• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Hindihelp4u-logo

Hindihelp4u

टेक्नोलॉजी टिप्स और ट्रिक्स

  • My Best India
  • टेक्नोलॉजी टिप्स
  • डिजिटल इंडिया
You are here: Home / Uncategorized / Cortana क्या है Windows Cortana Setup and Use कैसे करें ?

Cortana क्या है Windows Cortana Setup and Use कैसे करें ?

March 1, 2020 by इंद्रजीत राज

Windows Cortana क्या है Windows 10 में Cortana Setup और इसे Use कैसे करें हेलो Friends आज हम आपको बताने वाले है Microsoft के Digital Personal Assistent Cortana के बारे में जिसे Microsoft के द्वरा Windows Phone और Windows Pc के लिए Develop किया गया है।

विषय सूची देखे
1 Windows Cortana क्या है Setup कैसे करें
1.1 Cortana क्या है ?
1.2 Windows Cortana कब बनाया गया ?
2 Windows 10 PC पर Cortana Setup कैसे करें
2.1 Step.1
2.2 Step.2
2.3 Step.3
3 Windows 10 pc Taskbar में Cortana को Pin कैसे करें ?
3.1 Step.1
3.2 Step.2
3.3 Step.3
3.4 Windows 10 Pc पर Hey Cortana Setup कैसे करें ?
3.4.1 Step.1
3.4.2 Step.2
3.4.3 Step.3
3.4.4 Step.4
3.4.5 शेयर करें

अगर आपके पास माइक्रोसॉफ्ट का Windows Phone या Computer Laptop PC है तो आप Cortana को आसानी से Use कर सकते है। But अगर आपको Cortana उपयोग करना है तो पहले आपकी उसका Setup करना होगा। आप इसकी चिंता न करें हम आपको नीचे Cortana Setup करने का पूरा Step बता देंगे जिसे Follow करके आप Cortana Use कर सकते है।

Windows-cortona-setup-kaise-kare

Cortana Windows 10 की Feture में से एक है, जो आपको काम करने में मदद करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने के लिए Design किया गया है। अगर आप Cortana का Setup करने के बारे में सोच रहे है तो कोई बात नही हम आपको इसकी पूरी Seting और Use कैसे करें इसका पूरी Information बताने वाले है

  • Mobile Ya PC से Group Video Call कैसे करे Best Video Calling Apps ?
  • Ok Google क्या है Use कैसे करते है
  • एलर्जी (Allergy) क्या है प्रकार, लक्षण, कारण और उपचार क्या क्या है ?

Windows Cortana क्या है Setup कैसे करें

Cortana क्या है ?

Cortana Microsoft Ka Digital Assistant हैं और यदि आप चाहें, जो आपको अपने Windows pc पर कुछ भी ढूंढने में मदद करने के लिए Develop है, ये एक Voice Assistent है। जिसमे आप कुछ भी बस Voice Command से कर सकते है। इसका User Interface बहुत ही Easy है।

Windows Cortana कब बनाया गया ?

Cortana Microsoft द्वारा Development एक Voice Assistant है जो Windows PC aur Mobile Phone User को अनुरोधों को पूरा करने, जरूरतों की पूर्ति करने में मदद करता है। January 2015 में Windows 10 पर Cortana की Activation के बाद , Xbox Edge Browser, Windows मिश्रित Reality Headset और TharmoState और Smart Speaker जैसे Third Party के Product का Activation करने के लिए विकसित हुई है। Microsoft के अनुसार, वर्तमान में Cortana का उपयोग 148 Million से अधिक लोगों द्वारा किया जाता है।

Microsoft के Communications Manager cisha Cleten ने कहा, “Cortana हमेशा आपके लिए Choice याद रखती है, चीजों को याद रखने के लिए आपको सक्रिय रूप से उन चीज़ों का सुझाव देना पड़ता है जिन्हें आपको करने की आवश्यकता हो सकती है और आपको कम प्रयास करने में मदद मिलती है।”

हालांकि, Windows 10 fall Create Update उसमें बदल रहा है, और अंतः यह Settings App में Cortana अनुकूलन विकल्पों को स्थानांतरित करने के लिए उन्हें और अधिक Searcheble बनाता है।

  • Windows 10 Pc पर Cortana कैसे Setup करें
  • विंडोज 10 पीसी पर अपने Taskbar में Cortana को कैसे पिन करें
  • Windows 10 PC पर अपनी Hey Cortona Setup कैसे करें ?
  • 10000 se 20000 Online Email Se Paisa Kamaye ?

Windows 10 PC पर Cortana Setup कैसे करें

Windows 10 के Startbar में Cortana है आप देख सकते है। लेकिन इससे पहले कि आप उसे अपने home Secreen par ले जा सकें, आपको उसे पहली बार Lauch करना होगा।

Step.1

सबसे पहले आपको Windows के Menu icon Button पर Click करें। यह आपकी Screen के निचले Left Corner में Windows icon है।

Step.2

जैसे ही आप Windows Icon पर Click करते है आपको All Apps का Option मिल जाता है उसपर Click करना है।

Step.3

All Apps में आपको windows Cortana मिल जाता है  Cortona पर Click करें। यह Windows icon के ऊपर Circle icon है। अब Next Use Of Cortana पर क्लिक करें। इसके बाद Yes Button पर Click करना है। अगर आपने अपना Email Login नही किया है तो पहले Email id login कर लेना है।

बस आपका Cortana Setup हो गया है। अब आप इसे Use कर सकते है।

  • File Me Virus Check Kaise Karen Check File Safe Ya Unsafe ?

Windows 10 pc Taskbar में Cortana को Pin कैसे करें ?

हालांकि कॉर्टाना आपके टास्कबार में “रहता है”, वह डिफ़ॉल्ट रूप से वहां दिखाई नहीं दे सकती है। यदि आपको हर बार Cortana app खोलने की तरह महसूस नहीं होता है, तो उसे अपनी taskbar में पिन करने से आपको थोड़ा अतिरिक्त समय बचाया जाएगा।

Step.1

Taskbar में Mouse से Right Button को Click करना है। right Click करते ही ऊपर windows Cortana का Option देख सकते है उसपर Click करें।

Step.2

अब आपके सामने 3 Option मिलता है। जिसे Choose करके आप देख सकते है।

windows 10 cortana setup screens 051

  1. Hidden: यह आपके Taskbar से Cortana Hide ho jayega ।
  2. Show only icon: Taskbar में Cortana का Circle Icon दिखाएगा।
  3. Show on Search box: यह आपके Taskbar में Cortana की Search Box me Activate Rahega.
Step.3

Agar aap hidden के Option को Choose करते है तो Cortana Taskbar में नही दिखेगा। और 2 option Cortona Show होने के लिए है।

Windows 10 Pc पर Hey Cortana Setup कैसे करें ?

Step.1

Cortana Open करने के लिए एक साथ Windows Key + S पर Click करें। जिससे Cortona Open हो जाता है। अब आपको Cortona की Seting में जाना है।

Step.2

Setting में आपको Hey Cortana On/Off Switch Button पर Click करें जिसे आपको On कर देना है। On होते ही Hey Cortana Active हो जाता है।

windows 10 cortana setup screens 07

Step.3

अब Next Setting में आपको Learn My Voice के Option पर जाना है। जहाँ आपको अपने Voice का Setup करना है। जिसमे 6 बार Hey Cortana Cammond देकर अपने Voice को Set करना होता है। जिससे ये आपकी Voice को Recogonizesd करता है।

windows 10 cortana setup screens 09

Step.4

अब यदि आपको कुछ Search करना है तो पहले Hey Cortana Command देना होगा जिससे Cortona Open हो जाएगा और आप कुछ भी Cammond दे सकते है। Like as- Play Music, Open My Computer

  • Whatsapp Se Original (Full-size) Photo Send Kaise Karen ?
  • Windows Phone Forget Lock Screen Pin kaise khole ?

सभी Step के बाद आपका windows Cortana Ready है। आप इसे Voice Command Hey Cortana देकर आसानी से Use कर सकते है।

शेयर करें
TwitterFacebookWhatsappBufferLinkedInPin It

About इंद्रजीत राज

हमने ये ब्लॉग हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करने के लिए बनाए है। मेरा मकसद है लोगो की Help करना। नयी पोस्ट अपडेट पाने के लिए Email subscribe & Social Media Join करे !

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

कुछ भी खोजें

ब्लॉक को सब्सक्राइब करें

Enter your Email Address join with us
:

महत्वपूर्ण जानकारी

Jio Sim Se Laptop Computer Me Internet Kaise Chalaye ?

UPManch App क्या है इसके Features का उपयोग कैसे करें

Microsoft Outlook क्या है New Outlook Account कैसे बनाये ?

GoDaddy Domain Buy कैसे करते है (Buy A Domain From Godaddy)

2020 IPL Live Tv देखने के लिए रिचार्ज करें ये डाटा प्लान

4K, 8K, HD, Ultra HD क्या है HD Full Form क्या होता है ?

Jio Phone main Facebook Account Delete कैसे करें जिओ में फेसबुक Unistall करना है ?

Facebook Profile Name Stylish कैसे करें ?

Cornerstone content क्या है कैसे लिखते है।

इंटरनेट क्या है -Internet की खोज कब और किसने किया ?

सभी कैटेगरी

  • Uncategorized
  • Youtube
  • इंटरनेट
  • ऐप्स और गेम
  • कंप्यूटर जानकारी
  • गूगल एडसेंस
  • टेक्नोलॉजी टिप्स
  • डिजिटल इंडिया
  • बैंकिंग
  • ब्लॉगर
  • मोबाइल टिप्स
  • वर्डप्रेस
  • वेब सीईओ
  • शॉपिंग टिप्स
  • सिक्यूरिटी टिप्स
  • सोशल मीडिया

Copyright © 2021 · Hindihelp4u on Genesis Framework · WordPress · Log in

  • About us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Comment policy
  • Privacy policy
  • Term and condition