आज की जानकारी में हम बात करेंगे Zerodha Payment का Primary Bank Account कैसे चेंज कर सकते हैं। आपको पता होगा जरूर आने पर नई बैंक अकाउंट लिंक होता है, तो उस Primary Bank Account को चेंज कैसे करें सकते हैं। इसी के बारे में पूरी जानकारी में जानेंगे।
- Tata Play Recharge- टाटा स्काई को रिचार्ज कैसे करें?
- क्या फ्री वेब होस्टिंग लेना और इस्तेमाल करना सही है ?
- इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करें कंप्यूटर या मोबाइल में ?
- IPO में Invest कैसे करें आईपीओ मे निवेश करने का सही तरीका क्या है ?
Zerodha Primary Bank Account Change कैसे करें?
जीरोधा काईट में प्राइमरी बैंक अकाउंट को चेंज करने के लिए मोबाइल एप्प या वेब ब्राउज़र के माध्यम से कर सकते हैं ।
- सबसे पहले जिरोधा एप पर जाए और लॉगिन करें। उसके बाद Zerodha Dashboard ओपन हो जाता है जहां पर आपको सभी Smartwatch दिखाई देगा।
- अब आपको नीचे की तरफ Profile के ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद प्रोफाइल के ऑप्शन में आपको Manage Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद यह रीडायरेक्ट होकर आपके Browser में ओपन होता है जैसा कि आपको गूगल क्रोम ब्राउजर सिलेक्ट करके इस पेज को ओपन करें।
जीरोधा में प्राइमरी बैंक अकाउंट चेंज करने के लिए डेस्कटॉप मोड होना जरूरी है। क्योंकि कुछ वेबसाइट के ऑप्शन मोबाइल ब्राउज़र में सपोर्ट नही करते है। मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र में Desktop Mode दिया गया है। जिससे आपको Zerodha Console का वेब पेज डेस्कटॉप मोड में ओपन हो जाता है और यदि आपके पास कंप्यूटर लैपटॉप है तो उसमें आसानी से हो जाता है।
- इसके बाद आपको वेबसाइट के पेज में बाए साइड में मेनू ऑप्शन पर जाना है और बैंक का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आप देख सकते हैं आपका Primary Bank Account Linked हुआ दिखाई देगा तो यदि आपको बैंक अकाउंट बदलना है तो सबसे पहले Add Bank Account का ऑप्शन है उस पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने नए बैंक अकाउंट का ACCOUNT number दो बार और IFSC CODE डालकर नीचे दिए गए रिजाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद एक Proceed to e-sign का आएगा उस पर क्लिक कर देना है और उसके बाद नया पेज ओपन हो जाता है यहां पर आपको अपना Aadhaar number डालकर Send OTP पर क्लिक करना है।
ध्यान दें आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
- जिसके बाद ओटीपी कन्फर्मेशन किया जाएगा ओटीपी वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जाता है। यानी कि जीरोधा मैं नया बैंक अकाउंट लिंक हो गया है अब आप चाहे तो इसे प्राइमरी बैंक अकाउंट में बदल सकते है।प्राइमरी बैंक अकाउंट change हो जाता है।
तो इस तरह से आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके Zerodha Primary Bank Account Change कर सकते हैं यदि आपको जीरोधा प्राइमरी बैंक अकाउंट चेंज करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
आप चाहे तो दो बैंक अकाउंट भी लिंक कर सकते हैं। Zerodha Console पेज पर जाकर अपने बैंक अकाउंट डिटेल को जोड़कर और ईसाई और ओटीपी आधार वेरीफाई करके Zerodha में Bank account को आसानी से लिंक कर सकते हैं।