आधार से मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें Verify Mobile Number to Aadhaar?

चेक कैसे करें आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं। दोस्तों अब घर बैठे अपने आप आधार से मोबाइल नंबर वेरीफाई कर सकते है। आयी रिपोर्ट में अब आपको अपना Aadhar se Mobile Number Re-varification करवाना होगा। जो आप घर बैठे भी अपने Mobile Number से आधार Number Link कर सकते है।

आधार से मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें?

ये प्रकिर्या 1 December से होना Start हो जाएगा। Mobile Number को App Aur IVRS के जरिए Aadhar से Link कराया जा सकेगा। Indian Unquie Identification Authority ने (UIDAI) ने नए तरीकों से Sim Card को Aadhar से Varify करने के Telecom Company के Plan को मंजूरी दे दी है।

यह सुविधा 1 December से शुरू हो जाएगी. UIDAI के SEO अजय भूषणपांडे का कहना है, “उनके (Telecom Operator) Plan को मंजूरी कर लिया गया है। हमने उनसे कहा है कि वे इस प्रक्रिया को 1 December से लागू कर दें।

आधार से मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें?

आपको तो पता ही होगा कि मोबाइल नंबर से आधार वेरीफाई होना इतना जरूरी है। यदि आपका मोबाइल नंबर आपके उधर से नहीं लिंक है, किसी और के आधार से लिंक है तो आपका नंबर बंद हो सकता है। जिसे आप चालू भी नहीं करा पाएंगे क्योंकि वह आपके आधार से लिंक नहीं है।

  1. Mobile Number aadhaar से link (Offline).
  2. Mobile number Aadhar से link ( Online)

आधार से मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें (Offline)

हाल ही में Governments के निर्देश के अनुसार, सभी मौजूदा ग्राहकों को Aadhaar से Mobile number को सत्यापित करना होगा। हम आपको अपने आधार नंबर के साथ Nearest Airtel Store / Retailer पर जाने और इस प्रक्रिया को पूरा करने की सलाह देते हैं।

आपको बस आपके Aadhar card/ Mobile Number और आपके mobile की ज़रूरत है आपको Biometric Activation को पूरा करना होगा। आपको अपने Mobile पर Activation Code (OTP) भी प्राप्त होगा जो Active करने के बाद आपका मोबाइल नंबर पूरी तरह से आधार से लिंक कर दिया जाता है।

Steps

  1. सबसे पहले आधार कार्ड आपके पास होना जरूरी है।
  2. उसके बाद अब आपको नजदीकी आधार सेंटर पर जाना है।
  3. वहां पर अपने आधार को देकर मोबाइल नंबर से आधार को वेरीफाई करवाना है।
  4. यदि आपका व मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो ओटीपी द्वारा वेरीफाई हो जाएगा।
  5. यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो उसके लिए आपको बायोमेट्रिक जा रहा अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करवा लेना है।

ऑनलाइन घर बैठे ही आप जा सकते हैं आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

One Time Password (OTP) से आधार से नंबर वेरीफाई कराने के तरीकों को Approved दी थी। आधार से मोबाइल नंबर वेरीफाई कराने की Deadline 6 February बताई जा रही थी है।

हालांकि, सरकार ने Supreme court में Deadline 31 मार्च 2017 तक बढ़ाने की बात कही है.  यदि एक l Aadhaar से Mobile Number से में Active है, तो OTP तरीके का इस्तेमाल उस Number को Re-varification के अलावा संबंधित ग्राहक के अन्य नंबरों के Varify के लिए भी किया जा सकता है. करीब 50 करोड़ Mobile Number पहले ही Aadhar Database में Active हैं।

इन सभी मामलों में Re-varification के लिए OTP का इस्तेमाल किया जा सकता है। सरकार ने Telecommunications Operator’s को विकलांग, बीमार या उम्रदराज लोगों को घर पर Re-varification की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है।

उधर Mobile Company’s ने कहा है कि वे OTP आधारित Verify सेवा November Month के Last तक उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए Users को Store या Retail Agent के यहां जाने की जरूरत नहीं होगी.”

Mobile number से Aadhaar link है या नहीं verify कैसे करें

  • First aapko आधार की government Website Official website https://uidai.gov.in पर जाना हैं।
  • अब Varify/Email Mobile number option पर click करें।
Mobile-number-se-aadhar-varify
  • अब एक नया पेज खुलेगा जो आपका इमेज में देख पा रहे होंगे इसमें अपना मोबाइल नंबर डाले।
  • First में अपने आधार का 12 Digit number डालना है।
  • अब दिया गया security code Enter कर देना है।
  • और अब Get OTP Password पर click कर दे। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • OTP को डालकर Varify OTP पर क्लिक कर देना है आपका काम हो जाता है।

अब आपके आधार से मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाता है।

यदि आपका आधार से मोबाइल नंबर वेरीफाई नहीं हो पाता है तो अपने नजदीकी आधार सेंटर पर संपर्क करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “आधार से मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें Verify Mobile Number to Aadhaar?”

Leave a Comment