॉप वर्जन लैपटॉप और कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Whatsapp Group Tag kaise karen

व्हाट्सएप ने अक्टूबर 2016 में एक नया फीचर ऐड किया था जिसमे आपने व्हाट्सएप के ग्रुप में किसी मैसेज या कोई अटैचमेंट में अपने व्हाट्सएप फ्रेंड्स को टैग कर सकते हैं जैसा कि फेसबुक पर करते हैं। आए जानते हैं, व्हाट्सएप ग्रुप में दोस्तों को टैग कैसे करें।

Whatsapp Group Tag Feature

व्हाट्सएप किसी ग्रुप में किसी व्यक्ति को @ टैग करके मैसेज भेजने पर उस व्यक्ति के पास टैग किया हुआ मैसेज नोटिफिकेशन जाता है।

यदि ग्रुप के सदस्य ने ग्रुप नोटिफिकेशन को म्यूट कर के रखा है। और आप Whatsapp Group Tag करते हैं तो म्यूट करने के बाद भी उस व्यक्ति को टैग का मैसेज नोटिफिकेशन प्राप्त होता है।

लेकिन यदि किसी व्यक्ति ने आपके चैट को म्यूट कर के रखा है और आप Whatsapp Group Tag में उसे टैग करके मैसेज भेजते हैं तो उसका नोटिफिकेशन हो उस व्यक्ति को नहीं प्राप्त होता है।

व्हाट्सएप ग्रुप में किसी को टैग कैसे करें?

यदि आप किसी फ्रेंड को किसी ग्रुप में टाइप करके कोई मैसेज भेजना है तो स्टेप बाई स्टेप जान लेते हैं कैसे किसी को टैग करके मैसेज किया जाता है।

  • सबसे पहले अपने व्हाट्सएप ऐप को ओपन करना है।
  • अब आपको ग्रुप में जाना है जिस ग्रुप में आपको मैसेज करना है किसी फ्रेंड को टाइप करके इस ग्रुप को ओपन करें।
  • ग्रुप को ओपन होने के बाद जहां पर चैट किया जाता है वहां पर @ को टाइप करें।
WhatsApp group tag
  • जैसे ही टाइप करते हैं ऊपर आपको सभी फ्रेंड की लिस्ट आ जाती है। कहां पर जिस भी फ्रेंड को टाइप करना है उसे सिलेक्ट कर लेना है।
  • फ्रेंड को व्हाट्सएप पर टाइप करने के बाद मैसेज को सेंड कर देना है आप देख पा रहे होंगे मैसेज में वह Person Tag हो चुका है।

तो यह Whatsapp Group Tag फीचर है इस माध्यम से आप किसी को भी आसानी से टाइप करके कोई भी मैसेज भेज सकते हैं। ज्यादातर इस फीचर का इस्तेमाल तब किया जाता है। जब किसी प्रश्न को इस मैसेज को सिर्फ उसी व्यक्ति को भेजना है जिसके बारे में मैसेज है।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment