WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WordPress Plugin Install and Active कैसे करते है 3 तरीके?

क्या ब्लॉगिंग करते हैं, या आपने वर्डप्रेस वेबसाइट बनाया है, तो आज की जानकारी में हम आपको बताएंगे वर्डप्रेस में WordPress Plugin Install कैसे करते हैं। प्लगइन के माध्यम से हम वर्डप्रेस को Easily बहुत ही आसान तरीके से मैनेज कर सकते हैं।

इसके लिए हमारी वेबसाइट में जरूरी प्लगिंस का होना जरूरी है। तो यदि आपको WordPress Plugin Install करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही हो या प्लगइन इंस्टॉल नहीं हो रहा है तो हमारे बताएंगे 3 मेथड को फॉलो कर सकते हैं।

जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार की प्लगइन को अपने WordPress Website में Install कर सकते हैं।

WordPress Website से Plugin install कैसे करें?

यदि आप ऐसा Plugin Install कर रहे हैं जो वर्डप्रेस की वेबसाइट पर है। उसे आप आसानी से अपने WordPress की Plugin Section में जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं चलिए स्टेप्स को फॉलो करते हैं।

Step.1 सबसे पहले अपने WordPress Website Dashboard को Login कर लेना है।

Step.2 वर्डप्रेस वेबसाइट लोगिन होने के बाद आपके सामने Dashboard दिखाई देगा अब आपको बाय सेक्शन में Plugin का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके Add New पर क्लिक करना है।

Step.3 जिसके बाद आपके सामने वर्डप्रेस पेज खुलेगा है यहां पर आप किसी भी तरह के प्लगइन को सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

Step.4 अब जो भी प्लगइन आपको इंस्टॉल करना है उसका नाम ऊपर सर्च बॉक्स में डालें और सर्च करें उसके बाद आपके सामने वह Plugin जाएगा।

Step.5 प्लगइन के ऑप्शन में आपको Install Now का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है इसके बाद प्लगइन इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।

Step.6 जैसे ही प्लगइन आपकी वेबसाइट में इंस्टॉल होता है आपके सामने Active का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके प्लगइन को एक्टिव कर देना है।

बस आपका काम हो जाता है आपने पहले Method से WordPress Plugin install और Active करने के बारे में जान लिया है। अब हम दूसरे तरीकों को जानते हैं।

वर्डप्रेस में अपलोड करके Plugin install कैसे करते हैं?

यदि कोई प्लगइन है जो आपको वर्डप्रेस की वेबसाइट में नहीं है। उसे आप वर्डप्रेस के पेज पर जाकर इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको प्लगइन अपलोड करके इंस्टॉल करना है, तो उसके लिए सबसे पहले आपके पास Plugin Zip File में डाउनलोड होना चाहिए तो यदि अभी भी आपके पास Zip File नहीं है तो सबसे पहले Plugin को Download कर ले Zip File में।

Step.1 अब अपनी बात पर तो साइट को Login करना है, उसके बाद डैशबोर्ड में Plugin के सेक्शन में जाना है यहां पर Add New का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

Step.2 उसके बाद आपको Plugin Upload का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है जैसा कि आप इमेज में देख पा रहे होंगे।

Step.3 अपलोड पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको एक Zip File का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके अपने Zip File plugin को सिलेक्ट कर ले। सिलेक्ट करने के बाद आपको Install Now का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके Install कर लेना है।

Step.4 Plugin Install होने के बाद आपके सामने एक्टिव करने का Option मिला इस मिल जाएगा। active now पर क्लिक करके प्लगइन को एक्टिव कर लेना।

बस आपका काम हो जाता है तो आपने दूसरे तरीके से प्लगइन को install और एक्टिव करने के बारे में जान लिया है। अब चले हम तीसरा तरीका के बारे में जानते है ।

Cpanel से Plugin install कैसे करें?

यदि ऊपर पता है कि दोनों मेथड से प्लगइन को आप इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन इंस्टॉल होने के बाद Error हो रहा है तो आपको सीपैनल के माध्यम से प्लगइन को इंस्टॉल करना है।

Step.1 सीपैनल के माध्यम से Plugin install करने के लिए सबसे पहले उसने अकाउंट को लॉगइन करना है।

Step.2 Hosting Account Login होने के बाद वेबसाइट Cpanel में जाना है सीखने में आपको File Manager का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके फाइल मैनेजर में जाए। जहां पर आपको अपनी वेबसाइट का सभी फाइल दिखाई देंगे।

Step.3 यहां पर आपको Public_html फाइल में जाना है उसके बाद आपके सामने डब्ल्यूपी कॉन्टेंट का ऑप्शन दिखाई देगा उस file में जाना है।

Step.4 डब्ल्यूपी कॉन्टेंट के अंदर आपको वेबसाइट के Theme plugin जैसे कई फाइल मिले मिलेंगे लेकिन Plugin वाले File Option में जाना है।

Step.5 अब यहां पर आपकी साइड में जितने Plugin install होंगे उनका नाम दिखाई दे रहा होगा। यहीं पर आपने Plugin को अपलोड करना है।

Step.6 ऊपर Plugin अपलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है और फाइल वाले ऑप्शन को चुनकर लेकिन Zip File Select को सिलेक्ट करना है।

Step.7 जिप फाइल को सेलेक्ट करने के बाद प्लगइन Plugin Upload होना शुरू हो जाता है। इसके बाद Plugin zip file में अपलोड हो जाता है।

Step.8 अब Plugin को Unzip करना है Unarchive करने के लिए राइट क्लिक करना है। इसके बाद ऑप्शन में आपको Unzip/Unarchive का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Unzip कर लेना है।

Step.9 प्लगइन अनजिप होने के बाद आपका काम हो जाता है आपने प्लगइन Cpanel के माध्यम से अपलोड कर लिया है और Zip file को डिलीट कर दें।

Step.10 उसके बाद अपने WordPress की Dashboard में जाना है और प्लगइन सेक्शन में जाना है। जहां पर आप को सीपैनल से अपलोड किया हुआ प्लगइन दिखाई देगा उस पर एक्टिव के ऑप्शन पर क्लिक करके एक्टिव कर देना है।

तो इस तरह से आपने Cpanel के माध्यम से प्लगइन को Install कैसे किया जाता है उसके बारे में जान लिया है। आशा करता हूं कि हमारी यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी इस जानकारी संबंधित कुछ पूछना है तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment