Home » Uncategorized » Apple id Account कैसे बनाये App Store, iCloud, itunes Set-up करें ?

Apple id Account कैसे बनाये App Store, iCloud, itunes Set-up करें ?

सभी ios Gadgets को Apple Id की आवश्यकता होती है। App store में Apps प्राप्त करने और iCloud पर अपना Data Backup लेने के लिए आपको iTunes Store Film और Music खरीदने की आवश्यकता है। IMessage में Texting और FaceTime Call करने के लिए भी आवश्यक है। आप एक Apple Id और Password के साथ सभी Apple सेवाओं में भी Sign in कर सकते हैं। Apple id पूरी तरह से Free है, आप Account में अपनी Billing Information Add सकते हैं या नहीं भी कर सकते हैं।

इस Post में, आप सीखेंगे कि आप Apple Id कैसे बना सकते हैं, बदल सकते हैं या Reset कर सकते हैं।

Apple Account कैसे बनाएं ?

सभी Apple Service तक पहुंचने के लिए आपको केवल एक ही Single Apple id Create करना है। iphone, ipad, Mack, Apple Watch, ipad, Apple TV। एक New id बनाने से पहले, याद रखें कि आपके पास पहले से Old id है जिसका Use आप जारी रख सकते हैं। ध्यान रखें कि आप किसी नए बनाए गए व्यक्ति को अपने पुराने Apple Id के साथ किए गए किसी भी Data या खरीदारी को Move करने में सक्षम नहीं होंगे।

एक नया Apple id बनाने के कई तरीके यहां दिए गए हैं। आपके लिए सबसे आरामदायक चुनें।

1. iphone Setting से Apple Id बनाये ?

Step.1

अपने iphone Unlock करें। होम स्क्रीन टैप सेटिंग्स पर। या, अगर आपने अभी आईफोन चालू कर दिया है, तो अपनी भाषा, शहर और अन्य सेटिंग्स चुनें और फिर आपको एक ऐप्पल आईडी बनाने के लिए कहा जाएगा।

Step.2

आईट्यून्स और ऐप स्टोर पर जाएं। जैसे ही आप create a new apple id पर क्लिक करेंगे तुरंत ही आपको आपके country के बारे में पूछेगा| Country को fill करने के बाद apple store की term and condition को एक्सेप्ट करना होगा|

Step.3

अब next पर क्लिक करने के बाद दुसरे page पर आपसे आपका ईमेल पूछेगा| अब आप वहा पर अपना ईमेल भरे| ईमेल भरने के बाद आप से new password create करने को कहेगा| अब इसमें आप new password create करे|

Step.4

फिर आपसे कुछ question पूछेगा| इस question के आंसर को दे| जब आप आने password को बदला चाहेगे तो आपसे यही question पूछे जायेंगे|तो इन प्रश्नों का उत्तर दे कर आप अपने password को चंगे कर सकते है|

Step.5

अब आपसे एक ईमेल id पूछेगा| अब ईमेल id के ज़रिये ही आपने password को reset कर सकते है| अब आपसे आपकी date of birth पूछेगा| date of birth भरने के बाद next पर क्लिक करे|

Step.6

अब आपको payment का आप्शन दिखेगा| इसमें यदि आप चाहे तो अपने क्रेअदित या डेबिट कार्ड को जोड़ सकते है और अगर आप न जोड़ना चाहे तो none सेलेक्ट कर ले|

Step.7

अब नीचे आपको name नंबर address, मोबाइल number और जो पूछे वो सब भरे| फिर next पर क्लिक करे जैसे हो आप next पर क्लिक करेंगे तुरंत ही आपको एक notification दिखायेगा की आपके ईमेल पर verification address भेज दिया गया है|

Step.8

अब आप अपने ईमेल को open करे| वहां आपको apple id से आया हुआ एक ईमेल मिलेगा| उस ईमेल में जा कर आप apple id verification पर क्लिक करे|

Step.9

जैसे ही आप verification लिंक पर क्लिक करेंगे तुरंत आपसे आपकी ईमेल id और password पूछेगा| यहाँ पर आप अपना ईमेल और वो password डालना है जो आपने apple id बनाने के लिए प्रयोग किया था| अब continue पर क्लिक करे|

जैसे ही आप continue पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपकी apple id verified हो जाएगी और आपकी apple id बन जाएगी|

2. Appstore के साथ Apple Account Setup करें

Step.1

Apple Store पर Id बनाने के लिए आपको सबसे पहले Apple Store पर जाना होगा।

Step.2

Apple Store apple Store Open होने के बाद नीचे Footer में Top Chart का Option मिलेगा उसपर Click करना है। अब आपको Apple Store की सभी Top Apps दिखाई देंगी।

Step.3

अब यहां पर आपको Free की जो TAB है उस पर rल Click करना है क्योकि हमे Free में Apple की Id बनाई है तो Free की Tab Par Click करें। अब आपको Apple Store की Free Apps की List दिखेंगी किसी भी App को Aap Install करने के लिए जब GET के Option पर Click करेंगे तो आपको Sign In के Liye कहेगा।

Step.4

अब आपको Apple ID बनाने के लिए Create New Apple ID पर Click करना है। Create पर Click करते ही आपको सबसे पहले Country Select करनी है। और Next पर Click करें।

Step.5

फिर Apple की Term And Condition को Agree करना है, उसके बाद आपको अपनी Email Id डालनी है। जिसे आप Apple Id की तरह Use करना चाहते है।

Step.6

फिर New Password भरे जो आप Apple ID पर लगाना चाहते है उसके बाद Password दुबारा Enter करें। फिर आपको कुछ सवाल के जवाब भरना है जिससे आप कभी भी  Password भूल जाते है तो उन सवालों का जवाब देकर Password Reset कर सकते है।

Step.7

फिर एक और Email Id enter कर सकते है जिसकी help से Apple id को Reset कर सकते है। इसके बाद अपनी Date of Birth Enter कर देना है।

Step.8

अब आपको Payment का Option दिखेगा लेकिन वहां पर None Select कर लेना है और नीचे आपको Billiing Details में अपना Address डालना है। और अपनी सभी Details डाल देना है।

Step.9

अब आप अपनी Email ID को Open करें , वहाँ पर आपको Apple ID के लिए Verification Email मिलेगी उसे Open करें और उसमे जो Verification Link होगा उस पर Click करें।

Step.10

Link Open होते ही आपसे Email Id और Password पूछेगा वहां अपनी Email Aur Apple ID का Password डाले और Continue पर Click कर दे आपकी Email Id Verify हो जाएगी और आपकी id Varify हो जाएगी।

Step.11

आब वापिस Apple Store पर जाए और Free की Tab में जाये और किसी भी Apps को Download के लिए Click करे Sign में अपनी Apple ID डाले और Apps आपके Phone में Download हो जाये। Apple ID का Password की कुछ Setting आप सब पूछी जाएगी की आप इसका Passwor Save करना चाहते है या हर 15 Minute में Password दुबारा मांगेगा तो हर 15 Minut में आपको Password भरना पड़ेगा। TO Use आप “Always Require ” या “Require After 15 Minutes” में से कोई Select कर सकते है।

3. PC पर Apple Account बनाएं ?

1.अगर आप Pc Computer, Laptop को Use करके Apple Id Create करना चाहते है तो तो Simply Create कर सकते है।

2. इसके लिए सबसे पहके Appleid.apple.com पर जाएं। और New Apple id Create पर Click करें।

3. इसके बाद अपना Name, Email, Password, Security Question और Answer, Date of Birth, Address, और Activation Code जैसी सभी आवश्यक जानकारी भरें।

4  Email के माध्यम से अपना id सत्यापित करें और App Store की Search शुरू करें।

4. itune में Apple Id Setup करें

इसके लिए आपको एक डेस्कटॉप पीसी की आवश्यकता होगी।

1. अपने DeskTop या Laptop Computer पर iTunes Fermware खोलें।

2. Account Menu पर Click करें।

3. Sign in पर Click करें। एक नया Itunes Account Create Option पर Click करें। अपने सभी जानकारी Enter Kare Jaise Name, Mobile Number, Date of Birth, Recovery Email इत्यादि।

4. सभी जानकारी डालने के बाद Continue Button पर Click करें।
अपनी Billing Information (Visa, Mastercard American express, Discover, Paypal) Jaise Payment Information Add कर सकते है यदि आप अपनी Payment Information Add नहीं करना चाहते हैं तो Option Select न करें ।

5. Continue button पर Click करके अपनी Id को सत्यापित कर दे।

Apple id Change कैसे करें ?

अगर आपको अपने डिवाइस पर एक अलग Apple id Account से  Sign in करने की आवश्यकता है, तो नीचे दिए Step को Follow करें।

1. Home Screen पर Settings पर Click करें itunes और App Store दिखाई देने तक Niche scroll मौजूदा Apple id पर Click करें।

2. अब Next Id को Sign Out कर दे। फिर New Apple Id बनाएं और ऊपर दिए गए नई New Apple Id बनाने के Steps को Follow करें। या यदि आपके पास पहले से एक और Account है, तो बस इसके साथ Sign In करें।

कृपया ध्यान दें कि यदि आप अपने iphone पर Apple id को Change करते हैं, तो आपको इसके साथ खरीदे गए सभी Apps को Update करने के लिए अभी भी पुराने की id Ki आवश्यकता होगी।

यदि आप ios 10.3 या इसके बाद का Version Use करते हैं, तो  इस तरीके को Follow करें

1. Setting> [Apna Name]> Name, Phone Number, Email पर जाएं।

2. आगे, Submit Par Click करें, फिर अपनी पिछली Apple Id को Remove कर दो इसके बाद New Apple Id अपनी नई Apple Id डालकर Use करे

Apple account Reset करें

यदि आप अपना Apple Id Email या Password भूल गए हैं, तो नीचे दिए गए Step ko Follow करें:

  • सबसे पहले Appleid.apple.com पर जाना है।
  • Forget Apple id या Password पर Click करें।
    Tick करें कि आपकी id में क्या गलत है: चाहे आप अपना id नाम या Password भूल गए हों।
  •  इसके बाद अपनी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें, जो कुछ भी आप याद कर सकते हैं।
  • फिर सबसे सुविधाजनक तरीके से अपनी Id Submit करें। आप निम्न विकल्पों में से एक चुन सकते हैं:
    – अपने सुरक्षा सवालों का जवाब दें,
    – अपने प्राथमिक या बचाव Email पते पर एक Emial प्राप्त करें।
  • Reset करने के बाद, आपको फिर से Sign in करने के लिए कहा जाएगा।
  • अपनी iphone सुरक्षा की देखभाल करना न भूलें और Backup बनाएं या 2 Step Variffication को Activate करें।
Share on:

Leave a Comment